जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं पिछले साल का प्रश्न पत्र

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं पिछले साल का प्रश्न पत्र

जो उम्मीदवार Navodaya Vidyalaya Class 9th के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में Indian Navy NMR के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो Navodaya Vidyalaya Class 9th की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की JNVST Class 9 के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 9th Previous Year Question Paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े
अनुभाग-I हिन्दी

1. सुख से रहने के लिए स्वावलंबी होना जरूरी है. उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित भाग के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा?
⚪अपने पैरों पर खड़ा होना
⚪अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना
⚪अपने मुँह मियाँ मिठू बनना
⚪अपना उल्लू सीधा करना
Answer
अपने पैरों पर खड़ा होना

2. निम्नलिखित वाक्यों में से कौनसा वाक्य शुद्ध है?

⚪सीता की आँख से आँसू बहने लगा
⚪सीता की आँखों से आँसू बहने लगा
⚪सीता की आँख से आँसू बहने लगे
⚪सीता की आँखों से आँसू बहने लगे
Answer
सीता की आँखों से आँसू बहने लगे

3. कौनसा शब्द ‘सुंदर’ से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है?

⚪सौंदर्य
⚪सुंदरता
⚪सुंदरी
⚪असुंदरता
Answer
सुंदरी

4. ‘आज देशभर में ही नहीं पूरे विश्व में बापू को याद किया जाता है.’ उपर्युक्त वाक्य में ‘आज’ की व्याकरणिक कोटि (पदभेद) क्या है?

⚪संज्ञा
⚪सर्वनाम
⚪विशेषण
⚪क्रिया विशेषण
Answer
क्रिया विशेषण

5. प्रत्यक्ष में तो वह प्रशंसा करता है, परन्तु ……… में निंदा उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा?

⚪बाद
⚪पीछे
⚪अप्रत्यक्ष
⚪भविष्य
Answer
अप्रत्यक्ष

6. ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का आशय है?

⚪अक्षर और भैंस काले होना
⚪बिलकुल अनपढ़ होना
⚪कम पढ़ा-लिखा होना
⚪साक्षर होना
Answer
बिलकुल अनपढ़ होना

7. ‘अग्नि’ का पर्यायवाची नहीं है?

⚪अनिल
⚪अनल
⚪पावक
⚪आग
Answer
अनिल
एक बार राजा भोज और महाकवि माघ सैर को निकले. बातों ही बातों में शहर से बहुत दूर निकल गए. लौटने लगे तो रास्ता भूल गए. तभी उन्हें एक बुढ़िया दिखाई दी. माघ ने कहा, “माँ, हम रास्ता भूल गए हैं.” बुढ़िया बोली, “तुम कैसे राही हो, सूर्य और चन्द्रमा युगों से चल रहे हैं, वे कभी रास्ता नहीं भूले.” राजा भोज ने पूछा, “माँ, यह रास्ता कहाँ जाता है?” बुढ़िया ने उत्तर दिया, “बेटा, रास्ता कहीं नहीं जाता. लोग ही आते जाते हैं. यह बताओ कि तुम कौन हो?”
माघ ने कहा, “माँ हमें परदेशी समझ लो, बस रास्ता बता दो.”
“तुम्हें कैसे परदेशी समझ लँ ! परदेशी तो पत्र होता है या आत्मा. तुम कौन हो?”
भोज और माघ पसीना-पसीना हो गए. हाथ जोड़कर बोले, “हमें नहीं मालूम. आप हमें रास्ता बता दें तो हम घर पहुँच जाएंगे.”
बुढ़िया ने जब देखा कि दोनों का अभिमान चूर-चूर हो गया है, तो बोली-“राजा भोज और महाकवि माघ, तुम्हें अपने ज्ञान पर घमंड हो गया था. मत भूलो कि ज्ञान किसी की बपौती नहीं होता. अब यहाँ से दाईं ओर का मार्ग पकड़ लो तो सीधे राजधानी पहुँच जाओगे.”
8. किस वाक्य में बपौती’ का प्रयोग ठीक ठीक हुआ है?
⚪मैंने बपौती बैंक में जमा कर दी है
⚪यह धन मेहनत से कमाया है, बपौती में नहीं मिला
⚪तुम्हारी बपौती कहाँ तक है
⚪राम और लक्ष्मण बपौती भाई थे
Answer
यह धन मेहनत से कमाया है, बपौती में नहीं मिला

9. माघ और भोज रास्ता भूल गए, क्योंकि

⚪वे भटक गए थे
⚪वे बातें करते हुए दूर निकल आए थे
⚪माघ को भोज पर विश्वास था
⚪दोनों शहर में नए आए थे
Answer
वे बातें करते हुए दूर निकल आए थे

10. बुढ़िया ने सूर्य और चंद्रमा का उदाहरण क्यों दिया?

