कक्षा 12 शीतयुद्ध का दौर के प्रश्न उत्तर
कक्षा 12 राजनीति विज्ञान पाठ 1 शीतयुद्ध का दौर के प्रश्न उत्तर | Class 12 Cold War Era Questions and Answers – जो छात्र Class 12 Political Science विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां शीतयुद्ध का दौर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरदिए है. इन महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों की जानकारी से आप कक्षा 12 की परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है. शीतयुद्ध का दौर से संबंधित हमें Class 12 Political Science के अंतर्गत पढ़ाया जाता है. जो विद्यार्थी शीतयुद्ध का दौर से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूंढ रहें है उसके लिए इस पोस्ट में शीतयुद्ध का दौर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नऔर उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं .
शीतयुद्ध का दौर अति लघु उत्तरीय प्रश्न
अथवा
उत्तरी अटलांटिक संधि संघ को पश्चिमी गठबन्धन भी क्यों कहा गया है?
उत्तर- उत्तरी अटलांटिक संधि संघ को पश्चिमी गठबन्धन इसलिए कहते हैं, क्योंकि इसमें यूरोप के अधिकांश पश्चिमी देश शामिल
शीतयुद्ध का दौर के बहुविकल्पीय प्रश्न
(B) अमेरिका गुट-सोवियत गुट से
(C) फ्रांस-ब्रिटेन से
(D) जर्मनी-इटली से।
उत्तर- (B) अमेरिका गुट-सोवियत गुट से।
(B) सीटो
(C) सैन्टो
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर- (D) उपरोक्त सभी।
(B) इसका निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध के तुरंत पश्चात् किया गया
(C) लोगों द्वारा इसे 9 नवम्बर, 1989 को तोड़ दिया गया
(D) यह जर्मनी के दोनों भागों के समीकरण का प्रतीक था।
उत्तर- (B) इसका निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध के तुरंत पश्चात् किया गया।
(B) पश्चिमी बाजारों तक पहुंचा देना
(C) पश्चिमी देशों द्वारा दी गई तकनीक की कीमत में कमी करना
(D) अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक संस्थानों में विकसित देशों को प्रभावशाली भूमिका देना
उत्तर- (D) अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक संस्थानों में विकसित देशों को प्रभावशाली भूमिका देना।
इस पोस्ट में आपको शीत युद्ध का दौर Important Questions the cold war era class 12 extra questions answers Class 12 cold war era questions and answers pdf download Class 12 cold war era questions and answers mcq the cold war era class 12 notes pdf शीतयुद्ध का दौर प्रश्न उत्तर PDF शीत युद्ध का दौर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर कक्षा 12 राजनीति विज्ञान कक्षा 12 के प्रश्न उत्तर पाठ 1 शीत युद्ध का दौर नोट्स PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे