176. निम्न में से जाति का आधार क्या है?
(A) जन्म
(B) कर्म
(D) धन
(C) योग्यता
उत्तर. (A) जन्म।
177. निम्नलिखित में से कौन जाति नहीं है?
(A) ब्राह्मण
(B) क्षत्रिय
(C) भील
(D) शूद्र
उत्तर. (C) भील।
178. जाति की उत्पत्ति का ‘व्यावसायिक सिद्धान्त’ किसने दिया था?
(A) नेसफोल्ड
(B) सर हरबर्ट रिजले
(C) होकार्ट और सेनार्ट
(D) जे० एच० हट्टन
उत्तर. (A) नेसफील्ड।
179. जाति और वर्ग में क्या समानता है?
(A) अर्जित प्रस्थिति
(B) प्रदत्त स्थिति
(C) संस्तरण
(D) भोजन तथा सामाजिक सम्पर्क पर प्रतिबन्ध
उत्तर. (C) संस्तरण।
180. जाति की प्रकृति होती हैं-
(A) परिवर्तनशील
(B) अपरिवर्तनशील
(C) बन्द
(D) खुली
उत्तर. (C) बन्द
181. “विवाह स्त्री तथा पुरुष के पारिवारिक जीवन में प्रवेश करने की संस्था है।” यह परिभाषा किसने लिखी है?
(A) वेस्टमार्क
(B) वोगार्डस
(C) किंग्सले डेविस
(D) एच० जॉनसन
उत्तर. (B) बोगार्डस।
182. निम्नांकित में से किसे विवाह का उद्देश्य कहा जायेगा?
(A) बच्चों के जन्म की वैध व्यवस्था करना
(B) परिवार की स्थापना करना
(C) यौन सन्तुष्टि की संस्थात्मक पूर्ति
(D) उपर्युक्त सभी बातें
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी बातें
183. विवाह का क्या उद्देश्य है?
(A) यौन सम्बन्धों का नियमन करना
(B) सामाजिक संगठन को सुदृढ़ता प्रदान करना
(C) परिवार की स्थापना करना
(D) ये सभी बातें
उत्तर. (D) ये सभी बातें
184. हिन्दुओं में विवाह को माना जाता है
(A) धार्मिक संस्कार
(B) सामाजिक समझौता
(C) कानूनी बन्धन
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर. (A) धार्मिक संस्कार
185. हिन्दुओं में विवाह के परम्परागत स्वरूप कितने माने गए हैं?
(A) पाँच
(B) आठ
(C) बारह
(D) सोलह
उत्तर. (B) आठ।
186. निम्न में से कौन-सा हिन्दू विवाह का उद्देश्य नहीं है?
(A) धर्म
(B) प्रजा
(C) अर्थोपार्जन
(D) रति आनन्द
उत्तर. (C)।
187. नामकरण किस प्रकार का संस्कार है-
(A) प्राग्जन्म संस्कार
(B) बाल्यावस्था का संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) अवसान संस्कार
उत्तर. (B) बाल्यावस्था का संस्कार।
188. कर्णवेध (कर्णछेदन) किस प्रकार का संस्कार है-
(A) प्राग्जन्म संस्कार
(B) बाल्यावस्था का संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) अवसान संस्कार
उत्तर. (B) बाल्यावस्था का संस्कार।
189. उपनयन किस प्रकार का संस्कार है-
(A) प्राग्जन्म संस्कार
(B) बाल्यावस्था का संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) अवसान संस्कार
उत्तर. (B) बाल्यावस्था का संस्कार।
190. मनु ने कर्म के कितने भेद किए हैं-
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर. (C) तीन।
191. कन्या मूल्य देकर सम्पन्न किए जाने वाले विवाह को कहते हैं-
(A) गान्धर्व विवाह
(B) ब्राह्म विवाह
(C) असुर विवाह
(D) प्रजापत्य विवाह
उत्तर. (C) असुर विवाह।
192. “हिन्दू विवाह एक धार्मिक संस्कार है।” किसने कहा है?
(A) डॉ० के० एम० कपाड़िया
(B) आई० पी० देसाई
(C) इरावती कर्वे
(D) पी० एच० प्रभु
उत्तर. (A) डॉ० के० एम० कपाड़िया।
193. वह कौन-सा विवाह है जिसमें स्त्री का अपहरण करके उससे विवाह किया जाता है?
(A) पैशाच विवाह
(B) असुर विवाह
(C) आर्ष विवाह
(D) राक्षस विवाह
उत्तर. (D) राक्षस विवाह
194. ‘शरियत’ के अनुसार मुस्लिम विवाह को क्या माना गया है-
(A) खुदा का हुक्म
(B) समझौता
(C) सुन्नाह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B) समझौता।
195. स्त्रियों व कन्याओं का अनैतिक व्यापार निरोधक अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) सन् 1954 में
(B) सन् 1955 में
(C) सन् 1956 में
(D) सन् 1957 में
उत्तर. (C) सन् 1956 में।
196. अस्पृश्यता (अपराध) अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) सन् 1952 में
(B) सन् 1956 में
(C) सन् 1955 में
(D) सन् 1987 में
उत्तर. (C) सन् 1955 में।
197. ‘मुस्लिम विवाह कानून’ कब पारित हुआ?
(A) सन् 1957 में
(B) सन् 1939
(C) सन् 1953 में
(D) सन् 1943 में
उत्तर. (B) सन् 1939 में।
198. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम विवाह एवं परिवार से सम्बन्धित नहीं हैं?
(A) विशेष विवाह अधिनियम, 1954
(B) हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955
(C) दहेज निरोधक अधिनियम, 1961
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C) दहेज निरोधक अधिनियम, 1961।
199. ‘हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) सन् 1951 में
(B) सन् 1954 में
(C) सन 1956 में
(D) सन् 1955 में
उत्तर. (C) सन् 1956 में।
200. मुस्लिम विवाह को ‘उर्दू’ में क्या कहा जाता है-
(A) निकाह
(B) सुन्नत
(C) कियास
(D) इजया
उत्तर. (A) निकाह।
इस पोस्ट में आपको sociology quiz questions 200 + Sociology Questions and Answers sociology questions and answers pdf sociology questions and answers pdf upsc sociology multiple choice questions and answers sociology mcqs with answers समाजशास्त्र के 200 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न 200+ Sociology Questions Answer in Hindi Sociology gk questions in hindi समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी के 200 बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर समाजशास्त्र से जुड़े प्रश्न समाजशास्त्र से संबधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दूसरों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें .