कोशिका संरचना एवं प्रकार्य के बहुविकल्पीय प्रश्न

कोशिका संरचना एवं प्रकार्य के बहुविकल्पीय प्रश्न

Cell: Structure and Functions Multiple Choice Questions – जो छात्र कक्षा 8 विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां कोशिका संरचना एवं प्रकार्य के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरदिए है. इन महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों की जानकारी से आप कक्षा 8 की परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है. कोशिका संरचना एवं प्रकार्य से संबंधित हमें कक्षा 8 विज्ञान के अंतर्गत पढ़ाया जाता है. जो विद्यार्थी कोशिका संरचना एवं प्रकार्य से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूंढ रहें है उसके लिए इस पोस्ट में कोशिका संरचना एवं प्रकार्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं .

NCERT Solutions for class 8 Science chapter 8. कोशिका- संरचना एवं प्रकार्य

1. सजीवों का/के मूल लक्षण है/हैं-

(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी

2. ……………….. जीव की मूल संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई होती है।

(A) कोशिका
(B) ऊतक
(C) अंग
(D) अंग तंत्र
उत्तर. – (A) कोशिका

3. ‘कोशिका’ शब्द का जनक कौन है ?

(A) रॉबर्ट हुक
(B) ल्यूवेन हक
(C) बैंजमीन
(D) न्यूटन
उत्तर. – (A) रॉबर्ट हुक

4. एक माइक्रोन एक मि०मी० के ………… भाग के बराबर होता है।

(A) दसवें
(B) सौवें
(C) हजारवें
(D) लाखवें
उत्तर. – (C) हजारवें

5. जीवित लाल रक्त कोशिका का आमाप होता है

(A) 0.5um
(B) 1 um
(C) 2 um
(D) 2.5 um
उत्तर. – (B) 1um

6. तंत्रिका कोशिका का आमाप होता है-

(A) 0.25 मी०
(B) 0.50 मी०
(C) 1 मी०
(D) 1.5 मी०
उत्तर. – (C) 1 मी०

7. शुतुरमुर्ग के अण्डे का आमाप होता है

(A) 170 mm
(B) 190 mm
(C) 210 mm
(D) 220 mm
उत्तर. – (A) 170 mm

8. सबसे छोटी कोशिका माइक्रोप्लाज्मा जीवाणु की होती है जिसका आकार होता है।

(A) 0.01
(B) 0.14
(C) 1.1
(D) 2.14
उत्तर. – (B) 0.1

9. सबसे बड़ी कोशिका का नाम है

(A) बत्तख का अंडा
(B) मुर्गी का अंडा
(C) शुतुरमुर्ग का अंडा
(D) कछुए का अंडा
उत्तर. – (C) शुतुरमुर्ग का अंडा

10. कोशिकाओं में जीवद्रव्य एक आवरण से घिरा होता है जिसे …………. कहते हैं।

(A) बाहरी आवरण
(B) प्लैज्मा झिल्ली
(C) कोशिका झिल्ली
(D) (B) व (C) दोनों
उत्तर. – (D) (B) व (C) दोनों

11. पौधों की प्लैज्मा झिल्ली के बाहर एक और परत होती है, उसे क्या कहते हैं ?

(A) बाहरी आवरण
(B) प्लैज्मा झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) उपर्युक्त तीनों उ
उत्तर. – (C) कोशिका भित्ति

12. कोशिका द्रव्य के भार का 99% भाग कितने तत्त्वों के यौगिकों से बना होता है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) सात
उत्तर. – (C) चार

13. कोशिका के केंद्रक में विद्यमान तरल पदार्थ क्या कहलाता है ?

(A) जीवद्रव्य
(B) कोशिका द्रव्य
(C) केंद्रक द्रव्य
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर. – (C) केंद्रक द्रव्य

14. केंद्रक में स्थित महीन धागों की जाली जैसी संरचना क्या कहलाती है ?

(A) जाल
(B) क्रोमेटिन
(C) केंद्रक जाल
(D) आनुवंशिक द्रव्य
उत्तर. – (B) क्रोमेटिन

15. कोशिका में केंद्रक का क्या कार्य है ?

