जीव एवं समष्टियाँ NEET Questions PDF Download

जीव एवं समष्टियाँ NEET Questions PDF Download

NEET Exam के लिए जीव एवं समष्टियाँ के प्रश्न उत्तर – अब हल ही में NEET के एग्जाम होने वाले है जो विधार्थी NEET की परीक्षा तैयारी कर रहे उनके लिए आज हम Organism and PopulationsQuestion Quiz in Hindiमें लेकर आयें है। जो कि सभी NEET Exams के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी। जैसा किआप सभी जानते है। NEET Exam के लिएBiology Questionका एक अपना महत्वपूर्ण स्थान है। इन्ही सभी को देखते हुए हम आपके लिएनीट जीव एवं समष्टियाँ के महत्वपूर्ण प्रश्न,जीव एवं समष्टियाँQuestion In Hindiलेकर आयें है। इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी NEET परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

1. निम्नलिखित में से कौन सही अर्थों में परजीवी की भाँति श्रेणीबद्ध किया गया है ?
(a) गर्भाशय के भीतर विकसित होता हुआ मानव गर्भ अपना पोषण माता से प्राप्त करता है
(b) मानव के सिर पर जुएँ रहती हैं एवं उसके बालों पर अण्डे देती हैं
(c) कोयल अपने अण्डे कौवे के घोंसले में देती हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. मानव के सिर पर जुएँ रहती हैं एवं उसके बालों पर अण्डे देती हैं
2. परभक्षण से बचने के लिये जन्तुओं में स्वाभाविक योग्यता होती है, इसके लिये उदाहरण नीचे दिये गये हैं। इनमें से असत्य उदाहरण का चयन कीजिए ।
(a) पफर मीन (Puffer fish) द्वारा वायु खींचकर शरीर का आकार बढ़ाना
(b) मॉथ में अतिकृष्णता
(c) सर्पों में जहरीले दाँत
(d) गिरगिट में रंग परिवर्तन
उत्तर. सर्पों में जहरीले दाँत
3. शीत भागों के जन्तुओं की अपेक्षा गर्म भागों के जन्तुओं में बाह्यकर्णी का बड़ा आकार निम्नलिखित के कारण होता है-
(a) डेलो का नियम
(b) ग्लोगर का नियम
(c) कोप का नियम
(d) एलन का सिद्धान्त
उत्तर. एलन का सिद्धान्त
4. मानव जनसंख्या का ग्राफ होता है-
(a) J – आकार का वृद्धि वक्र
(b) Z-आकार का वृद्धि वक्र
(c) S-आकार का वृद्धि वक्र
(d) ये सभी
उत्तर. S-आकार का वृद्धि वक्र
5. पृथ्वी की सतह से सम्बन्धित कारक कहलाते हैं-
(a) एडेफिक
(b) बायोटिक
(c) तापीय
(d) टोपोग्राफिक
उत्तर. टोपोग्राफिक
6. निम्न में से आंशिक मूल परजीवी है-
(a) अमरबेल
(b) ओरोबैंकी
(c) चन्दन
(d) यूट्रीकुलेरिया
उत्तर. चन्दन
7. मानव जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है-
(a) साइकोलॉज
(b) डेमोग्राफी
(c) बायोग्राफी
(d) कैलोग्राफी
उत्तर. डेमोग्राफी
8. जब जन्म-दर मृत्यु दर के बराबर है तब यह है-
(a) प्लेट्यू अवस्था
(b) एक्सपोनेन्शियल अवस्था
(c) प्रारम्भिक वृद्धि अवस्था
(d) त्वरण अवस्था
उत्तर. प्लेट्यू अवस्था
9. अधिक लवण सान्द्रता वाली क्षारीय मृदा में उगने वाले पौधे होते हैं-
(a) मरुद्भिदी
(b) लवणोद्भिदी
(c) शैलोद्भिदी
(d) जलोद्भिदी
उत्तर. लवणोद्भिदी
10.dN\dt = rN समीकरण……..जनसंख्या वृद्धि के लिए लागू होता है।
(a) एक्सपोनेन्शियल (exponential)
(b) लॉजिस्टिक (logistic )
