पदार्थ धातु और अधातु के बहुविकल्पीय प्रश्न

पदार्थ धातु और अधातु के बहुविकल्पीय प्रश्न

Metals and Non Metals Multiple Choice Questions – कक्षा 8 परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Class 8 के विज्ञान विषय से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है तो आज की इस पोस्ट में Metals and Non Metals Class 8 Chapter 4 Question And Answer कक्षा 8 पदार्थ धातु और अधातु से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी कक्षा 8 की परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े

1. कौन-सी अधातु है?

(A) सल्फर
(B) आयरन
(C) ताँबा
(D) ऐलुमिनियम
उत्तर. -(A) सल्फर

2. किसकी तारें खींचना संभव नहीं है?

(A) आयरन
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) कोयला
उत्तर. -(B) कोयला

3. किसमें आघातवर्धनीयता का गुण नहीं है?

(A) सोना
(B) चाँदी
(C) कॉपर
(D) कोयला
उत्तर. -(D) कोयला

4. कौन-सा पदार्थ सुचालक नहीं है?

(A) लोहे की कील
(B) ताँबे की तार
(C) हीरा
(D) ग्रेफाइट
उत्तर. -(C) हीरा

5. खाना पकाने के बर्तन के हत्थे बनाए जाते हैं

(A) ऐलुमिनियम के
(B) पीतल के
(C) लोहे के
(D) प्लास्टिक या लकड़ी के
उत्तर. -(D) प्लास्टिक या लकड़ी के

6. पेचकस का हत्था बना होता है

(A) लकड़ी का
(B) प्लास्टिक का
(C) बैकलाइट का
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. -(D) उपर्युक्त सभी

7. कौन-सा पदार्थ ध्वानिक है?

(A) सल्फर
(B) कॉपर
(C) फॉस्फोरस
(D) कार्बन
उत्तर. -(B) कॉपर

8. ….. को चाकू से काटा जा सकता है।

(A) कार्बन (हीरा)
(B) सोडियम
(C) पोटैशियम
(D) (B) व (C) दोनों
उत्तर. -(D) (B) व (C) दोनों

9. कौन-सी धातु कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पाई जाती है?

(A) सोडियम
(B) मर्करी
(C) पोटैशियम
(D) मैग्नीशियम
उत्तर. -(B) मर्करी

10. किस पदार्थ को मिट्टी के तेल में रखा जाता है?

(A) सोडियम को
(B) पोटैशियम को
(C) मर्करी को
(D) (A) और (B) दोनों को
उत्तर. -(D) (A) और (B) दोनों को

11. कॉपर के बर्तनों पर किस रंग का जंग लगता है?

(A) भूरे
(B) लाल
(C) हरे
(D) पीले
उत्तर. -(C) हरे

12. फॉस्फोरस को किसमें रखा जाता है?

(A) जल में .
(B) मिट्टी के तेल में
(C) रूई में लपेटकर
(D) सिरके में
उत्तर. -(A) जल में

13. धातुएँ अम्लों से अभिक्रिया करके …………….. गैस बनाती हैं।

(A) ऑक्सीजन .
(B) हाइड्रोजन
(C) CO2
(D) नाइट्रोजन
उत्तर. -(B) हाइड्रोजन

14. धातु, सोडियम हाइड्रॉक्साइड से अभिक्रिया करके बनाती है

(A) ऑक्सीजन
B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. -(B) हाइड्रोजन

15. आभूषण बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है?

A) सोने का
(B) चाँदी का
(C) ताँबे का
(D) उपर्युक्त तीनों का
उत्तर. -(D) उपर्युक्त तीनों का

16. कौन-सी अधातु है?

(A) पारा
(B) लोहा
(C) चाँदी
(D) ब्रोमीन
उत्तर. -(D) ब्रोमीन

17. ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है

(A) चाँदी
(B) सीसा
(C) ताँबा
(D) ऐलुमिनियम
उत्तर. -(A) चाँदी

18. कौन-सी धातु विद्युत की सुचालक नहीं है?

(A) सीसा
(B) पारा
(C) ताँबा
(D) ऐलुमिनियम
उत्तर. -(B) पारा

19. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है?

(A) सोडियम
(B) ताँबा
(C) सीसा
(D) चाँदी
उत्तर. -(A) सोडियम

20. कौन-सी धातु नमकाम्ल (हाइड्रोक्लोरिक अम्ल) से अभिक्रिया नहीं करती?

(A) लोहा
(B) जिंक
(C) ताँबा
(D) ऐलुमिनियम
उत्तर. -(C) ताँबा

21. धातुओं को पीटकर चादरें बनाई जा सकती हैं, यह …………….. गुण कहलाता है।

(A) आघातवर्धनीयता
(B) तन्यता
(C) चालकता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. -(A) आघातवर्धनीयता

22. धातुओं को खींचकर पतली तारें बनाई जा सकती हैं, यह ………… गुण कहलाता है।

(A) आघातवर्धनीयता
(B) तन्यता
(C) चमक
(D) चालकता
उत्तर. -(B) तन्यता

23. जंग लगने के लिए आवश्यकता होती है

(A) जल की
(B) वायु की
(C) (A) और (B) दोनों की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. -(C) (A) और (B) दोनों की

इस पोस्ट में आपको पदार्थ धातु और अधातु के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अध्याय 4 पदार्थ – धातु और अधातु ( विज्ञान) कक्षा 8 प्रश्न उत्तर पाठ 4 पदार्थ: धातु और अधातु प्रश्न धातु और अधातु के प्रश्न उत्तर Class 8 विज्ञान Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु Question Answer Class 8 Science Chapter 4 MCQ Class 8 Vigyan Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top