राजस्थान बीएसटीसी में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
Rajasthan BSTC Question Answer in Hindi – आज हम आप के लिए बीएसटीसी में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नमें लेकर आयें है। जो बीएसटीसी के एग्जाम में हर बार आते रहते हैं इसलिए जो उम्मीदवार Rajasthan BSTC परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है. इस पोस्ट में नीचे बीएसटीसी मॉडल पेपर, राजस्थान बीएसटीसी के महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है .जो पहले बीएसटीसी परीक्षा में पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .
1. क्रोमाइट का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान
2. निम्न में से कौन-सा दुर्ग दक्षिणी राजस्थान में स्थित है?
(A) जूनागढ़ दुर्ग
(B) भटनेर दुर्ग
(C) वसंतगढ़ दुर्ग
(D) बाला किला
3. निम्न में से कौन-सा जिला पेट्रोलियम की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हो गया है?
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) बीकानेर
4. जैसलमेर राज्य के सायर नामक कर के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) यह एक वाणिज्यिक कर था।
(B) यह आयात पर लगता था।
(C) यह राज्य के मार्ग से दूसरे राज्यों को जाने वाले माल पर लगता था।
(D) उक्त सभी
5. अनुजा निगम का मुख्यालय किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) दूंगरपुर
(C) जयपुर
(D) भीलवाड़ा
6. राज्य कार्यपालिका की वास्तविक शक्तियाँ किसके पास होती हैं?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री व मंत्रिपरिषद
(C) मुख्य सचिव
(D) गृहमंत्री
7. गांधार कला शैली किन शैलियों के समन्वय का परिणाम थी?
(A) भारतीय एवं अरबी शैली
(B) भारतीय एवं पर्शियन शैली
(C) भारतीय एवं यूनानी शैली
(D) पर्शियन एवं अरबी शैली
Answer
भारतीय एवं यूनानी शैली
8. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग बेरोजगार है?
(A) 10.63%
(B) 38.07%
(C) 56.4%
(D) 61.03%
9. 50MW की स्टीम आधारित विद्युत इकाई की स्थापना किस परियोजना के तहत की गई है? राजस्थान सामान्य ज्ञान
(A) रामगढ़ गैस परियोजना
(B) अन्ता गैस परियोजना
(C) बरसिंगसर परियोजना
(D) भादेसर परियोजना
Answer
रामगढ़ गैस परियोजना
10. गाँधी कुटीर योजना कब से लागू की गई?
(A) 14 नवम्बर, 2000
(B) 20 दिसम्बर, 2001
(C) 2 अक्टूबर, 2002
(D) 15 अगस्त, 2003
11. स्वामी केशवानंद द्वारा हिंदी का प्रचार करने के लिए सन् 1924 में किस संस्था का प्रारम्भ किया गया?
(A) दीपक
(B) साहित्य सदन अबोहर
(C) सेवा मंडल
(D) ग्रामोत्थान विद्यापीठ
12. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का प्रारम्भ कब व कहाँ किया गया?
(A) 15 जुलाई, 2003 – भुवनेश्वर
(B) 15 जुलाई, 2003 – पटना
(C) 15 जुलाई, 2003 – जोधपुर
(D) 15 जुलाई, 2003 – जयपुर
Answer
15 जुलाई, 2003 – भुवनेश्वर
13. जयपुर रियासत में प्रथम लोकप्रिय मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री क्रमशः किसे बनाया गया?
(A) टीकाराम पालीवाल-देवीशंकर तिवाड़ी
(B) टीकाराम पालीवाल-दौलतमत भंडारी
(C) सर वी.टी. कृष्णामाचारी-टीकाराम पालीवाल
(D) सर वी.टी. कृष्णामाचारी-हीरालाल शास्त्री
Answer
सर वी.टी. कृष्णामाचारी-हीरालाल शास्त्री
14. अविका क्रेडिट कार्ड योजना में भेड़पालकों को किसके माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है?
(A) केन्द्रीय सहकारी बैंकों से
(B) भूमि विकास बैंक से
(C) राजस्थान राज्य सहकारी डेयरी संघ
(D) राज्य ग्रामीण बैंकों से
Answer
केन्द्रीय सहकारी बैंकों से
15. राज्य में पशुपालन विद्यालय कहाँ-कहाँ स्थित है?
(A) भरतपुर, अलवर व धौलपुर
(B) जयपुर, कोटा व जोधपुर
(C) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर व उदयपुर
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
जयपुर, कोटा व जोधपुर
16. 74वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया भाग व अनुसूची है
(A) भाग-9, अनुसूची-11
(B) भाग-9, अनुसूची-12
(C) भाग-9 क, अनुसूची 12
(D) भाग-9 क, अनुसूची 11
Answer
भाग-9 क, अनुसूची 12
17. राजस्थान में चांदी पर मीनाकारी के कार्य के लिए निम्न में से कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) नाथद्वारा
(D) उदयपुर
18. लगान वसूल करने की वह प्रणाली क्या कहलाती थी जिसमें खड़ी हुई फसल का अनुमान लगाकर लगान निश्चित कर लिया जाता था?
(A) लाटा
(B) फॅता
(C) बिगोड़ी
(D) भोग
19. मेवाड़-वागड़ धार्मिक सर्किट में कौन-से स्थान शामिल हैं?
(A) उदयपुर, बाँसवाड़ा व दूंगरपुर
(B) चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व बाँसवाड़ा
(C) डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ व उदयपुर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उदयपुर, बाँसवाड़ा व दूंगरपुर
20. तन्नौट (जैसलमेर) में भाटी वंश की दूसरी राजधानी की स्थापना किस शासक द्वारा की गई थी?
(A) मंगलराव
(B) भट्टी
(C) देवराज भाटी
(D) जैसलदेव
21. ठाकुर चूड़ामन सिंह, जिनमें श्रेष्ठ दस्यु सम्राट (रोबर बेरन) बनने के सभी गुण मौजूद थे, किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(A) भरतपुर
(B) मारवाड़
(C) मेवाड़
(D) वागड़
22. विदेशी पर्यटक की भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए देश में मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना के तहत राज्य में आयुर्वेद गाँव स्थापित कहाँ किए जाएँगे?
(A) उदयपुर-जोधपुर
(B) जयपुर-जोधपुर
(C) जयपुर-उदयपुर
(D) अजमेर-जयपुर
23. पुरातात्विक स्थल रैड़ के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) यह जयपुर जिले की फागी तहसील में है।
(B) इसकी खुदाई डॉ. पुरी ने 1938-40 में कराई।
(C) यह क्षेत्र प्राचीनकाल में ‘मालवा-जनपद’ के नाम से जाना जाता था।
(D) इसे ‘प्राचीन भारत का टाटानगर’ कहा जाता है
Answer
यह जयपुर जिले की फागी तहसील में है।
24. करणीदान की कौन-सी रचना जोधपुर नरेशों से संबंधित है?
(A) सूरज प्रकास
(B) मारवाड़ गाथा
(C) जोधा स्रोत
(D) मारवाड़ री ख्यात
25. बूंदी चित्र शैली का सर्वाधिक विकास किसके समय में हुआ?
(A) राव जैल सिंह
(B) राव सुर्जन सिंह
(C) अमरसिंह
(D) जोरावर सिंह
26. सोनल मानसिंह किस सृजनात्मक कला के लिए विख्यात हैं?
(A) नृत्य
(B) कण्ठ संगीत (हिन्दुस्तानी)
(C) चित्रकारी
(D) वाद्य संगीत
27. राज्य के किस मंदिर में पत्थर के बैलों की मूर्तियाँ चढ़ाई जाती हैं?