⚪वे कभी रास्ता नहीं भूलते
⚪दोनों के प्रकाश में रास्ता ढूँढ़ा जा सकता है
⚪भोज सूर्यवंशी राजा था
⚪सूर्य छिपने पर चंद्रमा निकलता है
Answer
वे कभी रास्ता नहीं भूलते

11. बुढ़िया प्रश्नों के उलझे-उलझे उत्तर दे रही थी, क्योंकि

⚪उसका स्वभाव ही ऐसा था
⚪उसके मन में राजा के प्रति सम्मान नहीं था
⚪वह उन्हें पहचान गई थी
⚪वह उनका घमंड दूर करना चाहती थी
Answer
वह उन्हें पहचान गई थी
अनुभाग-III गणित
12. 729 . 729 – 271 . 271/729 – 271 को सरल करने पर प्राप्त होता है?
⚪458
⚪558
⚪990
⚪1000
Answer
1000

13. समान्तर चतुर्भुज ABCD में यदि ∠ A तथा ∠ D के माप (डिग्री में) क्रमशः (3x + 10) और (2x + 30) हों, तो ∠ A का मान है?

⚪70°
⚪80°
⚪86°
⚪94°
Answer
94°

14. यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समकोण पर समद्विभाजित करते हैं, तो यह एक

⚪समान्तर चतुर्भुज है
⚪आयत है
⚪पतंग (Kite) है
⚪समचतुर्भुज है
Answer
समचतुर्भुज है

15. यदि Α, B प्राकृतिक संख्याएँ हैं तथा Α + B = 100, तो (- 1)Α + (- 1)B का मान है?

⚪1
⚪- 1
⚪2
⚪2 अथवा – 2
Answer
2 अथवा – 2

16. एक घनाभ, जिसकी आन्तरिक माप 15 सेमी 12½ सेमी.7½ सेमी है, 2.5 सेमी भुजा वाले लकड़ी के घनों से पूरी तरह भरा हुआ है. घनों की संख्या है?

⚪45
⚪60
⚪90
⚪120
Answer
90

17. एक हॉल की विमाएँ 20 मी 10 मी हैं. 0.5 मी 0.5 मी के साइज की कितनी टाइलें हॉल के फर्श को पाटने के लिए चाहिए?

⚪60
⚪120
⚪640
⚪800
Answer
800

18. यदि (X + 1) (X + 2) (X + 3) (X + 4) = (X2 + 5x + 4) · K तब K का मान है?

⚪X2 + 5x + 6
⚪X2 + 4x + 3
⚪X2 + 3x + 2
⚪X2 + 2x + 1
Answer
x2 + 5x + 6

19. किसी समबहुभुज का एक आंतरिक कोण 140° का है. बहुभुज की भुजाओं की संख्या है?

⚪5
⚪7
⚪9
⚪11
Answer
5

20. किसी त्रिभुज की भुजाओं की लम्बाइयाँ 15 सेमी, 20 सेमी तथा 25 सेमी हैं. त्रिभुज की सबसे छोटे शीर्षलम्ब (Altitude) की लम्बाई क्या है?

⚪6 सेमी
⚪12 सेमी
⚪12.5 सेमी
⚪13 सेमी
Answer
12 सेमी

21. एक समलम्ब का परिमाप 104 मीटर है तथा इसकी असमान्तर भुजाएँ क्रमशः 18 मी तथा 22 मी हैं. यदि इसके शीर्षलम्ब की ऊँचाई 16 मी है, तो समलम्ब का क्षेत्रफल है?

⚪320 मी2
⚪400 मी2
⚪512 मी2
⚪1664 मी2
Answer
512 मी2

22. लकड़ी के 12 सेमी भुजा वाले कितने घन एक बड़े लकड़ी के घन, जिसकी भुजा 3 मी 60 सेमी है, में से काटे जा सकते हैं?

⚪40
⚪500
⚪2000
⚪27000
Answer
27000

23. निम्न में से कौनसा {1 + (X + 1) (X + 2) + X} का गुणनखण्ड है?

⚪X
⚪X + 2
⚪X + 3
⚪X + 4
Answer
x + 3

24. एक पौधे की कोशिका (Cell) का आकार 0.00001275 मी है. इस आकार को मानक रूप (Standard Form) में किस प्रकार लिखा जा सकता है?

