कंप्यूटर GK क्वेश्चन आंसर इन हिंदी

51. बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है ?

⚪ पोर्ट्रेट
⚪पेज सेटअप
⚪ लैंडस्केप
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
पोर्ट्रेट

52. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है ?

⚪यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
⚪केवल माउस स्मृति में
⚪हार्ड डिस्क पर
⚪उक्त में कोई नहीं

Answer
यादृच्छिक अभिगम स्मृति में

53. रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है ?

⚪डाटाबेस
⚪करैक्टर
⚪ रिकॉर्ड
⚪फील्ड

Answer
डाटाबेस

54. सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?

⚪TXT
⚪DOC
⚪FIL
⚪WRD

Answer
DOC

55. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?

⚪मिक्स चार्ट
⚪चार्ट
⚪फ्लोचार्ट
⚪हल चार्ट

Answer
फ्लोचार्ट

56. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?

⚪लो लेवल लैंग्वेज
⚪हाई लेवल लैंग्वेज
⚪एसेंबिल लैंग्वेज
⚪मशीन लैंग्वेज

Answer
हाई लेवल लैंग्वेज

57. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?

⚪मेमोरी
⚪इनपुट डिवाइस
⚪आउटपुट डिवाइस
⚪ माइक्रो प्रोसैसर

Answer
माइक्रो प्रोसैसर

58. एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है ?

⚪नेम बॉक्स
⚪रो हेडिंग्स
⚪फार्मूला बार
⚪टास्कपेन

Answer
फार्मूला बार

59. विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?

⚪विप्रो द्वारा
⚪ एप्पल कापंरिशन द्वारा
⚪ IBM द्वारा
⚪ ये सभी

Answer
IBM द्वारा

60. किसी डाटाबेस के डाटा फाइलों की सूची को क्या कहा जाता है ?

⚪ डाटा डायरी
⚪डाटा डिस्क
⚪ डाटा डिक्शनरी
⚪डाटा कोष

Answer
डाटा डिक्शनरी

61. MS Office 2000 को किस कंपनी ने बनाया ?

⚪कोरल
⚪लोटस
⚪माइक्रोसॉफ्ट
⚪नॉवेल

Answer
माइक्रोसॉफ्ट

62. स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं ?

⚪रुट डिरेक्टरी
⚪प्लैटफॉर्म
⚪ डिवाइस ड्राइवर
⚪मेन डिरेक्टरी

Answer
रुट डिरेक्टरी

63. Twitter के सबसे अधिक यूजर किस देश में है ?

⚪ जापान
⚪अमेरिका
⚪टर्की
⚪आस्ट्रेलिया

Answer
टर्की

64. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे ?

⚪वैक्यूम ट्यूब
⚪ट्रांजिस्टर
⚪ सिलिकॉन चिप
⚪मैग्नेटिक कोर

Answer
वैक्यूम ट्यूब

65. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?

⚪आंध्र प्रदेश
⚪सिक्किम
⚪असम
⚪झारखण्ड

Answer
सिक्किम

66. कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?

⚪सॉफ्टवेयर पैकेज
⚪सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
⚪सॉफ्टवेयर सिस्टम
⚪ सॉफ्टवेयर भाषा

Answer
सॉफ्टवेयर पैकेज

67. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में किसके संबंध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते हैं ?

⚪वर्कबुक
⚪फार्मूला
⚪सेल
⚪कॉलम

Answer
वर्कबुक

68. टेक्स्ट आधारित डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?

⚪सूट्स
⚪वर्ड प्रोसेसर
⚪स्प्रेडशीट
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
वर्ड प्रोसेसर

69. कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है ?

⚪हार्डवेयर का
⚪सॉफ्टवेयर का
⚪दोनों का
⚪ किसी का नहीं

Answer
सॉफ्टवेयर का

70. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?

⚪सॉफ्टवेयर
⚪हार्डवेय
⚪की-बोर्ड
⚪ मॉनिटर

Answer
हार्डवेय

71. कम्प्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं ?

⚪स्टोरेज
⚪मेमोरी
⚪आउटपुट
⚪इनपुट

Answer
मेमोरी

72. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?

⚪यूथ प्रोग्राम
⚪फर्म प्रोग्राम
⚪स्त्रोत प्रोग्राम
⚪लूप प्रोग्राम

Answer
स्त्रोत प्रोग्राम

73. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ?

⚪ एक विशेष सीडी
⚪एक सॉफ्टवेयर
⚪एक प्रकार का सर्किट
⚪एक कंप्यूटर गेम

Answer
एक प्रकार का सर्किट

74. विंडोज 98 का विकास कब हुआ ?

⚪2000
⚪ 2003
⚪ 1998
⚪1999

Answer
1998

75. ‘Org’ का संबन्ध किस क्षेत्र से है ?

⚪ गैर-व्यावसायिक
⚪शिक्षा
⚪संगठन
⚪ व्यावसायिक

Answer
संगठन

76. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?

⚪मैग्नेटिक डिस्क
⚪मेमोरी डिस्क
⚪डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
⚪ये सभी

Answer
डिजिटल वर्साटाइल डिस्क

77. जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है उसे क्या कहा जाता है ?

⚪बस
⚪रोाडवे
⚪गेटवे
⚪ पाथवे

Answer
गेटवे

78. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?

⚪हेक्साडेसिमल
⚪ओक्टल
⚪बाइनरी
⚪दशमलव

Answer
बाइनरी

79. सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?

⚪DOC
⚪WRD
⚪ FIL
⚪TXT

Answer
DOC

80. कंप्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है ?

⚪इनपुट
⚪प्रोसेस
⚪आउटपुट
⚪ये सभी

Answer
प्रोसेस

81. ‘सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं ?

⚪इंटरनेट को
⚪ई-मेल को
⚪फोन को
⚪पेजर को

Answer
इंटरनेट को

82. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?

⚪ पॉल एलन
⚪बिल गेटस
⚪(A) और (B)
⚪ इनमें से कोई नहीं

Answer
(A) और (B)

83. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?

⚪ C++
⚪ COBOL
⚪ PASCAL
⚪ FORTRAN

Answer
COBOL

84. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है ?

⚪फाइल
⚪स्पैशल
⚪एडिट
⚪टूल्स

Answer
एडिट

85. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश कौन-सा है ?

⚪चीन
⚪रूस
⚪संयुक्त राज्य अमेरिका
⚪न्यूजीलैंड

Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका

86. माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

⚪विन्डोज- 7
⚪विन्डोज कम्पनी
⚪विस्टा
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
विन्डोज- 7

इस पोस्ट में आपको Computer Gk 2017 Computer Gyan In Hindi कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल कंप्यूटर सवाल और जवाब Computer Mock Test Online Online Computer Test Paper Computer Online Test With Answer Dca Online Test In Hindi Online Computer Test For Basic Of Computer Computer Quiz In Hindi 22 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ऑनलाइन टेस्ट में दिया गया है. इस टेस्ट में जो प्रश्न है वह पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं .इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top