(A) गोसणजी बावजी मंदिर, सराड़ा (उदयपुर)
(B) सांवलियाजी, मंडफिया (चित्तौड़गढ़)
(C) केसरियानाथजी, ऋषभदेव (उदयपुर)
(D) कन्सुआ का शिव मंदिर (कोटा)
Answer
गोसणजी बावजी मंदिर, सराड़ा (उदयपुर)
28. पंचमार्क सिक्कों में किस पक्षी का अंकन सर्वाधिक मिलता है?
(A) गोडावण
(B) मैना
(C) मोर
(D) गायण
29. जनाना महलों के बाहर बैठकर प्रातः एवं सायंकालीन गायन करने वाले क्या कहलाते थे?
(A) गायण
(B) बड़ारण
(C) पुरबिये
(D) गुणीजनखाना
30. हड़प्पा सभ्यता के सबसे बड़े नगर के अवशेष किस स्थान के उत्खनन से प्राप्त हुए हैं?
(A) धौलावीरा
(B) लोथल
(C) मोहनजोदड़ो
(D) हड़प्पा
31. झालावाड़ा में लोकप्रिय मंत्रिमंडल के प्रधानमंत्री कौन बने?
(A) महाराजा हरिश्चन्द्र
(B) कन्हैयालाल मित्तल
(C) माँगीलाल भव्य
(D) मकबूल आलम
Answer
महाराजा हरिश्चन्द्र
32. ऊन से निर्मित वियना व फारसी डिजायन के गलीचों के लिए कौन-सा स्थान विख्यात है?
(A) बीकानेर
(B) उदयपुर
(C) भरतपुर
(D) बाँसवाड़ा
33. ‘आंगल’ व ‘काँगसा’ किसके निर्माण में काम में आने वाले उपकरण हैं?
(A) दरी निर्माण
(B) मूर्ति निर्माण
(C) लकड़ी के खिलौने के निर्माण
(D) आभूषण निर्माण
34. असाइड योजना किससे संबंधित है?
(A) औद्योगिक विकास से
(B) निर्यात संवर्द्धन से
(C) शैक्षणिक विकास से
(D) स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास से
Answer
निर्यात संवर्द्धन से
35. तीर्थ सर्किट में निम्न में से कौन-सा स्थान शामिल किया गया है?
(A) अजमेर
(B) पुष्कर
(C) नाथद्वारा व महावीरजी
(D) उपरोक्त सभी
36. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
(A) नवाँ
(B) दूसरा
(C) पन्द्रहवाँ
(D) अठारहवाँ
37. ‘बोल भारमली’ के रचयिता कौन हैं?
(A) सत्यप्रकाश जोशी
(B) कन्हैयालाल सेठिया
(C) मेघराज मुकुल
(D) चंद्रसिंह बिरकाली
38. श्री विजयसिंह पथिक बिजौलिया आंदोलन से कब अलग हुए?
(A) 1925
(B) 1926
(C) 1927
(D) 1928
39. ऑपरेशन फ्लड’ का संबंध किससे है?
(A) तिलहन उत्पादन
(B) झींगा मछली उत्पादन
(C) दुग्ध उत्पादन
(D) वृहद् जल परियोजना
40. हाथीदाँत की चूड़ियों के लिए कौन-सा जिला मशहूर है?
(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) भरतपुर
41. ज्ञानसमुद्र ग्रंथ के रचयिता कौन हैं?
(A) संत दादू
(B) संत सुंदरदास
(C) संत भक्तमाल
(D) संत नामदास
42. मेवाड़ में प्रजामंडल के संस्थापक एवं प्रमुख कार्यकर्ता श्री माणिक्यलाल वर्मा को 1939 ई. में गिरफ्तार कर मेवाड़ में किस स्थान पर बन्दी बनाकर रखा गया?
(A) टॉडगढ़ दुर्ग
(B) कुंभलगढ़ दुर्ग
(C) उदयपुर
(D) तिहाड़ जेल
43. भारत में 1882 में स्थानीय स्वशासन की शुरुआत किस गवर्नर जनरल ने की?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लार्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन
44. गंगा रिसाला क्या था?
