सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2018
Gk in hindi, सामान्य ज्ञान Samanya gyan नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार सामान्य ज्ञान के प्रश्न सामान्य ज्ञान भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2017 सामान्य ज्ञान 2018 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर ढूंढते हैं ताकि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाएं. लगभग सभी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और सामान्य ज्ञान हमारे जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है इसीलिए हमें सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है. जो भी उम्मीदवार किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जिसमें सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे उसके लिए इस पोस्ट में सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान दर्पण सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2018 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2015 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं.
1. भारत सरकार का वित्त विधेयक निम्न सदन में प्रस्तुत किया जाता है.
2. थल घाट, भोर घाट एवं पाल,घाट मुख्यत: पश्चिम घाट के दर्रे है.
3. मानव शरीर की सबसे दोटी हड्डी स्टेपीस है.
4. 1921 का मोपला विद्रोह केरल में हुआ था.
5.जापान को उगते सूर्य का देश कहा जाता है.
6. ताजमहल की अभिकल्पना उस्ताद ईसा ने की.
7. मानव शरीर में 206 हड्डियां होती है.
8. 38वी समांतर रेखा दक्षिणी कोरिया और उत्तर कोरिया को अलग करती है.
9. एक रासायनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता सदैव 4 होती है.
10. MCA का पूर्ण रूप है- Master of Computer Application.
11. भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 11 मई 1991 को हुई थी.
12. भोपाल त्रासदी में मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हुआ था.
13. RAM से अभिप्राय है- Random Access Memory.
14. हमारे सौरमंडल में पृथ्वी के लगभग समान बड़ा ग्रह शुक्र है.
15. संयुक्त राष्ट्रसभा के अध्यक्ष को एक वर्ष के कालविधि के लिए चुना जाता है.
16. भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन अध्यक्ष होता है.
17. चुतर्थ बौद्व कनिष्क के शासनकाल के दौरान हुई.
18. स्वामी विवेकानंद ने वर्ष 1893 में शिकांगो संसद को संबोधित किया था.
19.टाक्सिन (Auxins)) पशु हार्मोन की एक श्रेणी है.
20. स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है एवम मैं इसे लेकर रहूंगा का नारा बाल गंगाधर तिलक ने दिया था.
21. CDMA से अभिप्राय है – Code Division Multiple Access.
22. नार्वे को लैंड ऑफ़ द मिड नाइट सन की भूमि कहा जाता है.
23. ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के विरुद्ध 1857 में बगावत हुई.
24. सार्वभौमिक दाता रक्त समूह ‘O’ है .
25. अखिल भारतीय किसान दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है.
26. विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है.
27. वुलर झील कश्मीर में है.
28. तारों के बीच की दूरी को प्रकाश वर्ष में मापा जाता है.
29. रक्षा मंत्रालय के लिए बजट केंद्रीय वित्तमंत्री पेश करता है.
30. प्लास्टिक एक बहुलक है.
31. शक युग 78 ई. पश्चात शुरू हुआ.
32. लाल रक्त कण यकृत और प्लीहा में नष्ट होते.
33. बैंकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र NaHCO3 है.
34. ‘g’ (गुरुत्वीय त्वरण) का मान ध्रवों पर अधिकतम होता है.
35. गिर राष्ट्रीय उद्यान शेर के लिए प्रसिद्ध है.
36. रेलवे के बंगलोर और मैसूर मंडल दक्षिण पश्चिम रेलवे के भाग है.
37. ILO का मुख्यालय जिनेवा में है.
38. पूर्व मध्य रेलवे अक्टूबर 2002 से क्रियाशील है.
39. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष सरोजिनी नायडू थी.
40. नींबू के रस का PH मान 7.0 से कम होता है.
41.संगमरमर कायांतरित चट्टान है.
42. अफ्रीका के गांधी के नाम से नेल्सन मंडेला प्रसिद्ध है.
43. एसिटिक अम्ल का व्यावसायिक नाम सिरका है.
44. शिवाजी के धर्मिक गुरु रामदास थे.
45. ऑयल और नेचुरल कमीशन का मुख्यालय मुंबई में है.
46. परमाणु केंद्र को न्यूक्लियस कहा जाता है..
47. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवादों का फैसला सर्वोच्च न्यायालय करता है.
48.क्रायोजेनिक का विज्ञान उच्च तापमान से संबंधित है.
49. शुद्ध जल में डिटरजेंट मिलाने से उसका पृष्ठ तनाव घटता है.
50. उत्तर से दक्षिण की ओर गुजरने वाली कल्पित रेखाओं को अक्षांश कहां जाता है.
51. 32 डिग्री फॉरेनाहाइट तापमान का सेल्सियस में मान 0 डिग्री सेल्सियस होता है.
52. प्रकाश वर्ष दूरी मापने की इकाई है.
53.बैंकिंग शब्दावली में अशोध्य ऋण (Bad Lons) BPO s कहा जाता है.
54.बहमनी राज्य में तरफ (Taraf) से अभिप्राय प्रांत (Province) से है.
55. केल्विन पैमाने पर पानी के जमने का तापमान 273K है.
56. बाईबल ईसाईयों का पवित्र ग्रंथ है.
57. कनिष्क के शासनकाल के दौरान बौद्व परिषद् कश्मीर में हुआ था.
58. लोकसभा भंग करने का अधिकार राष्ट्रपति को है.
59.राज्यसभा को भंग नहीं किया जा सकता.
60. दक्षिण पूर्व एशिया का एकमात्र स्थल सीमा देश लाओस है.
61. ISP का तात्पर्य है- Internet Service Providers.
62. विक्टोरिया फाल्स जाम्बेजी नदी पर स्थित है.
63. हल्दीघाटी की लड़ाई 1576 में हुई थी.
64. सत्यशोधक समाज का संस्थापक जयोतिबा फुले है.
65. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान थे.
66. इलेक्ट्रॉन की खोज जे. जे. थामसन ने की थी.
67. बेसिन की संधि वर्ष 1802 में हुई.
68. तोरह यहूदी धर्म से संबंधित है.
69. पोलियो विषाणु के कारण होती है.
70. शुक्र ग्रह को पृथ्वी का जुड़वां कहा जाता है.
इस पोस्ट में आपको gk in hindi current affairs gk in hindi for ssc exam gk in hindi download gk in hindi samanya gyan gk in hindi question answer free download gk in hindi quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो उन दोस्तों के साथ शेयर करें.