पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

100 Environment & Ecology Important Questions and Answers – पर्यावरण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसके बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए. सामान्य विज्ञान की परीक्षाओं में पर्यावरण से संबंधित सभी प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर आप भी विद्यार्थी हैं या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जहां पर पर्यावरण के बारे में पूछा जाता है तो आपको पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी प्रश्न उत्तर ,पर्यावरण से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं .इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

Environment and Ecology Question Answer in Hindi

ओजोन इतनी सांद्रता (संकेन्द्रण) पर गंभीर फुफ्फुसी शोफ उत्पन्न करके मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करती है |
उत्तर. 9.0 पीपीएम
विलोपन की कगार पर सर्वाधिक संकटापन्न एशिया का शीर्ष परभक्षी है |
उत्तर. साइबेरियाई बाघ
निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी वायु-प्रदूषण के कारण नहीं होती या बढ़ती ?
उत्तर. निमोनिया
जैव-डीजल अधिकतर किसके द्वारा उत्पादित किया जाता है ?
उत्तर. यूफॉर्बिएसी
जिस प्रक्रिया के माध्यम से अतिरिक्त प्रकाश ऊर्जा प्रकाश संश्लेषण में छितरा जाती है उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
उत्तर. शमन
पर्णपाती वृक्ष किसे कहा जाता है
उत्तर. अपनी पत्तियाँ हर वर्ष गिराएँगे
जीव विज्ञान की वह शाखा जिसमें वातावरण व जीवों के बीच पाये जाने वाले पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है
उत्तर.इकोलॉजी
गहरी काली मिट्टी को अति उत्पादक माना जाता है इसमें उच्च अनुपात के कारण
उत्तर. क्ले तथा ह्यूमस के
दो समुदायों के बीच का संयोजी क्षेत्र (transition zone) कहलाता है
उत्तर.इकोटोन (ecotone)
मृदा अपरदन रोका जा सकता है
उत्तर.उपरोक्त सभी
भारतवर्ष में सर्वाधिक क्षेत्र में व्याप्त है।
उत्तर.जलोढ़
पृथ्वी की वह परत जिसमें जीव रहते हैं, कहलाती है
उत्तर.वायुमण्डल
जनक शैल से मृदा के विकास को कहते हैं
उत्तर.मृदाजनन
जल धारण शक्ति किसमें सबसे अधिक होती है?
उत्तर.चिकनी मिट्टी
कौन-सा जैवीय कारक मरुस्थलों में कम वनस्पति के उत्पादन के लिए उत्तरदायी होता है?
उत्तर. जन्तुओं तथा बकरियों द्वारा चरना
वृक्षों की अनुपस्थिति तथा बौने पौधों की उपस्थिति लक्षण है
उत्तर. टुण्ड्रा का
मृदा क्षारीयता (soil salinity) को नापा जाता है
उत्तर.कन्डक्टीविटी मीटर से
जलाक्रान्ति (water-logged) स्थित किस मृदा में होती है?
उत्तर.चिकनी मिट्टी में
मृदा संरक्षण के लिए टेरेसिंग (terracing) एक कारगर विधि है
उत्तर.पहाड़ों पर
उष्ण कटिबन्ध वर्षा वाले वन पाये जाते हैं
उत्तर.आसाम में
पौधे और जानवर जब एक विशेष क्षेत्र में रहते हैं तो उसको क्या कहते हैं?
उत्तर.समुदाय
सवाना क्या है?
उत्तर.घास स्थल बिखरे पेड़ों के साथ
पारितन्त्र के दो घटक होते हैं
उत्तर.जैवीय एवं अजैवीय
पारितन्त्र का महत्त्व होता है
उत्तर.(A) व (B) दोनों में
खाद्य कड़ी में निम्न में से कौन-सा क्रम सही है?
उत्तर.फाइटोप्लैंक्टॉन → जूप्लैंक्टॉन → मछली
पारितन्त्र का चालक बल (driving force) होता है
उत्तर.सौर ऊर्जा
वह पिरामिड जो किसी स्थिर पारितन्त्र में उल्टा नहीं हो सकता, होता है
उत्तर.ये सभी
पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटकों में होते हैं
उत्तर.ये सभी
माँसाहारी होते हैं
उत्तर.द्वितीयक अथवा तृतीयक उपभोक्ता
तालाब के पारितन्त्र में जीव संख्या का पिरामिड होता है
उत्तर.सीधा
किसी खाद्य कड़ी में सर्वाधिक बड़ी आबादी होती है
उत्तर.प्राथमिक उपभोक्ताओं की
सर्वाधिक स्थायी पारितन्त्र कौन-सा है?
उत्तर. महासागर
निम्न में से किस एक जोड़े में अवसादी प्रकार का जैव भू-रसायन चक्र पाया जाता है?
उत्तर.फॉस्फोरस व सल्फर
एक खाद्य श्रृंखला किससे शुरू होती है?
