एग्रीकल्चर क्या है सब्जेक्ट विभाग कोर्स नौकरी

एग्रीकल्चर क्या है सब्जेक्ट विभाग कोर्स नौकरी

जब हम 12वीं पास करते हैं तो उसके बाद हमारे दिमाग में बहुत से सवाल उठते हैं कि आगे हम अपने करियर के लिए क्या करें तो इसके लिए हम बहुत से लोगों से जानकारी लेते हैं कि आगे मैं क्या करूं लेकिन कई लोग आपको बैंकिंग अध्यापक डॉक्टर आदि के बारे में पढ़ाई करने की सलाह देते हैं लेकिन आप जरूरी नहीं है कि इन सभी के बारे में पढ़ाई करें इसके अलावा और भी विकल्प होता है यदि आपने 12वीं अच्छे अंको से पास की है और यदि आपकी रुचि कृषि से संबंधित ज्यादा है तो अब कृषि क्षेत्र में भी अपना अच्छा कैरियर बना सकते हैं

क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत में सबसे ज्यादा कृषि की जाती है भारत की लगभग 64% आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी लोग ऐसे ही करते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कृषि करने की ज्यादा जानकारी नहीं होती है और दिन प्रतिदिन भारत में कृषि क्षेत्र में बहुत वृद्धि होती जा रही है इसलिए अगर आप किसी क्षेत्र में अपना अच्छा कैरियर बनाते हैं तो भविष्य में आप कृषि के उत्पादों की अच्छी मार्केटिंग कर के पैसा कमा सकते हैं.

इस पोस्ट में आपको एग्रीकल्चर के विषय, एग्रीकल्चर क्या है, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर कोर्स, एग्रीकल्चर के सब्जेक्ट, एग्रीकल्चर नौकरी, एग्रीकल्चर विभाग, एग्रीकल्चर इन इंडिया के बारे में बताया जायेगा .

ITI क्या है आईटीआई की पूरी जानकारी

एग्रीकल्चर से सम्बंधित कोर्स

भारत में बहुत सी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी है जोकि एग्रीकल्चर कोर्से करवाती है यदि आप भी 12th पास कर चुके हैं और आपकी कृषि क्षेत्र में बहुत रुचि है और आप कृषि क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से कोर्स करके कृषि क्षेत्र में अपना एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं कृषि क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए आपको फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स बायोलॉजी के साथ 12वीं करनी होती है उसके बाद ही आप एग्रीकल्चर कोर्स कर सकते हैं एग्रीकल्चर कोर्स 3 तरह के होते हैं जैसे:-

  • बैचलर ऑफ़ साइंस (SC) (एग्रीकल्चर)
  • मास्टर ऑफ़ साइंस (SC) (एग्रीकल्चर)
  • मास्टर ऑफ़ साइंस (SC) (डेरी इंजीनियरिंग)

NDA क्या है? आर्मी ऑफिसर कैसे बने

एग्रीकल्चर नौकरी

कृषि क्षेत्र में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बहुत से कोर्स करवाती है इन कोर्स को पूरा करने के बाद आप विभिन्न प्रकार के पदों पर नियुक्त किए जाते है. नीचे कुछ ऐसे पद दिए गए हैं, जिन्हें सामान्यतः कृषि विश्वविद्यालय विज्ञापित करते हैं: पादप रोगविज्ञानी, ब्रीडर, कृषि मौसम विज्ञानी, आर्थिक वनस्पति विज्ञानी, अनुसंधान इंजीनियर, सस्य विज्ञानी, वैज्ञानिक, एसोशिएट प्रोफेसर इसके अलावा कुछ अन्य पद जैसे:- सहायक वैज्ञानिक, सहायक प्रोफेसर, जिला विस्तार विशेषज्ञ, सहायक पादप रोगविज्ञानी, सहायक बैक्टीरियोलोजिस्ट, सहायक वनस्पति विज्ञानी सहायक मृदा रसायन, सहायक मृदा विज्ञानी, सहायक आर्थिक वनस्पति विज्ञानी, सहायक फल ब्रीडर, सहायक बीज अनुसंधान अधिकारी, कनिष्ठ कीट विज्ञानी, सहायक ब्रीडर, कनिष्ठ ब्रीडर, कनिष्ठ सस्य विज्ञानी, सहायक पौधा वनस्पति विज्ञानी, बीज उत्पादन सहायक, सहायक अनुसंधान वैज्ञानिक, सहायक पादप शरीर विज्ञानी आदि.