⚪1:275 . 108 मी
⚪1.275 . 10-8 मी
⚪1.275 . 10-5 मी
⚪1.275. 10-4 मी
Answer
1.275 . 10-5 मी

25. निम्नलिखित में से कौनसा 4α2 – 4α + 1 का गुणनखण्ड है?

⚪2α – 1
⚪2α + 1
⚪4α – 1
⚪4α + 1
Answer
2α – 1

26. एक रोलर का व्यास 2-5 मी तथा इसकी लम्बाई 1.4 मी है. एक परिक्रमण करने पर वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल है?

⚪5 मी2
⚪3.5 मी2
⚪7 मी2
⚪11 मी2
Answer
11 मी2

27. संख्या 385875 को किस छोटी से छोटी संख्या से गुणा किया जाए कि परिणाम एक पूर्ण घन संख्या हो?

⚪2
⚪3
⚪5
⚪6
Answer
3

28. ABCD एक चतुर्भुज है, जिसमें AB = 3 सेमी, BC = 4 सेमी, CD- 12 सेमी, ∠ B = 90° तथा DA = 13 सेमी है. इस चतुर्भुज का क्षेत्रफल है?

⚪32 सेमी2
⚪36 सेमी2
⚪39 सेमी2
⚪48 सेमी2
Answer
36 सेमी2

29. (0.3)2 + (0.42)22 बराबर है –

⚪25
⚪6.25
⚪0.625
⚪0.0625
Answer
0.0625

30. एक खेत समकोण त्रिभुज के रूप का है, जिसका कर्ण 10 मी तथा एक भुजा 8 मी है. खेत का क्षेत्रफल है?

⚪12 मी2
⚪24 मी2
⚪40 मी2
⚪80 मी2
Answer
24 मी2

31. अजय की वर्तमान आयु 20 वर्ष है तथा शीला की आयु 4 वर्ष है. कितने वर्षों पश्चात् अजय की आयु शीला की आयु की दोगुनी हो जाएगी?

⚪6 वर्ष
⚪10 वर्ष
⚪12 वर्ष
⚪16 वर्ष
Answer
12 वर्ष

32. 0.000324 का वर्गमूल है –

⚪0.018
⚪0.0018
⚪0.00018
⚪0.18
Answer
0.018
अनुभाग-IV सामान्य विज्ञान
33. विद्युत धारा का मात्रक है?
⚪ओम
⚪वोल्ट
⚪ऐम्पियर
⚪कूलॉम
Answer
ऐम्पियर

34. मृदा क्षरण संरक्षण के लिए एक किसान खेत के चारों ओर झाड़ीनुमा बाड़ रोपित करता है, क्योंकि

⚪झाड़ीनुमा बाड़ वर्षा के पानी के सीधे प्रभाव से मृदा का बचाव करती है
⚪झाड़ीनुमा बाड़ की जड़ें मृदा क्षरण को रोकती हैं
⚪झाड़ीनुमा बाड़ मृदा से खनिजों का अवशोषण करके मृदा को दृढ़ बनाती है
⚪झाड़ीनुमा बाड़ मृदा को सुखा देती है
Answer
झाड़ीनुमा बाड़ मृदा से खनिजों का अवशोषण करके मृदा को दृढ़ बनाती है

35. घरेलू परिपथ में जब सजीव तार और उदासीन तार आपस में जुड़ जाते हैं, तो

⚪लघु-पथ हो जाता है
⚪परिपथ का अवरोध बहुत कम हो जाता है
⚪परिपथ की धारा अत्यधिक बढ़ जाती है
⚪ऊपर लिखी सभी क्रियाएँ होती हैं
Answer
ऊपर लिखी सभी क्रियाएँ होती हैं

36. ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है?

⚪बहते पानी की ऊर्जा
⚪प्राकृतिक गैस
⚪सौर ऊर्जा
⚪पवन ऊर्जा
Answer
प्राकृतिक गैस

37. पौधों में नाइट्रोजनयुक्त खाद देने का परिणाम होता है?

⚪फूलों का जल्दी लगना
⚪फलों का जल्दी लगना
⚪वनस्पति का तीव्र विकास
⚪अमोनिया की विषाक्तता के कारण विकास कम होना
Answer
वनस्पति का तीव्र विकास

38. ऊर्जा का वह नवीकरणीय स्रोत जो मौसम पर आधारित नहीं है, वह है?

⚪जल-ऊर्जा
⚪भूतापीय ऊर्जा
⚪सौर ऊर्जा
⚪पवन
Answer
भूतापीय ऊर्जा

39. बल, दाब और क्षेत्रफल के बीच इनमें से कौनसा सम्बन्ध सही निरूपण करता है?

