उत्तर प्रदेश का आधुनिक इतिहास के प्रश्न उत्तर
Modern History of Uttar Pradesh Questions in hindi – यदि कोई उमीदवार किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है तो उसे उत्तर प्रदेश का आधुनिक इतिहास के बारे जानकारी होनी चाहिए क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम में समान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर उत्तर प्रदेश का आधुनिक इतिहास के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं या राजस्थान परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो नीचे आपको Modern History of Uttar Pradesh quiz in hindi उत्तर प्रदेश का आधुनिक इतिहास की जानकारी प्रश्न उत्तर में दी गई है .
राजा चेत सिंह ने गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स के खिलाफ विद्रोह किया, वे कहाँ के राजा थे?
(1) बुंदेलखण्ड
(2) अवध
(3) बनारस
(4) रुहेलखण्ड
अवध के किस नवाब ने इलाहाबाद का किला अंग्रेजों को सौंप दिया?
(1) आसफुद्दौला
(2) शुजाउद्दौला
(3) सआदत अली
(4) सफदरजंग
किस वर्ष उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों को बंगाल प्रेसीडेन्सी से अलग कर ‘आगरा प्रेसीडेन्सी’ के अधीन कर दिया गया?
(1) 1830 ई.
(2) 1833 ई.
(3) 1836 ई.
(4) 1843 ई.
किस वर्ष उत्तर प्रदेश का नाम ‘उत्तर पश्चिमी प्रान्त’ पड़ा?
(1) 1836 ई.
(2) 1838 ई.
(3) 1840 ई.
(4) 1844 ई.
1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहाँ से प्रारम्भ हुई ?
(1) लखनऊ
(2) झाँसी
(3) मेरठ
(4) कानपुर
1857 के स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित पहली घटना थी ?
(1) कानपुर में विद्रोह और नाना साहब का नेतृत्व सँभालना
(2) बेगम हजरत महल द्वारा अवध का नेतृत्व
(3) सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुँचना
(4) झाँसी की रानी का विद्रोह
Answer
सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुँचना
1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था ?
(1) खान बहादुर
(2) कुंवर सिंह
(3) मौलवी अहमद शाह
(4) विरजिस कादिर
1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली है
(1) आगरा
(2) झाँसी
(3) वाराणसी
(4) वृन्दावन
रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना करना पड़ा-
(1) यूरोज
(2) गफ
(3) नील
(4) हैवलॉक
1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा ?
(1) अवध की बेगम
(2) ताँत्या टोपे
(3) रानी लक्ष्मीबाई
(4) नाना साहब
नाना साहब का ‘कमांडर-इन-चीफ’ कौन था?
(1) अजीम-उल्लाह
(2) बिरजिस कादिर
(3) ताँत्या टोपे
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर प्रदेश में निम्न में किसने ‘एक आन्दोलन’ चलाया ?
(1) मदारी पासी
(2) बाबा रामचन्द्र
(3) गौरी शंकर मिश्र
(4) दुर्गापाल सिंह
उत्तर प्रदेश के किस जिले में 20वीं शताब्दी में नाई-धोबी बंद आन्दोलन चलाया गया?
(1) गोरखपुर
(2) कानपुर
(3) लखनऊ
(4) प्रतापगढ़
असहयोग आन्दोलन के दौरान किस प्रान्त के किसानों ने गैर-कानूनी उगाही के विरुद्ध विद्रोह कर दिया ?
(1) अवध
(2) बुंदेलखण्ड
(3) बनारस
(4) रुहेलखण्ड
कांग्रेस के भीतर ‘स्वराज पार्टी’ का गठन उत्तर प्रदेश राज्य के किस स्थान पर हुआ ?
(1) लखनऊ
(2) इलाहाबाद
(3) वाराणसी
(4) आगरा
स्वराज पार्टी से अलग होकर पण्डित मदन मोहन मालवीय ने किस पार्टी का गठन किया ?
(1) जनता स्वतंत्र पार्टी
(2) नेशनलिस्ट पार्टी
(3) स्वतंत्र स्वराज पार्टी
(4) समाजवादी पार्टी
1936 ई० में जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सम्मेलन आयोजित हुआ ?