(A) महाराजा गंगासिंह के लिए पीने के पानी का कलश
(B) महाराजा गंगासिंह की सैन्य टुकड़ी
(C) महाराजा गंगासिंह का वस्त्र भंडार
(D) महाराजा गंगासिंह का शस्त्र भंडार
Answer
महाराजा गंगासिंह की सैन्य टुकड़ी
45. वर्तमान नगरपालिका प्रशासन का कौन-सा कार्य मौर्यकाल से जारी है?
(A) नापतौल के बाटों का निरीक्षण
(B) वस्तुओं की कीमतें निर्धारित करना
(C) जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण
(D) शिल्पकारों का संरक्षण
Answer
जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण
46. 1936 में पुनर्गठित जयपुर राज्य प्रजामंडल का अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(A) जमनालाल बजाज
(B) चिरंजीलाल मिश्र
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) कर्पूरचन्द पाटनी
47. जस्ते की मूर्तियों के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) नाथद्वारा
48. स्वतंत्रता से पूर्व राजस्थान में कितनी विभिन्न देशी रियासतें थीं?
(A) 19
(B) 20
(C) 21
(D) 22
बीएसटीसी हिंदी के प्रश्न
59. इनमें से किस शब्द में आ उपसर्ग नहीं जुड़ा हुआ है?
(A) आघात
(B) आमूल
(C) आदित्य
(D) आकार
60. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) अभिजात + य = अभिजात्य
(B) चाचा + एरा = चचेरा
(C) राधा + एय = राधेय
(D) दिति + य = दैत्य
Answer
अभिजात + य = अभिजात्य
61. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘अपेक्षा’ के अर्थ का सूचक नहीं है?
(A) आशा
(B) निराशा
(C) आवश्यकता
(D) इच्छा
62. इनमें से किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों जुड़े हुए हैं?
(A) बेरहम
(B) बिकाऊ
(C) लाजवाब
(D) अकथनीय
63. इनमें से किस विकल्प में दिये गये शब्द परस्पर पर्यायवाची हैं?
(A) मार्तंड, भास्कर
(B) चंद्रमा, चपला
(C) अग्नि, चपला
(D) व्योम, कौमुदी
64. इनमें से कौन-सा विलोम-युग्म सही नहीं
(A) ऋत – अनश्त
(B) प्राचीन – अर्वाचीन
(C) लौकिक – सांसारिक
(D) स्थावर – जंगम
65. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द अर्थ की दृष्टि से ‘काल’ शब्द में संबद्ध नहीं है?
(A) समय
(B) दशा
(C) मश्त्यु
(D) दुर्भिक्ष
66. इनमें से कौन-सा शब्द अनेकार्थी शब्द “सारंग’ से संबद्ध नहीं है?
(A) पपीहा
(B) कोयला
(C) तोता
(D) मोर
67. ‘निपट’ शब्द का समानार्थी नहीं है
(A) निपटना
(B) सरासर
(C) एकमात्र
(D) बिलकुल
68. इनमें से किस विकल्प में समश्रुत शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है?
(A) कर्म – क्रम = कार्य – सिलसिला
(B) उद्यत – उद्धत = तैयार – अक्खड़
(C) परिणाम – परिमाण = फल – साबूत
(D) गण – गण्य = समूह – गिनने के योग्य
Answer
उद्यत – उद्धत = तैयार – अक्खड़
69. ‘आसन – आसन्न’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है
(A) बैठने की विधि – निकट आया हुआ
(B) बैठक – संकट
(C) सरल – सामने
(D) बैठने की वस्तु – सुन्न हो जाना
70. निम्नलिखित में संज्ञा से बना हुआ विशेषण कौन-सा है?