⚪दाब = बल · क्षेत्रफल
⚪दाब = क्षेत्रफल/बल
⚪बल = क्षेत्रफल दाब
⚪बल = दाब/क्षेत्रफल
Answer
बल = क्षेत्रफल दाब

40. एक व्यक्ति लेन्स को सरल सूक्ष्मदर्शी के रूप में उपयोग करके देख पाता है?

⚪एक उल्टा काल्पनिक प्रतिबिम्ब
⚪एक उल्टा वास्तविक प्रतिबिम्ब
⚪सीधा वास्तविक आवर्धित प्रतिबिम्ब
⚪सीधा काल्पनिक आवर्धित प्रतिबिम्ब
Answer
सीधा वास्तविक आवर्धित प्रतिबिम्ब

41. निम्नलिखित में से कौनसा ग्रेफाइट का गुण नहीं है?

⚪गहरा धूसर ठोस
⚪धात्विक चमक
⚪विद्युत का कुचालक
⚪सभी विलायकों में अविलेय
Answer
विद्युत का कुचालक

42. मानव तथा चमगादड़ के अग्रपाद हैं?

⚪अनुरूप अंग
⚪समजात अंग
⚪अवशेषी अंग
⚪जीवाश्म
Answer
समजात अंग

43. पानी का क्वथनांक उस पर

⚪दाब कम होने पर कम होता है
⚪दाब बढ़ने पर कम होता है
⚪दाब कम होने पर बढ़ता है
⚪दाब के परिवर्तन से नहीं बदलता
Answer
दाब कम होने पर बढ़ता है

44. कमरे के ताप पर द्रव रूप में उपस्थित होने वाली धातु

⚪सोडियम
⚪पारा
⚪चाँदी
⚪सोना
Answer
पारा

45. गेल्वेनाइजेशन में परत चढ़ाई जाती है?

⚪चाँदी की
⚪एल्युमिनियम की
⚪जिंक (जस्ते) की
⚪लेड (सीसा) की
Answer
जिंक (जस्ते) की

46. उस कथन को चुनिए जो मिश्रणों के लिए सही नहीं है?

⚪मिश्रण विषमांगी होता है
⚪मिश्रण परिवर्ती रचना का समूह होता है
⚪मिश्रण की सदा नियत रचना होती है
⚪मिश्रण के अवयवों को भौतिक विधियों द्वारा पृथक किया जा सकता है
Answer
मिश्रण की सदा नियत रचना होती है

47. कृत्रिम रेशम कहलाने वाला संश्लिष्ट रेशा है?

⚪नायलॉन
⚪रेयॉन
⚪टेरिलीन
⚪सेल्यूलोज
Answer
नायलॉन

48. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा पृथ्वी के आद्यजीव धीमी तथा सतत् प्रक्रिया द्वारा विभिन्न रूपों में परिवर्तित हए, कहलाती है?

⚪जाति उद्भव
⚪DNA प्रतिकृति
⚪विकास
⚪विभिन्नता
Answer
विकास

49. वह यौगिक जिससे किसी धातु का निष्कर्षण आर्थिक दृष्टि से सम्भव होता है, कहलाता है?

⚪धातुमल
⚪गैंग
⚪अयस्क
⚪खनिज
Answer
अयस्क

50. अपमार्जक प्रभावी होते हैं?

⚪मृदु जल में
⚪कठोर जल में
⚪नदी के जल में
⚪ऊपर दिए गए सभी जलों में
Answer
ऊपर दिए गए सभी जलों में

51. कार्बन का शुद्धतम रूप है?

⚪चारकोल
⚪ग्रेफाइट
⚪हीरा
⚪काजल
Answer
हीरा

52. पुनः संसाधित न किए जाने वाला प्लास्टिक है?

⚪बैकलाइट
⚪पोलीएस्टर
⚪टेफ्लॉन
⚪पी. वी. सी.
Answer
पी. वी. सी.

53. किसी पिण्ड को कहाँ रखा जाए कि उत्तल लेन्स द्वारा उसका वास्तविक और उल्टा प्रतिबिम्ब पिण्ड के आकार का ही प्राप्त किया जा सके?

⚪लेन्स और फोकस दूरी के बीच
⚪फोकस दूरी पर
⚪फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
⚪अनन्त पर
Answer
फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर

54. सीमेन्ट के उत्पादन में इनमें से किस कच्चे माल का उपयोग नहीं होता?