(1) लखनऊ
(2) इलाहाबाद
(3) सहारनपुर
(4) वाराणसी
वर्ष 1857 के विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित में से किसे उसके मित्र ने धोखा दिया तथा जिसे अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाकर मार दिया गया ?
(1) नाना साहब
(2) कुँवर सिंह
(3) खान बहादुर खान
(4) ताँत्या टोपे
उर्दू के किस कवि ने 1857 के विद्रोह को अपनी आँखों से देखा?
(1) मीर तकी मीर
(2) जोक
(3) मिर्जा गालिब
(4) इकबाल
सिपाही विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(1) लॉर्ड कैनिंग
(2) लॉर्ड डलहौजी
(3) लॉर्ड हार्डिंग
(4) लॉर्ड लिटन
1857 के विद्रोह में उत्तर प्रदेश का कौनसा क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित हुआ ?
(1) अवध
(2) गोरखपुर
(3) वाराणसी
(4) इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश के ‘कानपुर एवं लखनऊ’ में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया ?
(1) कैप्टन नील
(2) कोलीन कैम्पबेल
(3) सर ह्यूरोज
(4) आर्थर वेलेस्ली
वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(1) जोनाथन डंकन
(2) वॉरेन हेस्टिंग्स
(3) लॉर्ड मैकाले
(4) बंकिमचन्द्र
जॉर्ज यूल की अध्यक्षता में इलाहाबाद में सम्पन्न किस सम्मेलन के आयोजन को विफल करने का असफल प्रयास गवर्नर ने किया?
(1) चौथा
(2) छठा
(3) सातवाँ
(4) पाँचवाँ
उत्तर प्रदेश में निम्न में किसने कांग्रेस का विरोध किया?
(1) सर सैयद अहमद खाँ
(2) राजा शिव प्रसाद
(3) सरोजनी नायडू
(4) (1) एवं (2)
कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं ?
(1) विजय लक्ष्मी पण्डित
(2) पंडित रमाबाई
(3) सरोजनी नायडू
(4) राजकुमारी अमृत कौर
कांग्रेस के गरम दल एवं नरम दल का एकीकरण निम्न में से किस अधिवेशन में हुआ?
(1) इलाहाबाद (1888 ई.)
(2) बनारस (1905 ई.)
(3) लखनऊ (1916 ई.)
(4) कानपुर (1906 ई.)
उत्तर प्रदेश में प्रांतीय कांग्रेस कमेटी का पहला अध्यक्ष निम्न में से कौन था ?
(1) मोतीलाल नेहरू
(2) पं. मदन मोहन मालवीय
(3) चितरंजन दास
(4) जवाहर लाल नेहरू
दिसम्बर 1916 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस तथा इण्डियन मुस्लिम लीग ने एक ही समय अपने अधिवेशन आयोजित किए थे
(1) अलीगढ़ में
(2) इलाहाबाद में
(3) लखनऊ में
(4) लाहौर में
निम्नलिखित में से कौन अवध का प्रथम नवाब था ?
(1) आसफ-उद्-दौला
(2) सआदत खाँ
(3) शुजा-उद्-दौला
(4) सफदरजंग
अवध का कौनसा नवाब नादिरशाह द्वारा दिल्ली में बंदी बना लिया गया?
(1) सआदत खाँ
(2) सफदरजंग
(3) शुआउद्दौला
(4) वाजिद अलीशाह
अवध राज्य के बारे में अधोलिखित में से क्या सत्य है ?
(1) इसकी स्थापना 1772 ई. में सआदत खाँ बुरहानुलमुल्क ने की थी
(2) उसने बंगश पठानों के खिलाफ निर्णायक लड़ाइयाँ छेड़ी.