(A) कमाऊ
(B) सुगंधित
(C) निचला
(D) अड़ियल
71. इनमें से किस शब्द में व्यंजन संबंधी अशुद्धि है?
(A) अंधाधुंध
(B) ओडशी
(C) शिष्ट
(D) सहस्त्र
72. इनमें रेफ (र) की दृष्टि से अशुद्ध शब्द
(A) दुर्व्यसन
(B) पुर्ननवा
(C) उत्तीर्ण
(D) आशीर्वाद
73. इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द अशुद्ध हैं?
(A) व्याकरण, अनाधिकार
(B) नृसंश, विषम
(C) स्वामीभक्त, सौंदर्यता
(D) रचियता, प्रदर्शनी
Answer
स्वामीभक्त, सौंदर्यता
74. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है
(A) तेरे को कितनी बार मना किया है।
(B) वह चलते-चलते खा रही है।
(C) एक खाने की थाली लगाओ।
(D) कृपया मेरी प्रार्थना स्वीकारने की कृपा करें।
Answer
वह चलते-चलते खा रही है
75. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सर्वनाम का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) हमें अपना काम करने दीजिए।
(B) तुम अपनी कक्षा में जाओ।
(C) यह काम तुझसे नहीं होगा।
(D) मेरे को यह रुचिकर नहीं।
Answer
मेरे को यह रुचिकर नहीं।
76. इनमें से कौन-सा वाक्य कर्मवाच्य में है?
(A) वह पत्र लिख रहा है।
(B) वह प्रतिदिन पत्र लिखता है।
(C) वह पत्र अवश्य लिखेगा।
(D) उसके द्वारा पत्र लिखा गया।
Answer
उसके द्वारा पत्र लिखा गया।
77. इनमें से कौन-सा वाक्य भाववाच्य में नहीं
(A) बच्चे ने मिठाई खाई।
(B) दादी जी ने चढ़ा नहीं जाता।
(C) वृद्धों से झुका नहीं जाता।
(D) बच्चे से मुस्कराया नहीं जाता।
78. इनमें से किस वाक्य में ‘अकर्मक क्रिया’ प्रयुक्त हुई है?
(A) लड़का पत्र लिख रहा है।
(B) वह पढ़ रहा है।
(C) बच्ची सो रही है।
(D) बच्चे केले खा रहे है।
79. इनमें से किस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया प्रयुक्त हुई है?
(A) मोहन नहाकर पूजा करने लगा।
(B) उसने पुस्तक पढ़ी।
(C) बालक ने पढ़ाई की।
(D) छात्र ने गुरुजी के चरण छुए।
Answer
मोहन नहाकर पूजा करने लगा
80. “वह जो शीघ्र उत्तर देने की बुद्धि रखता है” वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है
(A) विशेषज्ञ
(B) बुद्धिमान
(C) वाक्पटु
(D) प्रत्युत्पन्नमति
81. इनमें से किस विकल्प में ‘वाक्यांश के लिए’ सही शब्द नहीं है?
(A) वह जो किए का उपकार माने = कृतज्ञ
(B) वह जो कभी बूढ़ा न हो = अजर
(C) सूर्य के अस्त होने का समय = प्रदोष
(D) बिना पलक झपकाए = निमीलित
Answer
बिना पलक झपकाए = निमीलित
82. निम्नांकित में से किस मुहावरे का अर्थ है-‘कार्य समाप्ति में देर होना’?
(A) सड़क नापना
(B) दो नावों पर सवार होना
(C) दिल्ली दूर होना
(D) हथेली पर सरसों उगाना
83. निम्नांकित में से सही संधियुक्त शब्द कौन-सा है?
(A) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(B) अभि + ईप्सा = अभीप्सा
(C) गुरु + उपदेश = गुरोपदेश
(D) लघु + उत्तर = लघूत्तर
Answer
गुरु + उपदेश = गुरोपदेश
84. इनमें से सही संधि-विच्छेद का उदाहरण
(A) तथैव = तथा + ऐव
(B) स्वच्छ = स्व + च्छ
(C) महर्षि = महा + ऋषि
(D) अन्वेषण = अनु + ऐषण
85. इनमें से कौन-सा शब्द ‘सामासिक पद’ नहीं है?
