mahabharat prashn uttar
महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Mahabharat Question Answer in Hindi – महाभारत कैसे शुरू हुआ’ ‘महाभारत में मूल रूप से कितने श्लोक थे’ ‘महाभारत कौन से युग में हुई थी’ ‘महाभारत कितना पुराना है’ ‘महाभारत कब लिखी गई थी’एसे महाभारत से संबंधित सवाल जवाब हमारे मन में आते रहते है और इस तरह के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते है .इसलिए इसी बात को ध्यान में रखकर आज हमने इस पोस्ट में Mahabharat Gk Short Question Answer महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है . हमारी वेबसाइट पर Mahabharat से रिलेटिड और भी काफी प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और अपने मन में आए हुए सुवालो का जवाब अच्छे से कर सकते है .
महाभारत से संबंधित 50 बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न
महाभारत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
महाभारत से संबंधित प्रश्नोत्तरी pdf
महाभारत के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न
किस वीर से युद्ध करते हुए अर्जुन की मृत्यु हो गई थी?
(A) बभ्रुवाहन
(B) इरावान्
(C) श्रुतकर्मा
(D) अभिमन्यु
श्रीकृष्ण ने ‘गीता’ का उपदेश देते समय अर्जुन को जो स्वरूप दिखलाया था, उसका क्या नाम था?
(A) महायोग
(B) विश्व रूप
(C) प्रचंड
(D) अजर
रुक्मि के पिता का क्या नाम था?
(A) दमघोष
(B) सत्यजित्
(C) भीष्मक
(D) सत्यक
अर्जुन की कुल कितनी पत्नियाँ थीं?
(A)4
(B)5
(C) 6
(D)7
अर्जुन का एक नाम ‘धनंजय’ कैसे पड़ा?
(A) धन के प्रति निर्लिप्त होने के कारण
(B) अनेक देशों को जीतकर वहाँ से अपार धन ले आने के कारण
(C) कुबेर को पराजित करने के कारण
(D) धनुर्वेद का ज्ञाता होने के कारण
Answer
अनेक देशों को जीतकर वहाँ से अपार धन ले आने के कारण
कृष्ण के पिता कौन थे?
(A) वेदव्यास
(B) वसुदेव
(C) उग्रसेन
(D) नंद
महाभारत युद्ध में निम्नलिखित में से कौन सा अस्त्र प्रयोग नहीं किया गया?
(A) भिंदिपाल
(B) परिघ
(C) तोमर
(D) पाशुपतास्त्र
बभुरवाहन के पिता का क्या नाम था?
(A) अर्जुन
(B) चित्रवाहन
(C) भीमसेन
(D) दुर्योधन
वह कौन योद्धा था, जिसे भीम ने टाँगों से पकड़कर दो टुकड़ों में चीर दिया था?
(A) सत्यसंध
(B) मेघसंधि
(C) जरासंध
(D) दृढ़संध
सहदेव (पांडव) के पिता इनमें कौन थे?
(A) धर्म
(B) वेदव्यास
(C) दस्र (अश्विनीकुमार)
(D) सूर्य
Answer
दस्र (अश्विनीकुमार)
निम्नलिखित में से कौन था, जिसने अपने पुत्र को अपना वृद्धत्व देकर उससे उसका यौवन ले लिया था?
(A) दुष्यंत
(B) ययाति
(C) शांतनु
(D) बृहत्क्षत्र
शकुंतला के पिता कौन थे?
(A) विश्वामित्र
(B) कण्व
(C) पूरु
(D) ययाति
भीष्म पितामह की माता कौन थीं?
(A) सत्यवती
(B) अंबिका
(C) गंगा
(D) माद्रवती
महाराज पांडु की कितनी पत्नियाँ थीं?
(A)2
(B) 1
(C) 4
(D) 3
Answer
2 216. द्रौपदी के पुत्रों की संख्या कुल कितनी थी?
[/su_accordion](A)7
(B) 10
(C)5
(D) 12
5
करेणुमती (नकुल-पत्नी) के पिता का क्या नाम था?
(A) शिशुपाल
(B) जरासंध
(C) भीष्मक
(D) द्रुपद
इंद्र को ‘देवराज’ क्यों कहा जाता है?
