बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (बी फार्मा) क्या है

बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (बी फार्मा) क्या है

B Pharm Course Kaise Kare – पहले के समय में लोग पढ़ाई पर आज के समय में बहुत ज्यादा ध्यान देने लगे हैं पहले पढ़ाई कम होती थी और लोगों को चीजों के बारे में ज्ञान कम होता था लेकिन आज के समय में बहुत कम लोग आपको ऐसे मिलेंगे जिसने की पढ़ाई नहीं की है और आज के समय में पढ़ाई करने के साथ साथ एक अच्छी जॉब पाना सभी लोगों का सपना होता है हर कोई चाहता कि डॉक्टर इंजीनियर पायलट टीचर आदि में अपना कैरियर बनाए .

सभी की सोच एक जैसी नहीं होती है कुछ लोग उनसे कुछ हट कर करना चाहते हैं जिसके लिए वे दिन रात मेहनत करते हैं और बहुत पढ़ाई करते हैं लेकिन कई बार इतनी मेहनत और पढ़ाई करने के बाद भी उनको जॉब नहीं मिल पाते इसलिए आज हम आपको बी फार्मा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में देंगे जिससे कि आपको बी फार्मा की फीस ,d फार्मा, डी फार्मा फुल फॉर्म , बी फार्मा फीस , बी फार्मा कोर्स फीस , फार्मेसी में करियर , एम फार्मा , डी फार्मा कोर्स फीस डी फार्मा डिग्री करने में आसानी को और बी फार्मा के अंदर आप एक अच्छा कैरियर बना सकें.

फार्मेसी क्या हैं

सबसे पहले आपको इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है कि फार्मेसी क्या होती है फार्मेसी का सीधा सीधा सम्बन्ध दवाई, औषधि, मेडिसिन, ड्रग आदि से होता है. इस कोर्स में आपको फार्मेसी में दवाई बनाने की विधि, किस रोग के लिए कौनसी मेडिसिन हैं, मेडिसिन की मात्र, कौन-कौनसी मेडिसिन साथ ले कौनसी साथ नहीं ले इस तरह की जानकारी दी जाती है इस तरह की सभी टेस्ट फार्मेसी के अंदर ही आते हैं.

बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (बी फार्मा) क्या है

बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को बारहवी (12th) साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण (pass) होना अनिवार्य होता है. इसके बाद छात्र आसानी से बी फार्मा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. बी फार्मा का कोर्स चार साल का होता है.इसमें आपको फार्मेसी से जुड़ी दवाइयों और टेस्ट के बारे में जानकारी दी जाती है यह 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप फार्म के अंदर बना सकते हैं तो यह भी आपकी पर फार्मेसी अंदर रुचि है तो आप के लिए यह बहुत ही बढ़िया विकल्प है.

फार्मेसी (B.Pharm) करने के फायदे

जब आप 12th के बाद बी.फार्मा कर लेते हैं तो आपको उसके कई सारे फायदे हैं जो निम्न लिखित हैं |

  • B.Pharm करने के बाद आप केमिस्ट के तौर पर जॉब कर सकते हैं|
  • अगर आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहें तो आपको उसके लिए लाइसेंस मिल सकता है |
  • फार्मासिस्ट के रूप में कॉलेज में काम कर सकते हैं |
  • सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के रिसर्च विभाग में कार्य कर सकते हैं |
  • B.Pharm एक स्नातक डिग्री हैं जो आपको हर जगह काम आएगी |

और इसके अलावा आपके पास कुछ और भी विकल्प है. जैसे की

  • रिसर्च एजेंसी
  • हेल्थ सेंटर
  • मेडिकल स्टोर
  • मेडिसिन कंपनी, आदि

बी.फार्मा करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता

बी फार्मा कोर्स करने के लिए आपको 12वीं क्लास में साइंस बायलोजी के साथ पास करने होते हैं उसके बाद आप बी फार्मा के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसके अंदर दाखिला लेने के लिए आपको कुछ कॉलेज में तो प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता होती है लेकिन कुछ कॉलेज मेरिट के आधार पर दाखिला करते हैं यदि आप भी बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अंदर प्रवेश परीक्षा में BITSAT, WBJEE, TSEMACET जैसी एग्जाम देकर बी.फार्मा में प्रवेश पाया जा सकता हैं और आप एक अच्छी तरह से बी फार्मा की डिग्री पा सकते हैं.जो कि आपके भविष्य के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी.

