विश्व इतिहास प्रश्नोत्तरी सभी परीक्षाओं के लिए

विश्व इतिहास प्रश्नोत्तरी सभी परीक्षाओं के लिए

World History Quiz for All Exams – आज इस पोस्ट में आपको विश्व इतिहास सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर दिए गए है .जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, एवं IBPS की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं. आप इन्हें अच्छे से याद करे. हमारी वेबसाइट विश्व इतिहास प्रश्नोत्तरी से रिलेटिड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है.

1. सोवियत संघ का 15 स्वतंत्र गणतंत्रों में विघटन कब हुआ था?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
Answer
1991
2. अमेरिकी नौसना तथा वायु-सेना बेस-‘पर्ल हार्बर’ पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा आक्रमण किया गया था ?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैण्ड
Answer
जापान
3.न्याय के आर्थिक आयाम पर निम्नलिखित में से किनके द्वारा जोर दिया गया
(A) आदर्शवादियों द्वारा
(B) पूँजीवादियों द्वारा
(C) समाजवादियों द्वारा
(D) फासिस्टवादियों द्वारा
Answer
समाजवादियों द्वारा
4. हिटलर जर्मनी का चांसलर कब बना?
(A) 1930
(B) 1929
(C) 1936
(D) 1933
Answer
1933
5. द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ?
(A) 1940
(B) 1939
(C) 1941
(D) 1942
Answer
1939
6. वर्साय की सन्धि द्वारा किसका मान-मर्दन किया गया?
(A) आस्ट्रिया
(B) जर्मनी
(C) इग्लैण्ड
(D) फ्रांस
Answer
जर्मनी
7. निम्नलिखित में वह धर्म कौनसा है जिसका विकास प्राचीनकाल (अर्थात् ई. पू. में) में नहीं हुआ था ?
(A) शिंतो धर्म (शिंतो मत)
(B) पारसी धर्म (ज़रदुश्त धर्म)
(C) इस्लाम
(D) ताओवाद
Answer
इस्लाम
8. निम्नलिखित में से किसके अनुसार राज्य एक आवश्यक बुराई है?
(A) साम्यवादियों के अनुसार
(B) उदारवादियों के अनुसार
(C) व्यक्तिवादियों के अनुसार
(D) अराजकतावादियों के अनुसार
Answer
अराजकतावादियों के अनुसार
9. प्रथम विश्वयुद्ध छिड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) आर्कड्यूक फ्रॉसिस फर्डीनेण्ड की हत्या
(B) लेनिन को कारावास
(C) अमेरिका की विश्व पर प्रभुता की आकांक्षा
(D) लायड जार्ज का अचानक निधन
Answer
आर्कड्यूक फ्रॉसिस फर्डीनेण्ड की हत्या
10. ‘आई एम द स्टेट’ (मै ही राज्य हूँ)- यह किसने कहा था ?
(A) इंग्लैण्ड के जेम्स II ने
(B) फ्रांस के नेपोलियन I ने
(C) फ्रांस के लुई XIV ने
(D) जर्मनी के हिटलर ने
Answer
फ्रांस के लुई XIV ने
11. चीन की राष्ट्रीय पार्टी (दल) ‘कुओमितांग’ की संस्थापना की थी
(A) पु-ई-ने
(B) माओत्से तुंग ने
(C) चांग काई-शेक ने
(D) सनयात सेन ने
Answer
सनयात सेन ने
12. इंग्लैंड का पहला प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) ऑलिवर क्रामवेल
(B) बेन्जमिन डिजरैली
(C) राबर्ट वालपोल
(D) ग्लैडस्टोन
Answer
राबर्ट वालपोल
13. कोर्सिका द्वीप सम्बन्धित है
(A) मुसोलिनी से
(B) हिटलर से
(C) नेपोलियन बोनापार्ट से
(D) विंस्टन चर्चिल से
Answer
नेपोलियन बोनापार्ट से
14. अफीम-युद्ध किनके बीच लड़े गए—
(A) ब्रिटेन और चीन
(B) ब्रिटेन और भारत
(C) भारत और चीन
(D) ब्रिटेन और जापान
Answer
ब्रिटेन और चीन
15. यह घोषणा किसने की थी कि लोकतंत्र ऐसी सरकार होती है जो ‘जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए’ हो?