(c) (a) और (b) दोनों [both (a) and (b)] (d) जनसंख्या से सम्बन्धित नहीं है (not related to population )
उत्तर. एक्सपोनेन्शियल (exponential)
11. कौन – सा पौधा मैग्रूव क्षेत्र में पाया जाता है ?
(a) राइजोफोरा
(b) बबूल
(c) चीड़
(d) टेक्टोना
उत्तर. राइजोफोरा
12. वायु द्वारा स्थानान्तरित मृदा होती है-
(a) एल्युवियल
(b) ग्लेसियव
(c) कोलुवियल
(d) इयोलिन
उत्तर. इयोलिन
13. प्रेयिंग मेंटिस एक अच्छा उदाहरण है-
(a) कैमॉफ्लेग
(b) मुलेरियन मिमिक्री
(c) वार्निंग कलरेशन
(d) सामाजिक कीट
उत्तर. कैमॉफ्लेग
14. सनकिन स्टोमेटा पाये जाते हैं-
(a) मरुद्भिदों में
(b) जलोद्भिदों में
(c) समोद्भिदों में
(d) लवणोद्भिदों में
उत्तर. मरुद्भिदों में
15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मरुद्भिदी है ?
(a) कैपेरिस
(b) कमल
(c) चाइना रोज
(d) आलू
उत्तर. कैपेरिस
16. प्राणियों में शिकारियों से बचने की स्वाभाविक क्षमता होती है। गलत उदाहरण
को चुनिये-
(a) केमीलोन में रंग परिवर्तन
(b) पफर मछली में हवा खींचकर बड़ा आकार
(c) सर्पों का विष
(d) मॉस में मेलेनिन
उत्तर. सर्पों का विष
17. ओजोन परत किस प्रकार की किरणों से जैवमण्डल की रक्षा करती है ?
(a) इन्फ्रा रेड किरणों से
(b) अल्ट्रावायलेट किरणों से
(c) X-किरणों से
(d) गामा किरणों से
उत्तर. अल्ट्रावायलेट किरणों से
18. मरुद्भिद् पादपों की विशेषताएँ है-
(a) पर्णाभस्तम्भ
(b) श्वसन मूल
(c) गहरी जड़ें
(d) पत्तियाँ छोटी तथा कटी-फटी
उत्तर. पर्णाभस्तम्भ
19. स्थलोद्भिद् (समोद्भिद्) पौधों की विशेषातएँ हैं-
(a) छिपे हुए रन्ध्र
(b) पर्णाभस्तम्भ
(c) गहरी जड़ें
(d) श्वसन मूल
उत्तर. गहरी जड़ें
20. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) प्रेयरी – उपरिरोही
(b) शंकु – सदाबहार वृक्ष
(c) टुण्ड्रा – प्रेमाफ्रोस्ट
(d) सवाना – करील के वृक्ष
उत्तर. प्रेयरी – उपरिरोही
21. कीस्टोन प्रजातियाँ सुरक्षा योग्य हैं, क्योंकि-
(a) ये कठिन वातावरणीय परिस्थितियों में भी जीवित रहती हैं।
(b) ये मृदा में उपस्थित खनिजों की पहचान
(c) ये अतिशोषण के कारण दुर्लभ हो जाती हैं
(d) अन्य प्रजातियों की सहयोगी होती हैं
उत्तर. अन्य प्रजातियों की सहयोगी होती हैं
22. किसी जाति के लिये क्या सत्य नहीं है ?
(a) एक जाति के सदस्य अन्तर प्रजनन (Interbreed) कर सकते हैं
(b) एक जाति के सदस्यों में विभिन्नताएँ पायी जाती हैं।
(c) कोई भी जाति के अन्य जातियों के प्रजनन में पृथक्करण (Repro- ductively isolated) दर्शाती है
(d) एक जाति के समुदाय में जीन स्थानान्तरण (Gene flow) नहीं होता है
उत्तर. एक जाति के समुदाय में जीन स्थानान्तरण (Gene flow) नहीं होता है Download PDF

इस पोस्ट में आपको NEET Biology जीव एवं समष्टियाँ Questions in Hindi organism and population neet questions pdf organism and population neet notes organism and population neet mcq जीव और समष्टियाँ NEET Questions जीव और समष्टियाँ के प्रश्न उत्तर जीव और समष्टियाँ जीव विज्ञान NEET Practice Questions जीव और समष्टियाँ Notes जीव एवं समष्टियाँ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top