कक्षा 8 सिंधु घाटी सभ्यता के बहुविकल्पीय प्रश्न

31. लेखक के अनुसार उपनिषदों में कौन-सा उत्साह दिखाई पड़ता है?

(A) सत्य की खोज का
(B) भौतिकवाद का
(C) कार्य की निष्ठा का
(D) विकास का
उत्तर- (A) सत्य की खोज का

32. उपनिषदों में कौन-सा दृष्टिकोण अपनाया गया है?

(A) उदार
(B) वैज्ञानिक
(C) तुलनात्मक
(D) आलोचनात्मक
उत्तर- (B) वैज्ञानिक

33. उपनिषदों का ज्ञान किस प्रकार का है?

(A) आत्मा का
(B) शरीर का
(C) संसार का
(D) माया का
उत्तर- (A) आत्मा का

34. उपनिषदों में आत्मा और परमात्मा के बारे में क्या कहा गया है?

(A) दोनों अलग-अलग हैं |
(B) दोनों मूलतः एक हैं
(C) दोनों परस्पर विरोधी हैं
(D) दोनों श्रेष्ठ हैं
उत्तर- (B) दोनों मूलतः एक हैं

35. उपनिषदों में वस्तु जगत (संसार) को क्या कहा गया?

(A) शाश्वत
(B) . सनातन
(C) मिथ्या
(D) शांतिप्रिय
उत्तर- (C) मिथ्या

36. उपनिषदों में किसका विरोध किया गया है?

(A) ईश्वर का
(B) सत्य
(C) आत्मा का
(D) जादू-टोनों का
उत्तर- (D) जादू-टोनों का

37. उपनिषदों की प्रमुख प्रार्थना में किसकी कामना की गई है?

(A) धन लाभ की
(B) मृत्यु से अमरता की ओर ले जाने की
(C) स्वास्थ्य-प्राप्ति की
(D) शिक्षा-प्राप्ति की
उत्तर- (B) मृत्यु से अमरता की ओर ले जाने की

38. किस ग्रंथ में कहा गया है-“हे यात्री, इसलिए चलते रहो, चलते रहो”

(A) ऐतरेय ब्राह्मण
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) रामायण
उत्तर- (A) ऐतरेय ब्राह्मण

39. उपनिषद् साहित्य में व्यक्तिगत जीवन के विकास के लिए किस बात पर बल दिया गया है?

(A) परिश्रम करने पर
(B) तपस्या पर
(C) योग साधना पर
आत्म-संयम पर
उत्तर- (D) आत्म-संयम पर

40. भारतीय आर्य किसमें विश्वास रखते थे?

(A) अद्वैतवाद में
(B) व्यक्तिवाद में
(C) समाजवाद में
(D) मूर्ति-पूजा में
उत्तर- (B) व्यक्तिवाद में

41. भारतीय आर्यों के व्यक्तिवाद का क्या परिणाम हुआ?

(A) उदार होना
(B) संकीर्ण होना
(C) आत्मकेंद्रित होना
(D) राष्ट्रवादी होना
उत्तर- (C) आत्मकेंद्रित होना

42. भारतीय जाति-व्यवस्था का समाज पर क्या प्रभाव पड़ा?

(A) समाज की एकता कमज़ोर हो गई
(B) सहयोग की भावना बढ़ गई
(C) धन में वृद्धि हुई .
(D) राष्ट्रीय चेतना समाप्त हो गई
उत्तर- (A) समाज की एकता कमज़ोर हो गई

43. कौटिल्य किसका नाम था?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य का
(B) सम्राट अशोक का
(C) चाणक्य का
(D) सिकंदर का
उत्तर- (C) चाणक्य का

44. कौटिल्य की प्रमुख रचना का क्या नाम था?

(A) उपनिषद्
(B) महाभारत
(C) रामायण
(D) अर्थशास्त्र
उत्तर- (D) अर्थशास्त्र

45. ‘रामायण’ में किसके जीवन का उल्लेख हुआ है?

