नादान दोस्त पाठ के बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर
Nadan Dost Multiple Choice Questions with Answers PDF – नादान दोस्त के बारे में हमे कक्षा 6 स्कूल से ही पढ़ाया जाता है . आज कॉम्पीटिशन परीक्षाओं में भी नादान दोस्त पाठ के बारे अक्सर पूछा जाता है . इसलिए विद्यार्थी को नादान दोस्त से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. जो उम्मीदवार नादान दोस्त के प्रश्न ढूढ़ रहे ,उन्हें आज पोस्ट में कक्षा 6 पाठ-3 के नादान दोस्त पाठ के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Nadan Dost Objective Question Answer) के बारे में बताने जा रहे है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
NCERT Solutions Class 6 Hindi (Vasant) Chapter 1 नादान दोस्त
(A) साहिर लुधियानवी
(B) प्रेमचंद
(C) कृष्णा सोबती
(D) गुणाकर मुले
उत्तर. – प्रेमचंद
(A) अम्माजी
(B) पिताजी
(C) केशव .
(D) कुमार
उत्तर. – केशव
(A) दीवार पर
(B) छत पर
(C) घर में
(D) कार्निस पर
उत्तर. – कार्निस पर
(A) रमा
(B) माधुरी
(C) श्यामा
(D) कृष्णा
उत्तर. – श्यामा
(A) हरी-हरी घास
(B) चावल के दाने
(C) ताजी घास
(D) अनार के दाने
उत्तर. – चावल के दाने
(A) पीतल की कटोरी में
(B) स्टील की कटोरी में
(C) पत्थर की प्याली में
(D) मिट्टी की कटोरी में
उत्तर. – पत्थर की प्याली में
(A) कपड़े ठूस कर
(B) घास-फूंस से
(C) कूड़े की बाल्टी से
(D) घोंसला बनाकर
उत्तर. – कूड़े की बाल्टी से
(A) बाबूजी ने
(B) अम्माजी ने
(C) ताईजी ने
(D) चाचीजी ने
उत्तर. – अम्माजी ने
(A) मेज पर
(B) दीवार पर
(C) स्टूल पर
(D) छत पर
उत्तर. – स्टूल पर
(A) 2.
(B) 4
(C) 5
(D) 3
उत्तर. – 3
(A) श्यामा
(B) अम्माजी
(C) केशव
(D) बाबूजी.
उत्तर. – श्यामा
(A) माँ के डर से
(B) केशव के डर से
(C) अंडे न दिखाने से
(D) बाबू जी के डर से
उत्तर. – अंडे न दिखाने से
(A) माँ के भय से
(B) पिता के भय से
(C) केशव के पिटने के भय से
(D) भाई के भय से
उत्तर. – केशव के पिटने के भय से
(A) केशव की
(B) श्यामा की
(C) अम्मा की
(D) बाबूजी की
उत्तर. – श्यामा की
(A) चिड़िया ले गई
(B) बच्चे निकल गए।
(C), गिर कर टूट गए
(D) कहीं और चले गए ..
उत्तर. – गिर कर टूट गए
(A) श्यामा
(B). केशव
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर. – केशव
(A) केशव के छूने से
(B) श्यामा के छूने से
(C) अम्मा के छूने से
(D) बाबूजी के छूने से
उत्तर. – केशव के छूने से
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5
उत्तर. – 3
(A) चिड़िया के उड़ने से
(B) अंडों के टूटने से .
(C) केशव की नादानी से
(D) घोंसले के गिरने से
उत्तर. – केशव की नादानी से
(A) अम्माजी को
(B) श्यामा को
(C) केशव को
(D) बाबूजी को
उत्तर. – केशव को
इस पोस्ट में आपको नादान दोस्त प्रश्न-उत्तर Nadan Dost Question Answer पाठ 3 नादान दोस्त के प्रश्न उत्तर नादान दोस्त Class 6 MCQs Questions with Answers नादान दोस्त के प्रश्न उत्तर Nadan Dost Chapter 3 Solution with MCQ Question Answer नादान दोस्त Class 6 MCQs Class 6 Hindi chapter 3 Nadan dost से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.