उत्तर. प्रकाश-संश्लेषी जीवों से
एक पारिस्थितिक तन्त्र से सभी अपघटक हटा देने पर
उत्तर.जैव भू-रासायनिक चक्र का सन्तुलन बिगड़ जायेगा
“इकोसिस्टम” शब्द प्रतिपादित किया था
उत्तर. टैन्सले ने
निम्नलिखित में से सर्वाधिक ऊर्जा किसमें होती है?
उत्तर.उत्पादक
पारिस्थितिक तन्त्र में ऊर्जा प्रवाह होता है
उत्तर.एकदिशीय
पारिस्थितिक तन्त्र की परिभाषा है।
उत्तर. किसी क्षेत्र में रहने वाले विभिन्न पादप, जन्तु, सूक्ष्मजीव तथा उनके साथ भौतिक रासायनिक वातावरण
पारिस्थितिक पिरामिड के शीर्ष पर स्थित है
उत्तर.माँसाहारी
बायोसिनोसिस शब्द प्रस्तावित किया था
उत्तर. कार्ल मोबियस
उपभोक्ता स्तर पर ऊर्जा दर को कहते हैं
उत्तर. द्वितीयक उत्पादकता
निम्न में से कौन-सा पारिस्थितिक तन्त्र कृत्रिम है?
उत्तर.धान का खेत
निम्न में से कौन जल प्रदूषण का मुख्य कारक है ?
उत्तर.औद्योगिक अपशिष्ट
स्ट्रेटोस्फीयर में ओजोन के विलोपन के फलस्वरुप होगी
उत्तर.त्वचा कैन्सर में अत्यधिक वृद्धि
स्ट्रेटोस्फीयर की सुरक्षात्मक ओजोन परत को नष्ट करने के लिए उत्तरदायी है
उत्तर.क्लोरोफ्लोरोकार्बन्स (CFCs)
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
उत्तर.5 जून को
वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कितनी होती है ?
उत्तर.0.03%
भोपाल गैस काण्ड की त्रासदी के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है?
उत्तर.मिथाइल आइसोसायनेट
DDT के फसलों पर छिड़काव से किस तरह का प्रदूषण उत्पन्न होता है?
उत्तर.वाय, भूमि और जल
ताजमहल को किसके प्रभाव से खतरा बना हुआ है?
उत्तर.सल्फर डाइऑक्साइड
जब किसी नदी में मल जल की भारी मात्रा प्रवाहित कर दी जाती है तो BOD
उत्तर.बढ़ जायेगा
पारे के यौगिकों से मुक्त औद्योगिक अपशिष्ट द्वारा संदूषित मछली को खाने से उत्पन्न रोग होता है
उत्तर.मिनामेटा रोग
ध्वनियों के किस स्तर से ऊपर घातक शोर प्रदूषण माना जाता है?
उत्तर.120 डेसीबल
मेट्रोपोलीटन नगरों में प्रदूषण का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?
उत्तर.स्वचालित वाहन
पेय जल में एक खास रासायनिक तत्त्व के मौजूद होने से दाँतों में चिलकबरापन पैदा हो जाता है, यह तत्त्व है
उत्तर.फ्लोरीन
वाहित मल को जलाशयों में बहा देने से वहाँ की मछलियाँ मर जाती है, क्योकि
उत्तर.घुली ऑक्सीजन के लिए मछलियों की स्पर्धा बढ़ जाती है
लाइकेन अच्छे संकेतक हैं
उत्तर. वायु प्रदूषण के
प्रदूषित जल का प्रमुख सूचक जीव है
उत्तर. ई. कोलाई
सल्फर डाइऑक्साइड तथा उसके रूपान्तरित उत्पादों द्वारा मुख्यतः प्रभावित होता, है
उत्तर.पर्णहरित विनाश
निम्न में से कौन-सा एक द्वितीयक वायु प्रदूषक है?
उत्तर.PAN
पेट्रोल में से लैड तथा इसके यौगिकों को निकालना आवश्यक है, क्योंकि यह
उत्तर.हीमोग्लोबिन का बनना रोकता है
स्मोग (smog) किसके आपस में मिलने से बनता है
उत्तर.धुआँ तथा धुन्ध के
जैविकीय ऑक्सीजन माँग (BOD) किसका मापन है?