CA क्या होता है Chartered Accountant बनने के लिए क्या करे

टॉप 10 एग्रीकल्चर कॉलेज इन इंडिया

1. आचार्य एन.जी. रंगा कृषि विश्वविद्यालय, (ए.एन.जी.आर.ए.यू.), हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
2. कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर
3. आणन्द, कृषि विश्वविद्यालय, आणन्द, गुजरात
4. असम कृषि विश्वविद्यालय (ए.ए.यू.), जोरहाट, असम-785013
5. विधान चन्द्र कृषि विश्वविद्यालय (बी.सी.के.वी.वी.), पश्चिम बंगाल
6. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बी.ए.यू.) रांची, झारखंड
7. केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (सी.ए.यू.), इम्फाल, मणिपुर
8. केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई
9. डॉ. पंजाब राव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय (पी.के.वी.), अकोला, महाराष्ट्र
10. डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी (आई.एस.पी.यू.एच. एंड ई.), हिमाचल प्रदेश
11. गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जी.वी.पी.ए.यू. एवं टी) पंतनगर, उत्तर प्रदेश
12. गुजरात कृषि विश्वविद्यालय, सरदार कृषि नगर दांतीबाड़ा (बनासकांठा)
13. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
14. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर
15. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आई.जी.के.वी.वी.), कृषकनगर, रायपुर
16. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, (जे.एन.के.वी.वी.), जबलपुर, मध्य प्रदेश
17. जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय, (जे.ए.यू) जूनागढ़, गुजरात
18. कोंकण कृषि विद्यापीठ (के.के.वी.), डोपाली, महाराष्ट्र
19. केरल कृषि विश्वविद्यालय (के.ए.यू.), केरल
20. महाराणा प्रताप कृषि एवं औद्योगिकी विश्वविद्यालय (एम.पी.यू.ए.टी.), उदयपुर, राजस्थान
21. महाराष्ट्र पशु विज्ञान एवं मात्स्यिकी विज्ञान विश्वविद्यालय (एम.ए.एस.एफ.एस.यू.), नागपुर, महाराष्ट्र
22. महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ (एम.पी.के.वी.), महाराष्ट्र
23. मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय (एम.ए.यू.) परभणी, महाराष्ट्र
24. नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नरेन्द्र नगर, फैजाबाद
25. नवसारी कृषि विश्वविद्यालय, (एन.ए.यू.), नवसारी, गुजरात
26. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल
27. उड़ीसा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर
28. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना
29. राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
30. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय (आर.ए. यू.), पूसा, समस्तीपुर, बिहार

वकील बनने के लिए क्या करे

बीज कंपनियां

यदि आप किसी क्षेत्र में एग्रीकल्चर कोर्स की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तो उसके बाद आपको बीज कंपनी में बहुत से पदों पर जॉब मिलने के चांस होते हैं जिसमें आप जिसमें प्रजनन पादप संरक्षण आदि पद पर कार्य करने का अवसर मिलता है. इसके अलावा आपको दूसरे कार्य करने का भी अवसर मिलता है. जैसे फार्म प्रबंध, भूमि मूल्यांकन, ग्रेडिंग, पैकेजिंग तथा लेवलिंग के क्षेत्रों में भी अवसर विद्यमान हैं। सरकारी तथा निजी दोनों क्षेत्रों में विपणन एवं विव्रय, परिवहन, फार्म उपयोगिता भंडारण और भांडागार के क्षेत्रों में भी कार्य दिए जाते हैं।

कृषि में कार्य के अवसर

कृषि क्षेत्र में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बहुत से कोर्स करवाती है इन कोर्स को पूरा करने के बाद आप विभिन्न प्रकार के पदों जॉब मिलती है. भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां पर अलग अलग तरह की फसलें उगाई जाती हैं भारत में सबसे ज्यादा फलों और मसालों की खेती की जाती है और इन फलों और मसालों को दूसरे देशों में भी भेजा जाता है .और भारतीय कृषि भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा महत्व रखती है. और भारत में मसाले और फलों की खेती के अलावा और भी खेती की जाती है जैसे मशरूम से लेकर फूलों, मसालों, अनाज, तिलहन तथा वनस्पति जैसी कृषि सामग्रियों के एक निर्यातक के रूप में भारत की बहुत बड़ी संभावनाएं हैं। कृषि-उत्पादों के निर्यात के लिए सरकारी समर्थन मिलने से उन अग्रणी विदेशी कंपनियों के साथ व्यवसाय संस्थाओं में पर्याप्त रुचि उत्पन्न हुई हैं जिन्होंने प्रौद्योगिकी अंतरण करार, विपणन-समझौते तथा प्रबंध एवं व्यापार संबंध स्थापित किए हैं।

कृषि इंजीनियरी

इंजीनियरी की कृषि शाखा अन्य शाखाओं की तुलना में कार्य के बेहतर अवसर देती है। इस शाखा में कार्य कृषि में सुधार, सामान्यतः ग्रामीण क्षेत्रों में पुनर्निर्माण तथा कृषि मशीनरी, पावर, फार्म संरचनाओं, मृदा तथा जल संरक्षण, ग्रामीण विद्युतीकरण आदि के लक्षित गतिविधियों से जुड़े होते हैं.केन्द्र, राज्य तथा जिला स्तरों पर कई ऐसी सरकारी एजेंसियां हैं जो कृषि कर्मचारियों को नियुक्त करती हैं। इसके अतिरिक्त, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राष्ट्र का खाद्य एवं कृषि संगठन (एफ.ए.ओ.) तथा कृषि के विकास से संबंधित कुछ अन्य एजेंसियां भी परामर्शदाताओं को नियुक्त करती हैं

