चंद्र गहना से लौटती बेर के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

चंद्र गहना से लौटती बेर के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Chandra Gahna Se Lautati Ber MCQ Question Answer– कक्षा 9 में पढा़ई करने वाले छात्रों को बता दें कि आप हमारी वेबसाइट से कक्षा 9वीं हिंदी के सभी विषयों चेप्टरो के प्रश्न उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। इन प्रश्न उत्तरों का प्रयोग करके आप सभी विषयों की तैयारी आसानी से कर सकते हैं. इसलिए आज इस पोस्ट में Chandra Gahna Se Lautati Ber Objective Questions कक्षा 9 हिंदी चंद्र गहना से लौटती बेर के क्वेश्चन आंसर दिए गए है .इन क्वेश्चन आंसर को आप खुद भी सोल्व करके देख सकते है .अगर आपको इन प्रश्नों में दी गई जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे .

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर

1. ‘चंद्र गहना से लौटती बेर’ किसके द्वारा रचित कविता है ?

(A) राजेश जोशी
(B) रसखान
(C) केदार नाथ अग्रवाल
(D) सुमित्रानंदन पंत ।
उत्तर. – केदार नाथ अग्रवाल।

2. कविता में कवि का प्रेम किसके लिए व्यक्त हुआ है ?

(A) प्रकृति
(B) गांव
(C) नगर
(D) संस्कृति।
उत्तर. – प्रकृति।

3. कवि ने किसकी एकता को व्यक्त किया है ?

(A) गाँव और नगर
(B) प्रकृति और मानव
(C) प्रकृति और संस्कृति
(D) गाँव और खेत
उत्तर. – प्रकृति और संस्कृति

4. कवि क्या कर लौटा था ?

(A) गाँव ।
(B) नगर
(C) कस्बा
(D) चंद्र गहना।
उत्तर. – चंद्र गहना।

5. हरा-ठिगना चना कितना बड़ा था ?

(A) एक फुट
(B) छह इंच
(C) बीते के बराबर
(D) हाथ के बराबर
उत्तर. – बीते के बराबर।।

6. चने के पौधे ने किसे पगड़ी को बांधा हुआ था ?

(A) गुलाबी फूल
(B) पीला फूल
(C) नीला फूल
(D) हरे पत्ते।
उत्तर. – गुलाबी फूल।

7. दुबली-पतली आलसी स्वभाव की कैसी है ?

(A) रंगीली
(B) हठीली
(C) सजीली
(D) फुर्तीली।
उत्तर. – हठीली।

8. अलसी पर किस रंग के फूल लगे हुए हैं ?

(A) लाल
(B) गुलाबी
(C) सफेद
(D) नीले।
उत्तर. – नीले।

9. छूने वाले को अलसी किसका दान देना चाहती है ?

(A) मन
(B) अनाज
(C) सुख
(D) हृदय।
उत्तर. – हृदय।

10. किसने हाथ पीले कर लिए हैं ?

(A) अलसी
(B) चना
(C) सरसों
(D) रींवा।
उत्तर. – सरसों।

11. फाल्गुन मास क्या गाता है ?

(A) होली
(B) फाग
(C) दीवारी
(D) गीत
उत्तर. – फाग।

12. पोखर के तल में किस रंग की घास उगी हुई है ?

(A) पीली
(B) हरी
(C) भूरी
(D) काली।
उत्तर. – भूरी।

13. ‘चांदी का बड़ा-सा गोल खंभा’ क्या है ?

(A) डूबते सूर्य की परछाई
(B) सूखी हुई लकड़ी
(C) बिजली का खंभा ।
(D) पुराना पेड़।
उत्तर. – डूबते सूर्य की परछाई।

14. चुपचाप पानी कौन पी रहा है ?

(A) पक्षी
(B) जीव-जंतु
(C) इंसान
(D) पत्थर।।
उत्तर. – पत्थर।

15. ध्यान मग्न बगुला नींद कब त्यागता है ?

(A) मछली देखकर
(B) मेंढक देखकर
(C) पौधे देखकर
(D) जल देखकर।
उत्तर. – मछली देखकर।

16. बांझ भूमि पर किसके पेड़ उगे हैं ?

(A) कीकर
(B) नीम
(C) आंवला
(D) रीवां।
उत्तर. – रीवां।

17. कवि किसकी प्रेम कहानी सुनना चाहता है ?

(A) तोते की
(B) चिड़िया की
(C) मछली की।
(D) सारस की।
उत्तर. – सारस की।

18. मछली का भक्षण करने वाली चिड़िया का माथा कैसा है ?

(A) काला
(B) पीला
(C) सफेद
(D) लाल।
उत्तर. – काला।

19. चिड़िया कैसी है ?

(A) चालाक
(B) आलसी
(C) सयानी
(D) चतुर।
उत्तर. – चतुर।

20. किस स्थान की अनगढ़ पहाड़ियों में प्राकृतिक सुंदरता नहीं है ?

(A) अरावली कूट
(B) चित्रकूट
(C) विंध्याचल
(D) नीलगिरी।
उत्तर. – चित्रकूट।

21. एक चांदी का बड़ा-सा गोल खंभा’ में अलंकार है

(A) रूपक
(B) अनुप्रास
(C) उपमा
(D) श्लेष।
उत्तर. – उपमा।

22. कवि ने कविता में किस गुण का प्रयोग किया है ?

(A) प्रसाद
(B) माधुर्य
(C) ओज
(D) चित्रात्मक।
उत्तर. – प्रसाद।

23. कविता में छंद है

(A) कवित्त
(B) चौपाई
(C) सवैया
(D) मुक्त।
उत्तर. – मुक्त।

24. ‘देह की पतली, कमर की है लचीली’ में अलंकार है|

(A) अनुप्रास
(B) उत्प्रेक्षा
(C) मानवीकरण
(D) उपमा।
उत्तर. – मानवीकरण।

25. प्रकृति का कैसा आंचल हिल रहा है ?

(A) अनुराग
(B) विराग
(C) राग
(D) दुराग।
उत्तर. – अनुराग।

इस पोस्ट में आपको चंद्र गहना से लौटती बेर Class 9 MCQs Questions with Answers चंद्र गहना से लौटती बेर पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न चंद्र ग्रहण से लौटती बेर प्रश्न उत्तर चंद्र गहना से लौटती बेर pdf चंद्र गहना से लौटती बेर पाठ के प्रश्न उत्तर चंद्र ग्रहण से लौटती बेर कविता चंद्र गहना से लौटती बेर extra questions Chandra Gehna Se Lauti Ber Class 9 MCQs पाठ – 14 चंद्र गहना से लौटती बेर MCQ Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top