आईटीआई मशीनिस्ट मॉडल क्वेश्चन पेपर

आईटीआई मशीनिस्ट मॉडल क्वेश्चन पेपर

ITI Machinist 4th Sem Model Question Paper – हर साल ITI Machinist के लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है. Machinist की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ITI Machinist 4th Sem Semester से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं. यह प्रश्न उत्तर पहले भी ITI मशीनिस्ट मैकेनिक की परीक्षा में पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक करे .यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .और हमारी वेबसाइट पर ITI Machinist से सम्बधित जानकारी समय-समय पर देते रहते है

1. G82 का अर्थ होता है?
⚪DWELL
⚪CENTER DRILLING
⚪TAPPING
⚪TOOL NUMBER
Answer
CENTER DRILLING

2. ऑटोमोबाईल इंडस्ट्री में इस्तेमाल किए जाने वालेइंटर्नल गियर तथा स्प्लाइन को ………. के द्वारा बनाया जाता है।

⚪कास्टिंग
⚪मिलिंग
⚪ब्रोचिंग
⚪गियर शेपिंग
Answer
ब्रोचिंग

3. CNC मशीनों में कम्पोनेंट्स के उत्पादन में वृद्धि करने के लिए टूल चेंजिंग टाईम ………. जाता है।

⚪घटाया
⚪बढ़ाया
⚪समान रखा
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
घटाया

4. साइक्लॉइडल (Cycloidal) के स्थान पर इन्वोल्यूटप्रोफाइल को वरीयता दी जाती है, क्योंकि

⚪प्रोफाइल काटना आसान होता है
⚪काटने के लिए केवल एक कर्व की जरूरत होती है
⚪रैक में स्ट्रेट लाइन प्रोफाइल होती है और इसलिए इसे परिशुद्धता के साथ काटा जा प्रत्यता है
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
काटने के लिए केवल एक कर्व की जरूरत होती है

5. लुब्रिकेंट का उपयोग प्राथमिक रूप से …….. कीरोकथाम के लिए किया जाता है।

⚪धातुओं के संक्षारण
⚪धातुओं के ऑक्सीकरण
⚪धातु की घिसने वाली सतहों की घिसावट
⚪धातुओं के लघुकरण
Answer
धातु की घिसने वाली सतहों की घिसावट

6. सामान्य रूप से ………. के उपयोग द्वारा सर्वाधिक लंबी रैक का निर्माण किया जा सकता है।

⚪लेथ
⚪शेपर
⚪होरिज़ॉटल मिलिंग मशीन
⚪प्लेनर
Answer
होरिज़ॉटल मिलिंग मशीन

7. वॉर्म गियर की ज्यामिती ………. गियर की ज्यामिति के समान होती है।

⚪स्पर गियर
⚪हेलिकल गियर
⚪बेवेल गियर
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
हेलिकल गियर

8. आकृतियों के आधार पर, कैम ………. हो सकता है?

⚪रेडियल या डिस्क कैम
⚪सिलिंड्रिकल कैम
⚪ट्रांसलेटिंग कैम
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

9. ………. की मशीनिंग के दौरान कटिंग फ्ल्यूड केरूप में किरोसिन का उपयोग किया जाता है।

⚪एल्युमीनियम
⚪मैग्नीशियम
⚪पीतल
⚪लो कार्बन स्टील
Answer
एल्युमीनियम

10. किसी ड्रॉइंग पर सरफेस रफनेस ………. के द्वारा निरूपित की जाती है।

⚪वृत्त
⚪वर्ग
⚪जिग-जैग रेखाओं
⚪त्रिभुज
Answer
त्रिभुज

11. सिंगल स्टार्ट वॉर्म में, एक रोटेशन के लिए, व्हील निम्न के बराबर घूमेगा?

⚪P/2
⚪P
⚪2P
⚪P/3
Answer
P

12. ब्लॉक नंबर / सीक्वेंस नंबर को ………. के द्वारानिर्दिष्ट किया जाता है।

⚪N वर्ड
⚪G वर्ड
⚪ T वर्ड
⚪D वर्ड
Answer
N वर्ड

13. सिरेमिक कटिंग टूल का लाभ होता है?