इस पोस्ट में आपको एग्रीकल्चर क्या है इन हिंदी एग्रीकल्चर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं एग्रीकल्चर क्या है इन हिंदी एग्रीकल्चर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं एग्रीकल्चर के विषय एग्रीकल्चर क्या है एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर कोर्स एग्रीकल्चर के सब्जेक्ट एग्रीकल्चर नौकरी एग्रीकल्चर विभाग एग्रीकल्चर इन इंडिया बीएससी एग्रीकल्चर क्या है बीएससी एग्रीकल्चर इनफार्मेशन इन हिंदी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर में करियर के बारे में बताया गया है . यदि आप इस जानकारी के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हम से पूछ सकते हैं और यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूले.

52 thoughts on “ एग्रीकल्चर क्या है सब्जेक्ट विभाग कोर्स नौकरी”

    1. Sir mene10class me62℅ bannaye hai aur me agrikalchar lena chahata hau to aap puri jankai wapas btana plees

  1. 759e751353e586b5842445e4f7007c9f
    Sukhveer narvariya

    Sir mene 12th pass kar li hai my 65.2%hai our me kya karu samj me nahi aa raha hai kon se collage me addmision le pravat ya govt.me mera upay batao plz

  2. 0a3db4df76b577aaa30074273160a535
    Abhishek Vishwakarma

    Sir mene 10classme 71% bannaye hai aur me aab agrikalchar lena chahata hu to aap muje btana wapas

  3. E4b1d497a6b639e52c292a95314311b9
    Bhoopendra Dhakar

    Sir Maine 10th mai 93% banati h to Mai agriculture se 12th pass karne ke bad govt. Job ke liye kya karu

  4. Sir mai b sc AG 3rd year ka student hu aga vatanariy ka course Kara chahata hu iska liya gide Dana Ki krpa Kara.

  5. Sir mai 12में subject bio physice chamestry se pas kiya ab mai bsc ag karna chata hu kya kare sir mujhe bataye. Sanjay porwal

  6. Sir me agriculture ki student Hu mere 12 me 71 marks aae h Lekin mujhe ek confusion h ki gov me mera selection NH huaa to private se krne me mujhe benefit h ya nh

  7. 12th biology subject se padhai kar raha hu to kya mai 12th ke baad agriculture ki padhai kar sakta hun ki nahi. Reply me jarur batayiye.

  8. Sr 12 math se karte hai or ham chahte hai ki bsc agricultural se kare kar sakte hai ya nahi internet pr pata kiye hai to pata chala hai ki bio se 12 kiye honge to agricultural se bsc kar payenge

  9. Sir me bhawani mandi राजस्थान से hu me u puch raha hu ki hamare 11th class me बायो वाली बायो ओर chemistry वाली chemistry आए h to mene agriculture subject ले लिया pr is subject के साथ me kon kon sa or सब्जेक्ट additional ले skta hu please reply me sir I am very confused about this topic my contact number 7412007818

  10. Sir mera 12th ag. Se he ab aage me kya karu private clg karu itni income nhi he cast sc 12th me 76%he sir please guide me
    Contact no.9399786270

  11. Mai agriculture karna chahta hu. 12th math se kiya hi bataiy ki mai agriculture
    Kar sakta hu ki nahi or kaun sa kors

  12. 86c7286cbe2eeddc6a16fb9033e2e99c
    सुदर्शन

    मेरा नाम सुदर्शन है मैंने अपना 10+2पूरा कर लिया है अभी बीएससी फर्स्ट ईयर का student हूं मै अपने को समझा नहीं पा रहा हूं किस क्षेत्र में जाऊं बस नाममात्र का बीएससी कर रहा हूं कृपया मुझे बताएं क्या करूं

  13. B95ee15cce390f317d30c3cce08dcb14
    Mahaveer Singh Negi

    Sir mene diploma in agriculture engineering ki hai sir mujhe private or sarkari job ke raastey bataye taaki mai unhe fill kar saku

  14. सर हम छत्तीसगढ़ राज्य में दसवीं कक्षा के बाद एग्रीकल्चर में क्या पढ़ाई कर सकते हैं और कहां से (स्कूल या संबंधित संस्थान कहां पर स्थित है)

  15. 13fd778e4db39df499324542bc0e3034
    अमित ढाकरे

    मैने यंशवत मुक्त विध्यापिठसे बारावी कि है मुझे बीएस सी एग्रीकलचर मै आँडमिशन मिलेंगा

  16. 12वीं के बाद बीएससी कर ली एग्रीकल्चर से तो सर गवर्नमेंट नौकरी कौन सी लगने के चांसेस हैं

  17. Sir mene 12th me 67.80 Portage pass ki hai or mene B. A bhi kar liya hai me ab kya karu koi guidelines batao please sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top