(A) जॉर्ज वॉशिंगटन
(B) विंसटन चर्चिल
(C) अब्राहम लिंकन
(D) थियोडोर रूसवेल्ट
Answer
अब्राहम लिंकन
16. ‘छाया मंत्रिमंडल’ की रीति कहाँ शुरू हुई थी?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) इटली
(D) फ्रांस
Answer
ग्रेट ब्रिटेन
17. ‘स्वतंत्रता, समानता एंव भाईचारा’ का नाम निम्नलिखित में से किसके साथ संम्बधित है?
(A) अमेरिका की क्रान्ति
(B) फ्रांस की क्रान्ति
(C) चीन की क्रान्ति
(D) रूस की क्रान्ति
Answer
फ्रांस की क्रान्ति
18. इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रांति ने संक्रमण के चरमोत्कर्ष को निरूपित किया :
(A) दासता से सामंतवाद की ओर
(B) सामंतवाद से पूंजीवाद की ओर
(C) पूँजीवाद से समाजवाद की ओर
(D) समाजवाद से बाजार समाजवाद की ओर
Answer
पूँजीवाद से समाजवाद की ओर
19. लगातार बसा हुआ विश्व का सबसे पुराना शहर है:
(A) जैरुसलस
(B) बगदाद
(C) इस्तान्बुल
(D) दमिश्क
Answer
दमिश्क
20. जापान की ससंद को कहते हैं
(A) डायट
(B) डायल
(C) युआन
(D) शोरा
Answer
डायट
21. नील नदी घाटी में किस सभ्यता का विकास हुआ?
(A) सुमेर की सभ्यता
(B) मिस्र की सभ्यता
(C) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(D) यूनानी सभ्यता
Answer
मिस्र की सभ्यता
22. ‘जेन्द अवस्ता’ निम्नलिखित में से किसकी पवित्र पुस्तक है ?
(A) पारसी
(B) जैन
(C) यहूदी
(D) बौद्ध
Answer
पारसी
23. चीन में 1911 के विद्रोह का क्या परिणाम हुआ?
(A) एक गणतंत्र की स्थापना
(B) सामन्तवाद
(C) प्रजातंत्र
(D) जनसाधारण को समस्याओं में वृद्धि
Answer
एक गणतंत्र की स्थापना
24. वी.आई. लेनिन का संबंध किससे है?
(A) वर्ष 1917 की रुसी क्रांति से
(B) वर्ष 1949 की चीनी क्रांति से
(C) जर्मनी क्रान्ति से
(D) वर्ष 1789 की फ्रांसीसी क्रांति से
Answer
वर्ष 1917 की रुसी क्रांति से
25. किस राजवंश के शासन काल में चीन के ग्रेट वॉल का निर्माण हुआ था?
(A) शुंग
(B) तेंग
(C) हेन
(D) चिन
Answer
चिन
26. ईसापूर्व द्वितीय शती में कागज बनाने की कला को किसने खोजा?
(A) चीनियों ने
(B) रोमनों ने
(C) गीकों ने
(D) मंगोलों ने
Answer
चीनियों ने
27. ‘माओ जी डांग’ किस देश के साम्यवादी आन्दोलन का नेता था?
(A) बर्मा
(B) मलेशिया
(C) चीन
(D) मंगोलिया
Answer
चीन
28.निम्नलिखित में से किस युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसीसियों को पूरी तरह परास्त कर दिया था?
(A) वांडिवाश की लड़ाई
(B) बक्सर की लड़ाई
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) अडयार की लड़ाई
Answer
वांडिवाश की लड़ाई
29. मार्क्स निम्नलिखित में से किस देश के थे?
(A) जर्मनी
(B) हॉलैण्ड
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन
Answer
जर्मनी
30. सन् 1945 में अणु बमों के गिराये जाने से तबाह हुए शहर ‘नागासाकी’ और ‘हिरोशिमा’ किस देश में स्थित हैं?
(A) कोरिया
(B) चीन
(C) जापान
(D) सिंगापुर
Answer
,जापान

इस पोस्ट में आपको आधुनिक विश्व का इतिहास pdf ,विश्व इतिहास के प्रश्न उत्तर ,विश्व इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न,Important world history questions ,World History Questions and Answers ,World History GK Questions and answers for Competitive Exams, world history objective questions and answers pdf, विश्व इतिहास प्रश्नोत्तरी ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top