⚪चूना-पत्थर
⚪रेत
⚪जिप्सम
⚪चिकनी मिट्टी
Answer
चिकनी मिट्टी

55. आँख की रेटिना पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता

⚪वास्तविक और सीधा
⚪वास्तविक और उल्टा
⚪आभासी और सीधा
⚪आभासी और उल्टा
Answer
वास्तविक और उल्टा

56. चुम्बकों के बारे में कौनसा कथन सत्य नहीं है?

⚪प्रत्येक चुम्बक में दो ध्रुव होते हैं
⚪प्राकृतिक चुम्बकों का उपयोग कम्प्यूटरों तथा टेलीविजनों में किया जाता है
⚪सजातीय ध्रुव एक-दूसरे को प्रतिकर्षित तथा विजातीय ध्रुव एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं
⚪स्वतन्त्रतापूर्वक लटका चुम्बक स्वयं को दक्षिण से उत्तर की दिशा के अनुदिश संरेखित कर लेता है
Answer
सजातीय ध्रुव एक-दूसरे को प्रतिकर्षित तथा विजातीय ध्रुव एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं

57. निम्नलिखित में से कौनसा यौगिकों का समूह है?

⚪वायु, जल, दूध, मीथेन
⚪जैव गैस, जल, मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड
⚪ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, अमोनिया, जल
⚪जल, कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, सोडियम क्लोराइड
Answer
जल, कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, सोडियम क्लोराइड

58. तेल -दीप में उपयोग के लिए केरोसीन, गैसोलीन (पेट्रोल) की तुलना में अधिक अच्छा है क्योंकि यह

⚪सस्ता है
⚪भारी है
⚪अधिक वाष्पशील है
⚪कम वाष्पशील है
Answer
कम वाष्पशील है

59. निम्नलिखित में से कौन तत्व है?

⚪पीतल
⚪ब्रांज (कांसा)
⚪स्टील (इस्पात)
⚪टंग्स्टन
Answer
टंग्स्टन

60. यदि हम स्टील के प्रबल छड़-चुम्बक को सहजता से तीन बराबर भागों में काटें, तो हमें प्राप्त होंगे?

⚪एक उत्तर ध्रुव, एक दक्षिण ध्रुव तथा एक छड़ चुम्बक
⚪एक उत्तर ध्रुव, एक दक्षिण ध्रुव तथा एक लौह
⚪तीन सर्वसम छोटे छड़ चुम्बक
⚪दो सर्वसम छड़ चुम्बक तथा एक लौह छड़
Answer
तीन सर्वसम छोटे छड़ चुम्बक

61. वायु की अनुपस्थिति में हीरे को निरन्तर गर्म करने पर वह बदल जाता है?

⚪कार्बन डाइऑक्साइड में
⚪कार्बन मोनोक्साइड में
⚪काजल में
⚪ग्रेफाइट में
Answer
ग्रेफाइट में

62. जब जिंक धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है, तो निकलने वाली गैस होती है?

⚪ऑक्सीजन
⚪क्लोरीन
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪हाइड्रोजन
Answer
हाइड्रोजन

63. एक दर्पण सदा सीधा प्रतिबिम्ब बनाता है. वह दर्पण हो सकता है?

⚪समतल दर्पण
⚪अवतल दर्पण
⚪उत्तल दर्पण
⚪समतल या उत्तल दर्पण
Answer
समतल या उत्तल दर्पण

64. हेमेटाइट से लोहा किस विधि द्वारा प्राप्त किया जाता है?

⚪कार्बन-अपचयन
⚪एल्युमिनियम-अपचयन
⚪वैद्युत-अपचयन
⚪स्वतः अपचयन
Answer
कार्बन-अपचयन

65. निम्नलिखित में से किसका उपयोग स्थायी चुम्बक बनाने में नहीं किया जा सकता?

⚪ऐल्निको, (एल्युमिनियम, निकिल तथा कोबाल्ट का मिश्रधातु)
⚪कार्बन स्टील
⚪कोबाल्ट स्टील
⚪नर्म लोहा
Answer
नर्म लोहा

इस पोस्ट में आपको Model Papers For Class 9 JNVST Navodaya Entrance ,Jnvst 9th Class Model Paper, Jawahar Navodaya Vidyalaya 9th Class Sample Paper Navodaya Vidyalaya 9th Class Paper Navodaya Vidyalaya 9th Class Entrance Exam Paper Jnvst 9th Class की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न ,जवाहर नवोदय विद्यालय के पेपर ,नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Pdf Class 9 जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 एंट्रेंस एग्जाम मॉडल पेपर इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top