वाख के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

वाख के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Laldhyad ke vakh MCQ Question with Answer – जो विद्यार्थियों कक्षा 9 बोर्ड परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.उन सभी विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं ललद्यद के वाख से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .ये प्रश्न बोर्ड 9वीं परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है ,अगर आप परीक्षा में पूछे जानें वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं , तो नीचे आपको इस पोस्ट में ललघद के वाख प्रश्न और उत्तर Class 9 दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे.छात्र दिए गए प्रश्नों की सहायता से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते हैं.

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Chapter 10 वाख

1. ललयद किस भाषा की कवयित्री हैं ?

(A) डोगरी
(B) कश्मीरी
(C) सिंधी
(D) गढ़वाली।
उत्तर – कश्मीरी ।

2. ललयद की काव्य शैली क्या है ?

(A) वाघ
(B) वाख
(C) वाग
(D) वाक।
उत्तर – वाख।

3. ललयद का अन्य नाम कौन-सा नहीं है ?

(A) ललारिफा
(B) लल्लेश्वरी
(C) लाली
(D) लला।
उत्तर – लाली।

4. ‘रस्सी कच्चे धागे की, खींच रही मैं नाव’ में कौन-सा अलंकार है ?

(A) उपमा
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) अनुप्रास।
उत्तर – रूपक।

5. ‘रस्सी कच्चे धागे की’ से कवयित्री का क्या आशय है ?

(A) धागा कच्चा है।
(B) धागा कपास का है।
(C) साँसें ।
(D) कमज़ोर साथी।
उत्तर – साँसें ।

6. ‘नाव’ किसे कहा गया है ?

(A) संसार को
(B) घर-बार को
(C) दौलत को ।
(D) जीवन को।
उत्तर – -जीवन को।

7. कवयित्री किसके घर जाना चाहती है ?

(A) पति के
(B) परमात्मा के
(C) मायके
(D) प्रेमी के।
उत्तर – परमात्मा के।

8. ‘सम खा तभी होगा समभावी’ में ‘सम खा’ से क्या तात्पर्य है ?

(A) मन को वश में करना
(B) गम खाना
(C) सबको समान समझना
(D) मन के अनुसार चलना।
उत्तर – मन को वश में करना।

9. कवयित्री ने ‘बंद द्वार’ किसे कहा है ?

(A) मंदिर का बंद द्वार
(B) परमात्मा का नाम न लेना
(C) चेतना का संकुचित होना
(D) गुंगा होना।
उत्तर – चेतना का संकुचित होना।

10. ‘माझी को दें, क्या उतराई’ में माझी कौन है ?

(A) मल्लाह
(B) साथी
(C) पति
(D) परमात्मा।
उत्तर – परमात्मा।

11. कवयित्री ने ‘उतराई’ किसे माना है ?

(A) चंचलता को
(B) सकर्मों को
(C) क्रोध और मोह को
(D) ईर्ष्या-द्वेष को।
उत्तर – सकर्मों को।

12. ‘सुषुम-सेतु’ कौन-सा पुल है ?

(A) सुषुम्ना नाड़ी रूपी पुल
(B) सूक्ष्म भावनाओं रूपी पुल
(C) परमात्मा की भक्ति रूपी पुल
(D) सांसारिक मोह-माया रूपी पुल।
उत्तर – सुषुम्ना नाड़ी रूपी पुल।

13. कवयित्री ने परमात्मा के लिए किस शब्द का प्रयोग किया है ?

(A) राम
(B) कृष्ण
(C) शिव
(D) ब्रह्म ।
उत्तर – शिव।

14. कवयित्री ने ज्ञानी किसे माना है ?

(A) बहुत पढ़ा-लिखा
(B) आडंबर पूर्ण भक्ति करने वाला
(C) सहज भाव से अपने मन में परमात्मा को खोजने वाला
(D) योग साधना तथा तंत्र-मंत्र जपने वाला।
उत्तर – सहज भाव से अपने मन में परमात्मा को खोजने वाला।

15. ‘खा-खाकर कुछ पाएगा नहीं’ में कौन-सा अलंकार है ?

(A) उपमा ।
(B) श्लेष
(C) अनुप्रास
(D) यमक।
उत्तर – अनुप्रास।

इस पोस्ट में आपको Vaakh Question Answer Vaakh Hindi Class 9 Questions and Answers ललघद के वाख प्रश्न और उत्तर ललद्ध वाख कविता प्रश्नोत्तर वाख पाठ के प्रश्न उत्तर क्लास 9th क्षितिज चैप्टर पाठ 10 वाख नोट्स पीडीएफ वाख के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर Laldhyad ke vakh Multiple Choice Questions Laldyad Ke Vaakh MCQ ललद्यद के वाख MCQ Questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top