(A) स्वर्ग के राजा थे, इस कारण
(B) देवताओं के राजा थे, इस कारण
(C) अनेक अप्सराओं के स्वामी थे, इस कारण
(D) अर्जुन ने उन्हें पराजित किया था, इस कारण
Answer
देवताओं के राजा थे, इस कारण
वह कौन योद्धा था, जिसने महाभारत के युद्ध में अपनी सेना का मात्र आधे दिन तक सेनापतित्व किया था?
(A) कर्ण
(B) शल्य
(C) धृष्टद्युम्न
(D) युधिष्ठिर
द्रौपदी से उत्पन्न भीम के पुत्र का नाम ‘सुतसोम’ क्यों रखा गया था?
(A) भीमसेन का पुत्र था, इस कारण
(B) भीम द्वारा एक सहस्र सोमयाग करके उसे उत्पन्न किए जाने के कारण
(C) द्रौपदी का द्वितीय पुत्र होने के कारण
(D) महाभारत युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाने के कारण
Answer
भीम द्वारा एक सहस्र सोमयाग करके उसे उत्पन्न किए जाने के कारण
देविका (युधिष्ठिर-पत्नी) के पिता का क्या नाम था?
(A) पृषत
(B) रैवत
(C) भीष्मक
(D) गोवासन
श्रीकृष्ण को ‘वार्ष्णेय’ क्यों कहा जाता था?
(A) वृष्णि के वंशज होने के कारण
(B) विष्णु के अवतार थे, इस कारण
(C) विषधर (कालिय) को मारा था, इस कारण
(D) कंस का वध करने के कारण
Answer
वृष्णि के वंशज होने के कारण
गांधारी के कुल कितने पुत्र थे?
(A)70
(B) 80
(C) 90
(D) 100
वह कौन वीर था, जो धनुष-बाण एवं खड्ग लेकर जनमा था?
(A) दुर्योधन
(B) धृष्टद्युम्न
(C) कर्ण
(D) अर्जुन
‘युद्ध में मैं शिखंडी को नहीं मारूँगा, क्योंकि पहले वह स्त्री रूप में उत्पन्न हुआ था।’ यह घोषणा किसने की थी?
(A) द्रोणाचार्य
(B) अर्जुन
(C) भीष्म पितामह
(D) कर्ण
‘मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि जब तक धृष्टद्युम्न का वध नहीं कर दूंगा, अपना कवच नहीं उतारूँगा। यदि मेरी प्रतिज्ञा झुठी हो तो मुझे स्वर्ग न मिले।’ उक्त प्रतिज्ञा किसने की थी?
(A) कर्ण
(B) अश्वत्थामा
(C) दुर्योधन
(D) कृतवर्मा
युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल एवं सहदेव आदि को ‘पांडव’ क्यों कहा जाता है?
(A) पाँच भाई थे, इस कारण
(B) पाँचों ने द्रौपदी के साथ विवाह किया था, इस कारण
(C) महाराज पांडु के पुत्र थे, इस कारण
(D) पाँचों भाइयों में अत्यंत प्रेमभाव था, इस कारण
Answer
महाराज पांडु के पुत्र थे, इस कारण
दुःशला की माता कौन थी?
(A) गांधारी
(B) शकुंतला
(C) श्रुतश्रवा
(D) कुंती
महाभारत युद्ध के समय श्रीकृष्ण ने मोहग्रस्त अर्जुन को जो उपदेश दिए थे वे सब जिस ग्रंथ में संगृहीत हैं उसका क्या नाम है?
(A) जय
(B) गीता
(C) भारत
(D) भागवत
दुर्योधन ने कर्ण को कहाँ का राज्य मित्रतास्वरूप भेंट कर दिया था?
(A) अंग देश
(B) मत्स्य देश
(C) इंद्रप्रस्थ
(D) पंचाल
दुर्योधन की माता गांधारी को ‘गांधारी’ क्यों कहा जाता था?
(A) अंधे पति की पत्नी होने के कारण
(B) गांधार देश की राजकुमारी थी, इस कारण
(C) आँखों पर पट्टी बाँधे रहने के कारण
(D) सौ पुत्रों को उत्पन्न करने के कारण
Answer
गांधार देश की राजकुमारी थी, इस कारण
धृतराष्ट्र के उस सेवक का क्या नाम था, जिसे उन्होंने पांडवों को पुनः द्यूतक्रीड़ा हेतु बुलाने भेजा था?