(A) तिरंगा
(B) शारीरिक
(C) रंगमंच
(D) यथाशक्ति
86. ‘जय’ शब्द का विलोम बनाने के लिए इनमें से उपयुक्त उपसर्ग चुनिए
(A) सम्
(B) सु
(C) परा
(D) वि
बीएसटीसी संस्कृत के प्रश्न
87. अदस् शब्द का स्त्रीलिङ्ग प्रथमा एकवचन का रूप है?
(A) असौ
(B) अदः
(C) अमू
(D) अमुम्
88. भगवान अगस्त्य की पत्नी का नाम था?
(A) मुरला
(B) तमसा
(C) लोपामुद्रा
(D) सौधातिका
89. किसलयमिव मुग्धं बन्धनाद् विप्रलून। हृदयकमलशोषी दारूणो दीर्घशोकः॥ प्रस्तुत श्लोक किस पुस्तक से उद्धृत है?
(A) मेघदूतम्
(B) रघुवंशम्
(C) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(D) उत्तररामचरितम्
90. लु वर्ण का उच्चारण स्थान है
(A) कण्ठ
(B) दन्त
(C) तालु
(D) मूर्धा
91. इनमें शुद्ध वाक्य है
(A) बालिका जलात् मुख प्रक्षालयति
(B) बालिका जले मुखं प्रक्षालयति
(C) बालिका जलेन मुखं प्रक्षालयति
(D) बालिका जलम् मुखं प्रक्षालयति
Answer
बालिका जलेन मुखं प्रक्षालयति
92. ‘एको रसः करुण एव निमित्तमेदाद्’ – उक्ति है
(A) अभिज्ञानशाकुन्तलम् की
(B) स्वप्नवासवदत्तम् की
(C) उत्तररामचरितम् की
(D) मृच्छकटिकम् की
93. ‘ओ’ के उपरान्त यदि कोई स्वर आए तो उसके स्थान पर हो जाता है
(A) अय्
(B) आय्
(C) अव्
(D) आव्
94. ‘वाक् + ईशः = वागीशः’ में सन्धि का सूत्र है
(A) झलां जश् झसि
(B) झलां जशोऽन्ते
(C) खरिच
(D) झरो झरि सवर्णे
95. ‘महाराजः’ में समास है
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) बहुब्रीहि
96. “पीताम्बरः’ में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) बहुब्रीहि
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व भाषा योग्यता-संस्कृत
97. “आलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्थो महान् रिपुः। नस्त्युद्यमसमो बन्धुः कुर्वाणो नावसीदति॥” – इस श्लोक में महत्व प्रतिपादित है
(A) ज्ञान का
(B) धर्म का
(C) कर्म का
(D) मित्र का
98. ‘सेवाधर्मो परमगहनः योगिनामप्यगम्यः” कथन है
(A) भवभूति का
(B) भर्तृहरि का
(C) कालिदास का
(D) भारवि का
99. उपसर्ग धातु के साथ कहाँ आता है?
(A) पहले
(B) पीछे
(C) आगे पीछे दोनों तरफ लगता है
(D) लग ही नहीं सकता
100. ‘हनुमते नमः’ हनुमते किस विभक्ति का रूप है
(A) चतुर्थी
(B) तृतीया
(C) पञ्चमी
(D) सप्तमी
101. लट् लकार किस काल का बोधक है?
(A) भविष्य
(B) वर्तमान
(C) भूत
(D) इनमें से सभी
102. “विधिरहो बलवानिति में मतिः” सूक्ति है
(A) उत्तररामचरितम् की
(B) किरातार्जुनीयम् की
(C) नीतिशतकम् की
(D) मेघदूतम् की
103. यक्ष ने मेघ को किस मास के प्रथम दिवस को देखा था?