कहाँ से करें बी.फार्मा, प्रमुख कॉलेज

हमारे देश में कई कॉलेज हैं जो कि बी फार्मा कोर्स करवाते हैं उनमें से कुछ बढ़िया कॉलेज के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं.

  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी – (ICT), मुम्बई
  • यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़
  • गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – गोवा
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी – (GGSIPU), न्यू दिल्ली
  • एलऍम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – (LMCP), अहमदाबद
  • पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
  • जेएसएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, द नीलगिरिस, तमिल नाडु
  • एएल – अमीन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, बैंगलोर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी – (BHU IIT), वाराणसी
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज – (MMC), चेन्नई
  • मनिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, मनिपाल

यह भारत के कुछ बढ़िया कॉलेज है. जिनके अंदर आप इस कोर्स को कर सकते है.

बी.फार्मा के बाद क्या करें

बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करने के बाद आपको बहुत ही आसानी से जॉब मिल जाती है इस क्षेत्र के अंदर आपको आसानी से जॉब मिलने का कारण यही है कि आज के समय में दवाइयों के ऊपर ही ज्यादा जोर दिया जाता है और फार्मेसी के अंदर टेस्ट करना तो बहुत ही जरूरी है इसलिए इसके अंदर कई जगह पर आसानी से जो मिल जाती है और इसके बहुत ही अच्छे स्कोप हैं और बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करने के बाद में कई तरह से जॉब कर सकते है जैसे

  • हॉस्पिटल फार्मेसी
  • क्लीनिकल फार्मेसी
  • टेक्निकल फार्मेसी
  • रिसर्च एजेंसीज
  • मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोर
  • सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट
  • एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स
  • हेल्थ सेंटर्स

इसके आलावा आप अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए M.Pharm भी कर सकते हैं | M.Pharm की entrance exam clear करने वाले छात्रों के लिए scholarship का प्रावधान भी होता हैं.

इस पोस्ट में आपको Bachelor or of Pharmacy (B. Pharma) बी फार्मा क्या है b pharma kya hota hai, Bachelor Of Pharmacy Kaise Kare? ,b pharm course details in hindi, b pharma in hindi, b pharma kya hai, b pharmacy kya hai, b pharmacy meaning in hindi, b pharma kya hai in hindi, b pharma kitne saal ka hota hai बी फार्मा एडमिशन बी फार्मा एडमिशन 2020 बी फार्मा कोर्स सब्जेक्ट्स,बी फार्मेसी कोर्स डिटेल्स के बारे में बताया गया है .यदि आपको इस जानकारी के बारे में कुछ जानना चाहते है. तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कोम्म्नेट करके पूछ सकते है. और यदि आपको यह जानकारी पसंद आये तो शेयर करना ना भूले

42 thoughts on “बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (बी फार्मा) क्या है”

  1. 3d7bdb1e5f85dcf7901847e590c66d9e0f3b1fd12f872bd579c2ce346df746eb
    अंगद कुशवाहा

    Your Comment
    दवा बनाने वाली कम्पनी मे दवा बनाने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है

  2. मैं यह जानना चाहता हूं की इंटर के बाद बी फार्मा करें या बीएससी करें इन दोनों में से क्या सही रहेगा मैं मेडिकल स्टोर खोलना चाहता हूं आप बताइए क्या करें

  3. Mai Jan na Chahta Hu ki hmne 12th Math subject se Kiya hai tatha graduation bhi hmne Physics Honours se Kiya hai bt Mai B Pharma krna chahta Hu,,kya mai yah course kr sakta Hu ,,Hme koee achha sujhav de apki bahut aabhari rahunga.

  4. 7dd50b2763593639d4dd6732e14c45bf936dca869c62f25102744dad6c0b60b4
    Vinay kumar ram

    Good morning sir nit ke jaisa is ka composition nahi hota hai ka agar hota hai to 7050165821 par message kar dijia Sir garb ka maksad hai ki b farma kare

  5. Sir batiye b farma me direct addmision ho jayega ki nhi aur sir back lagta hai to 1st year ka back lagega 2nd me kya hoga jaldi sir btaiye 8416927756 is no per massage kar dijiye ok

  6. 6c11d351230c3b1950d54852f3d14a6877bde5cdbdd5084dd187548d22f84afc
    Sandeep kumar Jaiswal

    Sir mera naam Sandeep jaiswal hai mai B.Pharma karna chahta hu but Mera inter me math subject tha kya mai kr sakta hu.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top