(A) श्रीकृष्ण के
(B) श्रीराम के
(C) सम्राट अशोक के
(D) अर्जुन के
उत्तर- (B) श्रीराम के

46. पुराकथाओं में मुख्यतः कौन-सा भाव व्यक्त हुआ है?

(A) वीरता का
(B) समझौते का
(C) उदारता का
(D) व्यक्तिवाद का
उत्तर- (A) वीरता का

47. प्राचीन इतिहास का प्रमुख ग्रंथ कौन-सा है?

(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) ऋग्वेद
(D) राजतरंगिनी
उत्तर- (D) राजतरंगिनी

48. भारत का प्राचीनतम नाम क्या है?

(A) भरत
(B) हिंदुस्तान
(C) आर्यावर्त
(D). भारत
उत्तर- (C) आर्यावर्त्त

49. ‘भगवद्गीता’ किस ग्रंथ का अंश है?

(A) सामवेद का
(B) महाभारत का
(C) रामायण का
(D) उपनिषद् का
उत्तर- (B) महाभारत का

50. ‘भगवद्गीता’ में कुल कितने श्लोक हैं?

(A) 300
(B) 500
(C) 600
(D) 700
उत्तर- (D) 700

51. ‘भगवद्गीता’ में कौन किसको ज्ञान देता है?

(A) श्रीकृष्ण अर्जुन को
(B) श्रीराम लक्ष्मण को
(C) श्रीकृष्ण भीष्म को
(D) युदिष्ठिर धृतराष्ट्र को
उत्तर- (A) श्रीकृष्ण अर्जुन को

52. भगवद्गीता’ में आत्मा को क्या बताया गया है?

(A) सूक्ष्म
(B) अमर
(C) दूषित
(D) उदार
उत्तर- (B) अमर

53. पाणिनी किस भाषा के विद्वान थे?

(A) हिंदी के
(B)अग्रेज़ी के
(C) संस्कृत के
(D) पालि -प्राकृतके
उत्तर- (C) संस्कृत के

54. औषध-विज्ञान के जनक किसे माना गया है?

(A) चरक
(B) व्यास मुनि
(C) सुश्रुत
(D) धन्वंतरि
उत्तर- (D) धन्वंतरि

55. जैन धर्म के प्रवर्तक कौन थे?

(A) भगवान् महावीर
(B) भगवान् महात्मा बुद्ध
(C) सम्राट अशोक
(D) महात्मा कबीर
उत्तर- (A) भगवान् महावीर

56. बौद्ध धर्म के संस्थापक का क्या नाम है?

(A) तुलसीदास
(B) महात्मा बुद्ध
(C) सम्राट अशोक
(D) गुरु रविदास
उत्तर- (B) महात्मा बुद्ध

57. चंद्रगुप्त मौर्य कहाँ का रहने वाला था?

(A) पंजाब का
(B) तक्षशिला का
(C) मगध का
(D) उत्तर प्रदेश का
उत्तर- (C) मगध का

58. सम्राट अशोक राजगद्दी पर कब बैठा था?

(A) 295 ई०पू०
(B) 290 ई०पू०
(C) 280 ई०पू०
(D) 273 ई०पू०.
उत्तर- (D) 273 ई०पू० .

इस पोस्ट में आपको सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रश्न उत्तर सिंधु घाटी सभ्यता बहुविकल्पीय प्रश्न PDF सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी Class 8 एनसीईआरटी कक्षा 8 हिंदी – भारत की खोज अध्याय 3 सिंधु घाटी सभ्यता महत्वपूर्ण प्रश्न Bharat Ki Khoj Class 8 Sindhu Ghati Sabhyata Question And Answers Sindhu Ghati Sbhyata Ch-3 Practice Exercise भारत की खोज पाठ 3 सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्न उत्तर Class 8 Hindi Chapter Sindhu Ghati Ki Sabhyata से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top