(A) प्रातिकामी
(B) संजय
(C) आदित्य
(D) पुरोचन
जरासंध के वध के पश्चात् श्रीकृष्ण को वहाँ से जो दिव्य रथ प्राप्त हुआ था, उसका क्या नाम था?
(A) ऋतज
(B) सोदर्यवान्
(C) अजित्
(D) शृंग
पांडवों का जन्म किस पर्वत पर हुआ था?
(A) महेंद्र
(B) उशीरबीज
(C) शतशृंग
(D) गंधमादन
वह कौन था, जिसने महर्षि परशुराम को परशु प्रदान किया था?
(A) शिव
(B) वरुण
(C) ब्रह्मा
(D) इंद्र
महाभारत युद्ध में कुल कितने सैनिक लापता थे?
(A)1,10,603
(B) 54,110
(C) 24,165
(D) 72,503
‘कर्ण! पांडवों के वनवास का तेरहवाँ वर्ष बीत जाने पर भी जब तुमने उनका राज्य वापस नहीं लौटाने दिया था तब तुम्हारा धर्म कहाँ था? वारणावत में लाक्षागृह में सोए पांडवों को भस्म कर डालने का जब तुमने षड्यंत्र रचा था तब तुम्हारा धर्म कहाँ था? अभिमन्यु बालक था और वह भी अकेला व निरस्त्र, तो भी तुम छह-छह महारथियों ने घेरकर उसे मार डाला था, उस समय तुम्हारा धर्म कहाँ था?’ कर्ण से इस प्रकार किसने प्रश्न-पर-प्रश्न किए थे?
(A) अर्जुन
(B) श्रीकृष्ण
(C) युधिष्ठिर
(D) भीष्म
पांडवों की माता कुंती का नाम पृथा था, फिर ‘कुंती’ नाम कैसे पड़ा था?
(A) कुंतल देश में जन्म लिया था, इस कारण
(B) देवताओं का आवाहन कर पुत्रोत्पन्न किए थे, इस कारण
(C) भोज देश के राजा कुंतिभोज के घर पली थी, इस कारण
(D) कर्ण की माता होने के कारण
Answer
भोज देश के राजा कुंतिभोज के घर पली थी, इस कारण
अभिमन्यु-पुत्र परीक्षित् का नाम ‘परीक्षित्’ क्यों था?
(A) उत्तरा का पुत्र होने के कारण
(B) मौनी ऋषि के गले में मृत सर्प डाल देने के कारण
(C) एक ब्राह्मण से तक्षक द्वारा डसे जाने का शाप मिलने के कारण
(D) माता के गर्भ में परिक्षीण या विनष्ट होने से बचाए जाने के कारण
Answer
माता के गर्भ में परिक्षीण या विनष्ट होने से बचाए जाने के कारण
एक अक्षौहिणी सेना में कुल कितने रथ होते थे?
(A) 5,000
(B) 10,000
(C) 15,000
(D) 21,870
द्यूतक्रीड़ा हेतु कौरवों ने जो सभा (भवन) बनवाई थी उसका क्या नाम था?
(A) वैदूर्यसभा
(B) सुधर्मा
(C) तोरणस्फटिक
(D) शुभेच्छु
दैत्यों को ‘दैत्य’ क्यों कहा गया?
(A) मांस खाने के कारण
(B) असभ्य होने के कारण
(C) दिति के वंशज होने के कारण
(D) लूट-मार करने के कारण
Answer
दिति के वंशज होने के कारण
Mahabharat Question Answer Pdf Download In Hindi
Mahabharat MCQ Questions in Hindi
Mahabharat Quiz in Hindi
Mahabharat GK Questions Answers in Hindi
इस पोस्ट में महाभारत प्रश्नोत्तरी mahabharat quiz in hindi महाभारत क्वेश्चन आंसर इन हिंदी बाल महाभारत प्रश्न उत्तर पांडव पुराण के प्रश्न उत्तर 1000 महाभारत प्रश्नोत्तरी PDF Mahabharata Questions and Answers PDF in Hindi महाभारत से जुड़े प्रश्न उत्तर Important question and answer related to mahabharat Mahabharat Gk Questions Answers महाभारत से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.