⚪उच्च कटिंग स्पीड
⚪लंबी टूल लाइफ
⚪रिड्यूस्ड बिल्ट-अप एड्ज़
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

14. G05 कोड निम्न के लिए प्रयुक्त होता है?

⚪DWELL
⚪HOLD
⚪TAPPING
⚪CHANGE OF RATE
Answer
HOLD

15. CNC मशीनों में ………. टाइप के टूल मैग्जीन्स का उपयोग किया जाता है।

⚪डुम
⚪चेन
⚪ऐग बॉक्स
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

16. वॉर्म गियर का तब उपयोग किया जाता है जब………. गियर रिडक्शन की जरूरत होती है।

⚪कम
⚪बड़ी
⚪गियर रिडक्शन की जरूरत नहीं होती है
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
बड़ी

17. रैक ………. व्यास वाले गियर का सेगमेंट होता है?

⚪छोटे
⚪बहुत छोटे
⚪अनंत
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अनंत

18. निम्न में से ……….. को छोड़कर शेष सभी गियरका उपयोग दो समानांतर शाफ्ट को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।

⚪स्पर गियर
⚪हेलिकल गियर
⚪बेवेल गियर
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
बेवेल गियर

19. गियर का आकार सामान्य रूप से ………. के द्वारा निर्दिष्ट किया जाता है।

⚪प्रेशर एंगल
⚪सर्कुलर पिच
⚪डायामीटूल पिच
⚪पिच सर्किल डायामीटर
Answer
पिच सर्किल डायामीटर

20. पार्ट प्रोग्रामिंग में M00 कोड निम्न के लिए प्रयुक्त होता है?

⚪End Of Programme
⚪Programme Stop
⚪End Of Tape
⚪Clamp Slide
Answer
Programme Stop

21. CNC मशीन द्वारा अपने ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्ट्रक्शंस की सिरीज निम्न है?

⚪हार्डवेयर
⚪सॉफ्टवेयर
⚪इंटरफेस
⚪GUI
Answer
सॉफ्टवेयर

22. मैनुअल पार्ट प्रोग्रामिंग को ………. प्रोग्रामर कीजरूरत होती है।

⚪विशेषज्ञ
⚪अकुशल
⚪प्रशिक्षित
⚪ये सभी
Answer
विशेषज्ञ

23. एक स्वीकार्य स्वरूप में निर्मित किए जाने वालेपार्ट का वर्णन करने वाले कंट्रोल यूनिट या कम्प्यूटर को इंस्ट्रक्शंस की सिरीज निम्न कहलाती है?

⚪GUI
⚪पार्ट प्रोग्राम
⚪आउटपुट
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
पार्ट प्रोग्राम

24. ……….. रेट में वृद्धि करने के लिए CNC मशीनों में हायर कटिंग स्पीड तथा फीड का उपयोग किया जाता है।

⚪कटिंग
⚪मूविंग
⚪शेकिंग
⚪रोटेटिंग
Answer
कटिंग

25. उस मिलिंग मशीन का चयन कीजिए जो हेलिकलगियर कटिंग के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती है?

⚪प्लेन मिलिंग मशीन
⚪हैंड मिलिंग मशीन
⚪यूनिवर्सल मिलिंग मशीन
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
यूनिवर्सल मिलिंग मशीन

26. ………. CNC को विशिष्ट कार्य करने के लिएतैयार करता है?

⚪फीड रेट
⚪प्रिपेरेटरी फंक्शन
⚪स्पीड रेट
⚪टूल रेट
Answer
प्रिपेरेटरी फंक्शन

27. मिलिंग मशीन पर गियर की कटिंग के लिए गियरकटर नं. का उपयोग ………. के लिए किया जाता है।

⚪केवल रैक
⚪12 से 13 दांत
⚪17 से 20 दांत
⚪135 से 150 दांत
Answer
135 से 150 दांत

28. NC टर्निग मशीनों में दो बेसिक टाइप की टूलिंगक्वालीफाइड टूलिंग और ………. टूलिंग होती हैं।

⚪एडवांस्ड
⚪बेसिक
⚪यूनिवर्सल
⚪जनरल
Answer
बेसिक

29. कैम मूल रूप से निम्न मोशन प्रदान करता है?

⚪रोटेटिंग
⚪ऑसिलेटिंग
⚪रेसिप्रोकेटिंग
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

30. रैक एवं पिनियन में इंटरफेरेंस से बचने के लिएपिनियन पर न्यूनतम कितने टीथ (दाँत) होने चाहिए?

⚪15
⚪18
⚪21
⚪24
Answer
18

31. ब्रोचिंग प्राथमिक रूप से ………. के लिए की जाती है।

⚪बेहतर फिनिश
⚪भारी उत्पादन
⚪बेलनाकार जॉब
⚪कठोर मैटेरियल
Answer
भारी उत्पादन

32. वॉर्म व्हील में ………. के जैसे गियर टीथ होते हैं?