(A) कोशिका के सभी कार्यों पर नियंत्रण करना
(B) केवल पोषण
(C) केवल श्वसन
(D) केवल कोशिका विभाजन
उत्तर. – (A) कोशिका के सभी कार्यों पर नियंत्रण करना

16. केवल पादप कोशिका में पाया जाने वाला कोशिकांग है

(A) केंद्रक
(B) लवक
(C) माइटोकांड्रिया
(D) धानी
उत्तर. – (B) लवक

17. सूक्ष्म एककोशी जीवों को गति प्रदान करने वाली संरचना का नाम है

(A) पाद
(B) पादाभ
(C) प्रक्षेप
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर. – (B) पादाभ

18. एककोशी जीव है।

(A) स्पंज
(B) सी-हॉर्स
(C) युग्लीना
(D) हाइड्रा
उत्तर. – (C) युग्लीना

19. ………………….. बहुकोशी जीव है।

(A) अमीबा
(B) स्टार फिश
(C) युग्लीना
(D) पैरामीशियम
उत्तर. – (B) स्टार फिश

कोशिका- संरचना एवं प्रकार्य से संबंधित जानकारी

1. हम अपने आसपास की सभी वस्तुओं को सजीव व निर्जीव में बाँट सकते हैं।
2. सभी सजीवों की संरचनात्मक व क्रियात्मक सूक्ष्मतम इकाई कोशिका है।
3. अधिकतर जीवों में छोटी संरचनाएँ दिखाई देती हैं, जिन्हें अंग कहते हैं।
4. सभी अंग और भी छोटे भागों से बने हैं। किसी जीव की सूक्ष्मतम जीवित रचना को कोशिका कहते हैं।
5. सर्वप्रथम कॉर्क की कोशिकाओं की खोज रॉबर्ट हुक ने 1665 ई० में की।
6. मुर्गी का अंडा एक एकल कोशिका है, इसी प्रकार अमीबा भी।
7. कोशिकाओं की विविध आकृतियाँ एवं साइज़ (आकार) परिलक्षित होते हैं।
8. विभिन्न जीवों में कोशिकाओं की संख्या भी विविध है।
9. केवल एक कोशिका से बना शरीर एककोशिक व एक से अधिक कोशिकाओं से बना शरीर बहुकोशिक कहलाता है।
10. अमीबा एककोशिक व मनुष्य बहुकोशिक जीवों के उदाहरण हैं।
11. एककोशिक जीवों में एकल कोशिका ही वे सभी मूलभूत प्रकार्य करती है जो बहुकोशिक जीवों में विशिष्ट कोशिकाओं के समूह द्वारा संपादित किए जाते हैं।
12. कोशिकाएँ सामान्य रूप से गोल, चपटी, लंबी, तर्कुरूपी व शाखान्वित आकार की हो सकती हैं।
13. सबसे छोटी कोशिका का आकार 0.1 से 0.5 माइक्रोमीटर (जीवाणु कोशिका) व सबसे बड़ी कोशिका का आकार ..170mm x 130mm (शुतुरमुर्ग का अण्डा) होता है।
14. कोशिका के तीन मुख्य भाग हैं-(i) कोशिका झिल्ली, (ii) कोशिका द्रव्य, जिसमें छोटी-छोटी संरचनाएँ पाई जाती हैं एवं – (iii) केंद्रक।
15. केंद्रक और कोशिका द्रव्य को केंद्रक झिल्ली अलग करती है।
16. कोशिका जिसमें सुसंगठित केंद्रक नहीं होता अर्थात् केंद्रक झिल्ली अनुपस्थित होती है, वह प्रोकैरियोटिक कोशिका __कहलाती है।
17. पादप कोशिका जंतु कोशिका से भिन्न है, क्योंकि इसमें कोशिका झिल्ली के बाहर कोशिका भित्ति होती है।
18. रंगीन संरचनाएँ, जिन्हें प्लैस्टिड कहते हैं, केवल पादप कोशिका में ही पाई जाती हैं। हरे प्लैस्टिड्स, जिनमें क्लोरोफिल
‘ पाया जाता है, क्लोरोप्लास्ट कहलाते हैं।
19. पादप कोशिका में एक बड़ी केंद्रीय रिक्तिका होती है, जबकि जंतु कोशिका में अनेक छोटी-छोटी रिक्तिकाएँ
होती हैं।
20. जिन कोशिकाओं में केंद्रक पदार्थ केंद्रक झिल्ली के बिना हो, उसे प्रोकैरियोटिक कोशिका व जिसमें झिल्लीयुक्त
सुसंगठित केंद्रक हो, उसे यूकैरियोटिक कोशिका कहते हैं।

इस पोस्ट में आपको कोशिका-संरचना एवं प्रकार्य अतिरिक्त प्रश्नोत्तर कोशिका-संरचना एवं प्रकार्य नोट्स Class 8 Science/ विज्ञान Chapter 8 कोशिका संरचना एवं प्रकार्य Question Answer कोशिका के प्रश्न उत्तर कोशिका संरचना एवं प्रकार्य Class 8 cell structure and function mcq Cell Structure and Function MCQ Quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top