कंप्यूटर के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Pdf
100+ Important Questions and Answers PDF – ऐसे छात्र जो कंप्यूटर विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां कंप्यूटर के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। कंप्यूटर के प्रश्न-उत्तर किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक हो सकते है .जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर हें .उन्हें हमारी वेबसाइट पर कंप्यूटर के सभी Chapter Wise प्रश्न उत्तर दिए गए है. ताकि छात्र आसानी से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सके .नीचे आपको कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .
100 Computer Questions and Answers PDF
निम्नलिखित में कौन-सा डाटा हायरारकी का आरोही क्रम है?
 बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइलडाटाबेस
कंप्यूटर किस क्रम में प्रोग्राम को निष्पादित करता है:
 फैच, डिकोड, एग्जीक्यूट
‘PROM’ का प्रोग्राम किए जाने के बाद हम सूचना को केवल क्या कर सकते है
 पढ़ सकते हैं
इंटरनेट टेक्नोलॉजी में प्रयुक्त शब्द ‘यू आर एल’ का क्या अभिप्राय है?
 यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
कम्प्यूटर के एक भाग से दूसरे भाग में सिग्नल भेजने वाले इलेक्ट्रॉनिक पथ को क्या कहते हैं?
 बस
भारत का प्रथम हाई-स्पीड ग्रामीण ब्रॉडबैंड नेटवर्क किस राज्य के जिले में शुरू किया गया?
 केरल
ICMP का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
 एरर रिपोर्टिंग
निम्नलिखित में से किस मेमोरी को प्रति सेकंड कई मदों को नवीनीकृत करना चाहिए?
 Daynamic RAM
निम्नलिखित में से विषम क्या है?
 SNMP
ROM के सभी रूपों को और क्या कहते हैं?
 फर्मवेयर
सरलतम सीपीयू-अनुसूची कलन विधि क्या है?
 एफ.सी.एफ.एस. अनुसूची कलन विधि
इंटरनेट में किस टाइप के स्विचन का प्रयोग किया जाता है?
 पैकेट
नियत माप के ब्लॉकों में फिजिकल मेमोरी को भंग करने को क्या कहते हैं?
 फ्रेम्स
ऑपरेटिंग सिस्टम में राउंड रॉबिन शेड्यूलिंग से क्या तात्पर्य है ?
 एक प्रकार की शैड्यूलिंग
तार्किक अनुक्रम में डाटा को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
 सॉर्टिंग
डीएचसीपी (DHCP) का प्रयोग मुख्यतः किसके लिए किया जाता है?
 उपकरण में स्वतः आई.पी. एड्रेस उपलब्ध कराने के लिए
निम्नलिखित में से कौन-सी कम्प्यूटर की मेमोरी अवाष्पशील होती है?
 रौम (आर.ओ.एम.)
वर्तमान कम्प्यूटिंग में, समस्त विश्व में कौन-सा कोड प्रयोग किया जाता है और स्वीकार्य है?
 ए.एस.सी.आई.आई.
निम्नलिखित में कौन ऑपरेटिंग तंत्र नहीं है?
 ओपेरा
कम्प्यूटर सिस्टम में, अधिक पूर्ण स्कीमों के अभाव में मदों को संरक्षित करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
 पासवर्ड
संचार उपग्रहों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
 संचार संकेतों को प्राप्त करने एवं पुनः निर्दिष्ट करने के लिए
उत्तर. माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
निम्न में से किसका प्रयोग बहुत अधिक गति वाले सचिंग एप्लीकेसन के लिए किया जाता है?
 कंटेंट-अड्रेसबल मेमोरी
निम्न में से कौन सी कमांड को कंप्यूटर में थ्री-फिंगर सलूट के रूप में जाना जाता है ?
 Ctrl + Alt + Delete
किसी विशेष समय में डाटाबेस में डाटा को क्या कहते हैं?
 एक्सटेंशन
कंप्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है जब
 पाइपलाईन रीड/राईट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिए बदल देती है।
कितने बिट्स एक बाइट के बराबर होता है?
 8
………… एक ऐसा कम्प्यूटर उपकरण या राउटर है जो न्यस्त एवं अन्यस्त सिस्टम के बीच होता है।
 फायर वाल
कंप्यूटर के मस्तिष्क को क्या कहा जाता है?
 सीपीयू
प्रोसेसर में एक कंट्रोल यूनिट और एक शामिल होता है।
 अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों के लिए किसे परिपथ के रूप में प्रयोग किया जाता था?