⚪स्पर गियर
⚪हेलिकल गियर
⚪बेवेल गियर
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
स्पर गियर

33. डायामीटूल पिच तथा सर्कुलर पिच का गुणनफल………. के बराबर होता है।

⚪1
⚪1/R
⚪????
⚪2 X
Answer
????

34. जब किसी मोटर का उपयोग पोजीशन या स्पीडकंट्रोल एप्लीकेशन में कंट्रोलर को सेंसर फीडबैक के साथ किया जाता है, तो इसे ………. कहा जाता है?

⚪मोटर
⚪स्टेपर मोटर
⚪सर्वोमोटर
⚪रिसॉल्वर
Answer
सर्वोमोटर

35. रोटरी मोशन को ट्रांसलेटरी मोशन में या ट्रांसलेटरीमोशन को रोटरी मोशन में निरूपित करने के लिए किस टाइप की गियरिंग का उपयोग किया जाता है?

⚪रैक एवं पिनियन
⚪बेवेल गियर
⚪स्पर गियर
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
बेवेल गियर

36. फीड निम्न पर निर्भर करती है?

⚪वांछित फिनिश पर
⚪कट की गहराई पर
⚪मशीन की रिजिडिटी पर
⚪इन सब पर
Answer
इन सब पर

37. निम्न में से क्या फर्स्ट ऑर्डर सरफेस इगुलैरिटीका कारण होता है?

⚪स्ट्रेटनेस का अभाव
⚪रिजिडिटी का अभाव
⚪फीड एवं स्पीड
⚪वाइब्रेशन
Answer
स्ट्रेटनेस का अभाव

38. लाइव सेंटर नोज का इन्क्लूडिड एंगल (समावेशी ।कोण) ………. होता है।

⚪30°
⚪45°
⚪60°
⚪90°
Answer
60°

39. मोशन स्टेटमेंट में, GOTO और GO/TO होते हैं।

⚪मौजूद नहीं
⚪आवश्यक नहीं
⚪समान
⚪भिन्न
Answer
भिन्न

40. वॉर्म एवं व्हील में, शाफ्ट एक्सिस ……… पर होते है?

⚪90°
⚪45°
⚪180°
⚪270°
Answer
90°

41. CNC मशीनों के लिए टूल चेंजर के मामले मेंATC का क्या अर्थ होता है?

⚪एंटी टूल चेंजर
⚪ऑटोमेटिक टूल चेंजर
⚪ऑटोमेटिक टरेट चेंजर
⚪उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer
ऑटोमेटिक टूल चेंजर

42. वॉर्म गियर का उपयोग निम्न के मध्य पॉवर ट्रांसमिटकरने के लिए किया जाता है?

⚪दो नॉन-पैरलल, नॉन-इंटरसेक्टिंग
⚪दो पैरलल, नॉन-इंटरसेक्टिंग शॉफ्ट
⚪(क) और (ख) दोनों
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
दो नॉन-पैरलल, नॉन-इंटरसेक्टिंग

43. CNC मशीनों में ……… टाईप के टूल चेंजर का उपयोग या तो साइड माउंटेड या बैक माउंटेड टूल मैग्जीन्स के साथ किया जाता है।

⚪पिवोट इंसर्शन
⚪मल्टी-एक्सिस
⚪टरेट हेड
⚪ऑटोमेटिक टूल चेंजर
Answer
मल्टी-एक्सिस

44. सिरेमिक कटिंग टूल की मुख्य विशेषता निम्न होती है?

⚪उच्च कम्प्रेसिव स्ट्रेंथ ,
⚪उच्च टेंसाइल स्टूथ
⚪निम्न ब्रिटलनेस
⚪उच्च गतियों पर ऑपरेट नहीं किया जा सकता है
Answer
उच्च कम्प्रेसिव स्ट्रेंथ ,

45. CNC लेथ मशीन में ……… तद टूल्स की होल्डिंगके लिए टरेट हेड उपलब्ध होते हैं।

⚪24
⚪08
⚪12
⚪02
Answer
12

इस पोस्ट में आपको आईटीआई मशीनिस्ट क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ मशीनिस्ट थ्योरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Iti Machinist 4th Sem Question Paper Pdf Iti Machinist Question Paper In Hindi Ncvt Machinist Question Paper Iti Machinist Objective Questions Pdf Machinist Questions And Answers Pdf Machinist Solved Paper Pdf Iti Machinist Sample Paper से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1 thought on “आईटीआई मशीनिस्ट मॉडल क्वेश्चन पेपर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top