(A) चैत्र
(B) श्रावण
(C) माघ
(D) आषाढ़
104. “कृतान्त” का अर्थ है
(A) जिसका अन्त कर दिया गया
(B) जिसने अन्त कर दिया
(C) कृतार्थ
(D) दैव
105. “नागेन्द्र” का अर्थ है
(A) नागों का राजा
(B) नागलोक का स्वामी
(C) श्रेष्ठ हाथी
(D) पर्वतराज
106. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में कण्व ऋषि को किस अन्य नाम से वर्णित किया गया है? 123
(A) भारद्वाज
(B) वासिष्ठ
(C) गौतम
(D) काश्यप
107. शुद्धवाक्यं चिनुत
(A) वयं विद्यालयं गच्छन्ति
(B) वयं विद्यालये गच्छन्ति
(C) वयं विद्यालयेषु गच्छावः
(D) वयं विद्यालयं गच्छामः
Answer
वयं विद्यालयेषु गच्छावः
108. शुद्धवाक्यं निर्धारयत
(A) त्वम् गीतं गायतु
(B) त्वं गीतं गाय
(C) त्वं गीतः गाय
(D) त्वं तीतं गायन्तु
109. ‘शीलं परं…………।’ उचितपदं लिखत
(A) भोजनम्
(B) फलम्
(C) जलम्
(D) भूषणम्
110. प्राथमिकस्तरे प्रस्तावनायाः कृते उपयुक्तो विधिः वर्तते
(A) कथाविधिः
(B) काव्यांश विधि:
(C) उदाहरणविधिः
(D) प्रश्नविधि:
111. कीदृशाः प्रश्नाः अधीतपूर्वांशानां पुनः स्मरणाय उपयुज्यन्ते?
(A) स्मृतिप्रश्नाः
(B) विचसरोत्तेजक प्रश्नाः
(C) अवबोधप्रश्नाः
(D) विकासात्मक प्रश्नाः
112. श्यामपट्टे लिख्यमानप्रश्नाः भवेयुः?
(A) शुद्धाः
(B) आकर्षकाः
(C) पठनयोग्याः
(D) सर्वैः गुणैः युक्ताः
113. प्रस्तावनात्मकप्रश्नेषु अन्तिमपुश्नौ भवति
(A) अवबोध प्रश्नः
(B) आवृत्यारकप्रश्नः
(C) समस्यात्मक प्रश्न:
(D) विचारोत्तेजक प्रश्न:
114. प्रभावशाली शिक्षणस्य कृते अध्यापकेन किं करणीयम्?
(A) उद्देश्यानि स्पष्टरूपेण लेखनीयानि
(B) पाठयोजनायाः लेखनम्
(C) उभेकार्ये करणीये
(D) किमपि न करणीयम्
Answer
उद्देश्यानि स्पष्टरूपेण लेखनीयानि
115. वर्तमानकाले शिक्षणेन किं तात्पर्यम् अस्ति?
(A) ज्ञानप्रदानम्
(B) निर्देशनम्
(C) उभयम्
(D) निजीशिक्षणम्
116. माध्यमिक शिक्षाऽऽयोगस्य अध्यक्षः कः आसीत्?
(A) कोठारी
(B) रामस्वामी
(C) राधाकृष्णन्
(D) मुदालियर
इस पोस्ट में आपको बीएसटीसी में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न Pdf बीएसटीसी में आने वाले प्रश्न BSTC में आने वाले प्रश्न 2021 BSTC Previous Question Papers PDF ,bstc gk question in hindi bstc important question 2020 bstc question answer बीएसटीसी मॉडल पेपर 2021 PDF बीएसटीसी जीके क्वेश्चन BSTC Most Important Question Rajasthan BSTC 2024 Important Question Answer, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Solved paper kese kese download kre pdf me