 वैक्यूम ट्यूब
कंप्यूटर भाषा “LOGO” लिए कर्सर को क्या नाम दिया गया है ?
 टर्टल
निम्न में से कौन सा कंप्यूटर वायरस का एक वैध फेज है?
 केवल डोर्मेट, प्रोपेगेशन, ट्रिगरिंग, एक्सक्यूटिंग
आ.टी में, का अर्थ है कि डाटाबेस में उपलब्ध डाटा सही और संगत पूर्ण है।
 डाटा इन्टेग्रीटी
व्यावसायिक रूप से प्रयोग किया जाने वाला पहला कम्प्यूटर कौन सा था
 युनिवैक (UNIVAC)
गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं ?
 कैच
निम्नलिखित में से कौन सी बाहरी स्टोरेज डिवाइस (बाह्य भण्डारण यन्त्र) नहीं है ?
 रैम
सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली में कर्नल भंग को क्या कहते हैं?
 क्रैश
दो पक्षों के बीच सम्प्रेषण करने का एक ऐसा समझौता है जो यह बताता है कि संप्रेषण कैसे किया जाए।
 प्रोटोकॉल
इलेक्ट्रॉनिक्स में IC’ का पूर्ण रूप क्या है ?
 इंटीग्रेटेड सर्किट
कम्प्यूटर प्रोसेसिंग में, पूल से प्रक्रमों को चुनता है और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए मेमोरी में लोड करता है?
 जॉब शेड्यूलर
यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए क्या उपयुक्त है।
 मल्टी यूजर
सूचना प्रौद्योगिकी नेटवर्किंग में निम्नलिखित युक्तियों में से कौन-सी युक्ति का प्रयोग भौतिक परत (फिजिकल लेयर) में होता है?
 रिपीटर
सूचना प्रौद्योगिकी में एसोसिएटिव मेमोरी को क्या कहते हैं ?
 कंटेंट एड्रेसेबल मेमोरी
निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर रिसोर्सेज को मैनेज करता है?
 प्रोग्राम
निम्नलिखित में कौन-सी कंप्यूटर की अस्थायी मेमोरी है?
 रैम
निम्नलिखित में से प्रारंभ में किसे लॉन्गहॉर्न नामक कोड नाम दिया गया था?
 विंडोज विस्टा
जीबी के बराबर कितने केबी होते हैं?
 1024 x 1024
एक औपचारिक भाषा, जिसकी जानकारी या ज्ञान को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और जिसे अक्सर कंप्यूटर प्रणाली के डिजाइन में इस्तेमाल किया जाता है, वह है?
 मॉडलिंग लैंग्वेज
दशमलव संख्या 106 को द्विपदी में परिवर्तित करें।
 1101000
     
कंप्यूटर विज्ञान में एएसपी का विस्तारित रूप क्या है?
 आवेदन सेवा प्रदाता
जानकारी के लिए खोज और प्राप्त जानकारी की कंप्यूटिंग करने की सुविधा देता है।
 क्वेरी लैंग्वेज
कौन-सी मेमोरी स्थायी और स्थिर दोनों होती हैं ?
 ROM
भूलों और बर्गों को ठीक करने में प्रोग्रामर की सहायता के लिए बनाए गए सिस्टम को क्या कहते हैं?
 डिबगर
ऑपरेटिंग सिस्टम में किस तालिका में सभी खुली फाइलों की सूचना रहती है?
 ओपन-फाइल टेबल
किस टाइप का कार्य (function) विश्लेषणात्मक इंजन निष्पादन करता है?
 गणितीय कार्य
क्या ऐसा प्रोग्राम है जो वेब पेजों का निवर्चन एवं प्रदर्शन करता है?
 ब्राउजर
डॉट मैट्रिक्स किसका उदाहरण है?
 प्रिंटर
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
 1 जीबी – 10240 एमबी
निम्नलिखित में से कौन सा एक वर्ड प्रोसेसर नहीं है?
 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
निम्नलिखित में से किसे कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति भी कहा जाता है ?
 आर.ऐ.एम.
बिट को के नाम से भी जाना जाता है।
 द्वविआधारी अंक
पट्टी वर्डपैड/नोटपैड में ऊपर की ओर होती है।
 टाइटल
निम्नलिखित में से कौन एक बूलियन बीजगणित नियम का मूलभूत तर्कसंगत संकारक नहीं है?
 नैन्ड
कोई भी डाटा या निर्देश जो कि कम्प्यूटर की मेमोरी में डाले जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं।
 इनपुट
निम्नलिखित में से कौन सा एक संगणक या कम्प्यूटर का मुख्य निकाय है?