(3) उसने हिन्दू मुसलमानों के बीच निष्पक्षता की नीति अपनाई एवं न्याय की उचित व्यवस्था की
(4) उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं
Answer
उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं
लखनऊ अवध के नवाबों की राजधानी बनी
(1) 1724 के बाद
(2) 1775 के बाद
(3) 1746 के बाद
(4) 1750 के बाद
अवध के राज्य की स्थापना सआदत खाँ ने की थी. निम्नलिखित में से उसका वास्तविक नाम था
(1) मुहम्मद अमीन
(2) मुहम्मद दोस्त
(3) रोशन अली
(4) इनमें से कोई नहीं
1714 ई. में फर्रुखाबाद की स्थापना हुई. इसका संस्थापक निम्नलिखित में से था
(1) मुहम्मद खाँ
(2) बुरहानुलमुल्क
(3) सआदत खाँ
(4) सफदरजंग
निम्न में अवध के किस नवाब को मुगल साम्राज्य का वजीर बनाया गया ?
(1) आसफुद्दौला
(2) शुजाउद्दौला
(3) सफदर जंग
(4) सआदत खाँ
बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया ?
(1) माउण्ट आबू में
(2) नैनीताल में
(3) सरधना में
(4) कानपुर में
अवध के किस नवाब ने अवध में ब्रिटिश सेना की एक टुकड़ी रखने पर सहमति प्रदान की?
(1) वाजिद अली शाह
(2) सआदत खाँ
(3) शुजाउद्दौला
(4) सफदर जंग
कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में कौनसा मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय लिया गया था?
(1) मुस्लिम लीग की पृथक् निर्वाचन क्षेत्र की माँग स्वीकार की
(2) कांग्रेस और मुस्लिम लीग का अस्थायी विलय हो गया
(3) कांग्रेस का अध्यक्ष एक मुस्लिम व्यक्ति चुना गया
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
मुस्लिम लीग की पृथक् निर्वाचन क्षेत्र की माँग स्वीकार की
निम्न में किसकी स्थापना 1916 ई० में की गई
(1) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(2) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(3) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(4) लखनऊ विश्वविद्यालय
Answer
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
किस वर्ष ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोशिएशन’ की स्थापना हुई ?
(1) 1920
(2) 1924
(3) 1928
(4) 1930
क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने कैसे मार डाला था?
(1) फाँसी देकर
(2) मार-पीटकर
(3) मुठभेड़ में गोलियों से
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
मुठभेड़ में गोलियों से
निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी की फाँसी गोरखपुर जेल में हुई थी ?
(1) राम प्रसाद बिस्मिल
(2) राजेन्द्र लाहरी
(3) रोशन सिंह
(4) अशफाकुल्लाह खाँ
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की स्थापना 1924 ई. में कहाँ पर हुई ?
(1) कोलकाता
(2) कानपुर
(3) तिरुवनंतपुरम्
(4) पटना
‘उत्तर प्रदेश किसान सभा’ का गठन किस वर्ष किया गया?
(1) 1915 ई.
(2) 1917 ई.
(3) 1916 ई.
(4) 1918 ई.
‘अवध किसान सभा’ की स्थापना किसने की ?
(1) मदारी पासी
(2) बाबा रामचन्द्र
(3) इन्द्र नारायण द्विवेदी
(4) झिंगरीपाल सिंह
‘अखिल भारतीय किसान सभा’ की स्थापना कहाँ हुई ?
(1) लखनऊ
(2) इलाहाबाद
(3) बरेली
(4) गोरखपुर
अवध क्षेत्र में किसानों को शोषण के विरुद्ध संगठित करने का प्रथम प्रयास निम्न में से किसने किया ?
(1) अखिल भारतीय किसान सभा
(2) होमरूल लीग के कार्यकर्ताओं ने
(3) उत्तर प्रदेश किसान सभा
(4) अवध किसान सभा
Answer
होमरूल लीग के कार्यकर्ताओं ने
इस पोस्ट में आपको आधुनिक उत्तर प्रदेश इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर आधुनिक उत्तर प्रदेश का इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न इतिहास के प्रश्न उत्तर 2022 uppsc modern history question Uttar Pradesh State Quiz Uttar Pradesh Modern History GK Questions modern history quiz upsc आधुनिक उत्तर प्रदेश का इतिहास प्रश्नोत्तरी modern history questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.