उत्तर.जल राशियों में बहाये जाने वाले औद्योगिक अपशिष्ट
इडेफिक कारक का सम्बन्ध है
उत्तर. मिट्टी से
जब एक जीवधारी, बिना किसी जीवधारी को नुकसान पहुँचाये लाभान्वित होता है तो इसे कहते हैं
उत्तर.कोमेनसेलिज्म
हाल ही में कुछ औद्योगिक शहरों में वायुमण्डल प्रदूषण के प्रभाव से अम्ल वर्षा के समाचार मिले हैं, प्रदूषण का कारण है
उत्तर.अत्यधिक NO2 & so2 जो जीवाश्मीय ईंधन के जलने से वायुमण्डल में मुक्त होती है
नेपेन्थीस है
उत्तर.उत्पादक एवं उपभोक्ता
वृक्ष पारितन्त्र में संख्या का पिरामिड होता है
उत्तर.उल्टा
जेट हवाई जहाज के विमोचन में प्रमुख प्रदूषक है
उत्तर.फ्लोरोकार्बन
धूप पसन्द करने वाले पौधे कहलाते हैं
उत्तर. हिलियोफाइट्स
‘साइलेंट वैली’ में दुर्लभ और नष्टप्रायः पशु कौन-सा है
उत्तर. शेर की पूँछ जैसा मैकाक्यू
वानस्पतिक प्रजनन द्वारा एक ही पौधे से प्राप्त सम्पूर्ण संतति को – कहा जाता है
उत्तर. क्लोन
प्रौद्योगिकी (टेकनॉलोजी) मिशन में निम्नोक्त मे से क्या शामिल नहीं है
उत्तर. सब्जियाँ
भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण (बोटानिकल सर्वे आफ इण्डिया) का मुख्यालय कहाँ है
उत्तर. लखनऊ
घोड़े और गधे से पैदा जानवर की संकर जाति को क्या कहा जाता है
उत्तर. खच्चर
टीनिया सोलियम (फीता कृमि) परजीवी के रूप में रहता है |
उत्तर. आदमी/औरत की आँत में
निम्नलिखित में एक उत्पादक, एक शाकाहारी और एक मांसाहारी को दर्शाने वाली उपयुक्त आहार श्रृंखला कौन सी है
उत्तर. पादप-खरगोश-बाघ
औद्योगिक बहिः स्राव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-से अपतृण (खरपतवार) को उपयोगी पाया गया है
उत्तर. पार्थेनियम और हाथी घास दोनों
निम्नलिखित में से जैव-उर्वरक चुनिए :
उत्तर. शैवाल और नील-हरित शैवाल
बहुत अधिक पकाना और खाद्य तेलों का बार-बार प्रयोग क्यों अत्यधिक अवांछनीय है
उत्तर. कार्सिनोजेनिक पदार्थ जैसे बेन्जपाइरीन पैदा होते हैं
नाभिकीय विकिरण का अत्यधिक दुष्प्रभाव सबसे पहले मानव शरीर के किस अंग पर होता है
उत्तर. आँखे
आहार श्रृंखला में पादपों द्वारा प्रयुक्त सौर ऊर्जा कितनी होती है केवल
उत्तर. 1 प्रतिशत
पक्षियों को उड़ने से रोकने की प्रक्रिया कहलाती है
उत्तर. ब्रेलिंग
कौन सी पद्धति जैव नियंत्रण के रूप में नहीं प्रयोग की जाती है
उत्तर. पीड़कनाशी का प्रयोग
कचरे की सर्वोत्तम निपटान प्रविधि है
उत्तर. इनसिनेरेशन
ईख (गन्ना) के पौधे प्रायः कायिक प्रवर्धन द्वारा संवर्धित करने का कारण है
उत्तर. इनमें बीज पैदा नहीं होते।
जैव-गैस विषयक सही कथन की पहचान करें
उत्तर. जैवमात्रा के किण्वन से निकली गैस
प्राकृतिक जैव उर्वरक, रासायनिक उर्वरकों से अधिक अच्छे, पाए जाने का कारण है |
उत्तर. जैव उर्वरक भूमि की उत्पादकता को बनाए रखते हैं।
बारंबार होने वाली बारिश और प्रकाश किस क्षेत्र के विकास के लिए उपयुक्त है
उत्तर. सवाना
हमारी छोड़ी हुई साँस की हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगभग कितनी होती है
उत्तर. 4%
नानबाई की भट्टी में डबल रोटी बनाते समय खमीर (यीस्ट) मिलाने का कारण है |
उत्तर. डबल रोटी को नरम और स्पंजी बनाने के लिए
हड्डी का प्रयोग उर्वरक के रूप में किया जाता है क्योंकि इसमें पौधा पोषक तत्व होता है
उत्तर. फास्फोरस
खाद्य परिरक्षी के रूप में पोटैशियम मेटाबाईसल्फाइट का प्रयोग किया जाता है
उत्तर. फलों के रस के लिए
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्रम वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है
उत्तर. प्रकाश-संश्लेषण
तम्बाकू का धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है क्योंकि उसमें होता है :
उत्तर. निकोटीन
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग नाइट्रेट संदूषित भोजन तथा जल के उपभोग द्वारा होता है
उत्तर. ब्ल्यू बेबी
आई.यू.सी.एन. द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है
उत्तर. सात वर्गों में
निम्न में से कौन-सा एक विलुप्त प्राणी है
उत्तर. गुलाबी-शीर्ष बत्तख

इस पोस्ट में आपको environment questions and answers pdf Ecology and Environment Quiz UPSC Prelims Environment and Ecology Questions 100+ पर्यावरण और पारिस्थितिकी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 100 पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से संबंधित प्रश्न उत्तर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top