 मदरबोर्ड
उत्तर. एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
निम्नलिखित में से किसमें डाटा स्ट्रक्चर एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं?
 प्रोग्राम डिजाइन
कम्प्यूटर शब्दावली में ‘एमएएन’ का असंक्षिप्त रूप क्या है?
 मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
निम्नलिखित में से कौन सा/से कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले संग्रहण उपकरण है/हैं?
 सभी विकल्प सही हैं।
कम्प्यूटर तथा कम्प्यूटर नेटवर्क आपस में संचार करने के लिए का प्रयोग करके सूचना का आदान-प्रदान करते हैं।
 ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल
एक तरीका है जिसे अपने ब्राउजर में सेव करने पर अपनी मनपसंद वेबसाइट तक तुरंत पहुँचा जा सकता है।
 बुकमार्क
कंट्रोल यूनिट को कम्प्यूटर का कहा जाता है।
 स्नायु केन्द्र अथवा मस्तिष्क
एक कम्प्यूटर में सभी अंकगणितीय तथा तार्किक परिचालन द्वारा किया जाता है।
 एएलयू
कम्प्यूटर शब्दावली में ‘एचटीएमएल’ का असंक्षिप्त रूप क्या है?
 हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
सर्वर वे कम्प्यूटर हैं जो संसाधन उपलब्ध कराते हैं जोकि से जुड़े होते हैं।
 नेटवर्क
निम्नलिखित में से कौन सी एक बाइनरी संख्या है?
 100101
निम्नलिखित में से किसका प्रयोग ऑप्टिकल फाइबर में डाटा भेजने के लिए किया जाता है?
 प्रकाश
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, कैरेक्टर फॉर्मेटिंग के अंतर्गत का उपयोग किसी विशिष्ट पाठ्य को अंडरलाइन करने के लिए किया जाता है।
 अंडरलाइन
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, फॉन्ट, फॉन्ट शैली, आकार, फॉन्ट का रंग आदि का विकल्प होते हैं।
 कैरेक्टर फॉर्मेटिंग
मल्टीकास्टिंग क्या होता है।
 स्टेशनों के ग्रुप को फ्रेम भेजना
आम तौर पर उपयोग की जाने वाली फ्लॉपी डिस्क का संचयन क्षमता क्या होती है?
 1.44 MB
निम्नलिखित में से कौन एक रोशनी संवेदनशील यंत्र है जो कि छवि को उसके डिजिटल रूप में बदल देता है ?
 स्कैनर
कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
 चार्ल्स बैबेज
राउटर किस लेयर में प्रयुक्त की जाती है?
 नेटवर्क लेयर
निम्नलिखित में से किस भाषा का प्रयोग कंप्यूटर द्वारा डाटा संसाधित करने के लिए किया जाता है
 द्विआधारी
किस संलेख का उपयोग ई-मेल भेजने के लिए किया जाता है।
 SMTP
कंप्यूटर वाइरस क्या होता है
 एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम
निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?
 एच. सी. एल. इन्फोसिस्टम्स
कंप्यूटर के लिए ‘आईसी चिप’ आमतौर पर किसके बनाए जाते हैं :
 सिलिकॉन के
नैनो टेक्नॉलोजी कितने विमाओ वाले पदार्थों से सम्बन्धित है, जिनकी हैं
 10-9 मी तक
एक इन्टेलिजेंट टर्मिनल की क्या विशेषता होती है?
 इसमें माइक्रोप्रोसेसर होता है, किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता
कंप्यूटर के प्रॉसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमें मापा जाता है ?
 एम.आई.पी.एस.
उत्तर. उच्चस्तरीय भाषा है।
NIS का पूर्ण रूप क्या है ?
 नेशनल इन्फॉर्मेशन सेक्टर
माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम ‘विंडोज 7’ में भारतीय भाषाओं के कितने फांट हैं?
 49
” के टी.वी. या कंप्यूटर मॉनिटर में 14″ की विमा होती है :
 स्क्रीन के विकर्ण की
कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
 चार्ल्स बेबेज
उत्तर. वेब प्रयोक्ताओं को गोपनीय जानकारी प्रकट करने के लिए फुसलाने वाली एक दुर्भावपूर्ण तकनीक
भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था?
 भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता
 Download PDFइस पोस्ट में आपको computer questions with answers कंप्यूटर जीके के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर कंप्यूटर के टॉप 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 100 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर पीडीएफ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर प्रश्न Computer GK Questions In Hindi 2023 100 Computer Questions and Answers in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.