पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण के बहुविकल्पीय प्रश्न
पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण Multiple Choice Questions– कक्षा 8 की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Class 8th Science से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है तो आज की इस पोस्ट में class 8 Science chapter 7 Multiple Choice Questions, क्लास 8 वीं पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण ऑब्जेक्टिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.
NCERT Solutions for class 8 Science chapter 7.पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण
(A) भरतपुर अभ्यारण्य की
(B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की
(C) लोकचाऊ वन्य जंतु अभ्यारण्य की
(D) ग्रेट निकोबार बायोस्फियर रिज़र्व की
उत्तर. – (A) भरतपुर अभ्यारण्य की
(A) दावानल
(B) भीषण सूखा
(C) घर-कारखानों का निर्माण
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर. – (D) (A) और (B) दोनों
(A) वृक्षारोपण
(B) वनोन्मूलन
(C) दावानल
(D) घर-कारखानों का निर्माण
उत्तर. – (B) वनोन्मूलन
(A) ऑक्सीजन
(B) Con
(C) नाइट्रोजन .
(D) हाइड्रोजन
उत्तर. – (B) CO2
(A) वन्य जंतु
(B) वृक्ष
(C) कल-कारखाने
(D) वनोन्मूलन
उत्तर. – (B) वृक्ष
(A) चंडीगढ़
(B) जयपुर
(C) पंचमढ़ी
(D) कोलकाता
उत्तर. – (C) पंचमढ़ी
(A) राष्ट्रीय उद्यान
(B) जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र
(C) वन्य जंतु अभ्यारण्य
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी
(A) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
(B) पिपरिया अभ्यारण्य
(C) बोरी अभ्यारण्य
(D) पंचमढ़ी अभ्यारण्य
उत्तर. – (B) पिपरिया अभ्यारण्य
(A) टीक
(B) साल
(C) चीड़
(D) देवदार
उत्तर. – (A) टीक
(A) नील गाय
(B) चिंकारा
(C) भालू
(D) चीतल .
उत्तर. – (C) भालू
(A) साल
(B) सागौन
(C) सिल्वर फर्न
D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी
(A) अर्जुन
(B) जंगली आम
(C) सागौन
(D) सिल्वर फर्न
उत्तर. – (B) जंगली आम
(A) काला हिरण
(B) सुनहरी बिल्ली
(C) हाथी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी
(A) नीलगिरी
(B) नंदा देवी
(C) सतपुड़ा
(D) मेघालय
उत्तर. – (C) सतपुड़ा
(A) शेर
(B) बाघ
(C) बारहसिंघा
(D) जंगली भैंसा
उत्तर. – (B) बाघ
(A) गर्मी
(B) बरसात
(C) शीत
(D) शोर
उत्तर. – (C) शीत
(A) 5 से 7 बार
(B) 8 से 10 बार
(C) 11 से 13 बार
(D) 2 से 3 बार
उत्तर. – (A) 5 से 7 बार
(A) 1 टन
(B) 1.5 टन
(C) 2 टन
(D) 2.5 टन
उत्तर. – (A) 1 टन .
(A) 26 जनवरी, 1973 में
(B) 30 जनवरी, 1973 में
(C) 1 अप्रैल, 1973 में
(D) 13 अप्रैल, 1973 में
उत्तर. – (C) 1 अप्रैल, 1973 में
पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- वनोन्मूलन का अर्थ है-वनों को समाप्त कर देना।
- वनोन्मूलन से वर्षा की कमी व बाढ़ों द्वारा विनाश दोनों संभव हैं।
- वर्षा दर में कमी आना सूखा कहलाता है।
- उर्वर भूमि का मरुस्थल में परिवर्तन मरुस्थलीकरण कहलाता है।
- जैवमंडल पृथ्वी का वह भाग है जिसमें सजीव पाए जाते हैं या जो जीवनयापन के लिए योग्य है।
- वन्यप्राणी अभ्यारण्य, राष्ट्रीय उद्यान एवं जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र ऐसे नाम हैं जो वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं परिरक्षण हेतु बने हैं।
- जैव विविधता का अर्थ है किसी विशिष्ट क्षेत्र में पाए जाने वाले सजीवों की विभिन्न किस्में।
- किसी क्षेत्र के सभी पौधे एवं जंतु क्रमशः उस क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणिजात के नाम से जाने जाते हैं।
- < विशेष क्षेत्री स्पीशीज़ किसी क्षेत्र विशेष में ही पाई जाती है।
- वन्य जीवन, वनस्पति, जंतुओं तथा उस क्षेत्र के आदिवासियों के पारंपरिक ढंग से जीवनयापन हेतु विशाल संरक्षित क्षेत्र जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र कहलाता है।
- पौधों एवं.जंतुओं की वह स्पीशीज़ जो किसी विशेष क्षेत्र में विशिष्ट रूप में पाई जाती है, उसे विशेष क्षेत्री स्पीशीज कहते हैं।
- संकटापन्न स्पीशीज़ वे स्पीशीज़ हैं जो विलुप्त होने के कगार पर हैं।
- रेड डाटा पुस्तक में संकटापन्न स्पीशीज़ का रिकॉर्ड रहता है।
- प्रवास वह परिघटना है जिसमें किसी स्पीशीज़ का अपने आवास से किसी अन्य आवास में हर वर्ष की विशेष अवधि में, विशेषकर प्रजनन हेतु चलन होता है।
- हमें वृक्ष, ऊर्जा और पानी की बचत करने के लिए कागज़ की बचत, उसका पुनः उपयोग और पुनः चक्रण करना चाहिए।
- पुनर्वनरोपण, नष्ट किए गए वनों को पुनर्स्थापित करने के लिए रोपण करना है।
इस पोस्ट में आपको कक्षा आठवीं पाठ 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण अध्याय 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण पाठ के प्रश्न उत्तर कक्षा 8 विज्ञान के प्रश्न उत्तर पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण पाठ के प्रश्न उत्तर पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर conservation of plants and animals class 8 mcq pdf conservation of plants and animals class 8 online test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.