शरीर में गति के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

शरीर में गति के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

हम बीमार कैसे और क्यों पड़ते हैं इसके बारे हमे विज्ञान के अंतर्गत स्कूल से ही पढ़ाया जाता है .इसके बारे हमें 6th कक्षा से ही बताया जाता है .इसके बारे में आज परीक्षाओं में भी अक्सर पूछा जाता है .इसके बारे हमे भी जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए अगर कोई उम्मीदवार शरीर में गति से संबंधित जानकारी ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में शरीर में गति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रश्न उत्तरों में दी गई है .इसलिए आप इस जानकारी को अच्छे पढ़े.यह जानकारी आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत उपयोगी है .अगर यह जानकारी आपको पसंदे आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे

1. शरीर में स्वतः निरंतर होने वाली गति है

(A) पलकों का झपकना
(B) पीछे मुड़कर देखना
(C) चलना
(D) खाना खाना।
उत्तर- (A) पलकों का झपकना

2. एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के कई ढंग हैं। यह गति का रूप है। इसके उदाहरण हैं

(A) कूदना
(B) तैरना
(C) उड़ना
(D) सभी विकल्प।
उत्तर- (D) सभी विकल्प

3. जंतओं की गति ……. होती है।

(A) समान
(B) असमान
(C) दुगुनी
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (B) असमान

4. उस जानवर का नाम बताओ जो पृथ्वी पर नहीं रेंगता

(A) जू
(B) छिपकली
(C) कौआ
(D) सांप
उत्तर- (C) कौआ

5. घेघे का बाह्य शरीर ……. का बना होता है।

(A) हड्डियों
(B) सँसपेशियों का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं
उत्तर- (B) मांसपेशियों का

6. एक मछली पानी में …….. की सहायता से तैरती है।

(A) पूंछ
(B) शल्कों
(C) मीन पंख
(D) आकृति
उत्तर- (C) मीन पंख

7. एक साँप का मेरुदंड ……… होता है।

(A) छोटा
(B) लंबा
(C) नहीं
(D) बहुत छोटा
उत्तर- (B) लंबा

8. मछली के पंख तैरने के अलावा …….. बनाए रखने में सहायता करते हैं।

(A) संतुलन
(B) असंतुलन
(C) सीधे तैरने में
(D) कुछ नहीं करते।
उत्तर- (A) संतुलन।

9. उड़ने वाले पक्षियों की हड्डियां ………. होती हैं।

(A) कठोर
(B) भारी
(C) हल्की
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (C) हल्की

10. तिलचट्टे के …….. जोड़े पैर होते हैं।

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार।
उत्तर- (C) तीन

11. ……. के वक्ष से दो जोड़े पंख जुड़े होते हैं।

(A) मच्छर
(B) तिलचट्टा
(C) घास का कीड़ा
(D) तितली।
उत्तर- (B) तिलचिटटा

12. कंदुक खल्लिका संधि द्वारा हम अपनी बाजू या टाँग को घुमा सकते हैं।

(A) केवल एक दिशा में
(B) केवल पीछे की ओर
(C) चारों तरफ
(D) सभी विकल्प।
उत्तर- (C) चारों तरफ

13. शरीर के कठोर भाग को कहते हैं

(A) उपास्थि
(B) अस्थि
(C) मांसपेशी
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (B) अस्थि

14. मांसपेशियों और ……. की संधि से शरीर में गति होती है।

(A) उपास्थि
(B) अस्थि
(C) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (B) अस्थि।

15. शरीर में मुख्यः …….. प्रकार की संधियां पाई जाती हैं।

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार।
उत्तर- (C) तीन।

16. निम्नलिखित में किसका कंकाल नहीं होता

(A) मछली
| (B) पक्षी
(C) केंचुआ.
(D) सांप। .
उत्तर- (C) केंचुआ

17. शरीर में अचल संधि का उदाहरण है

(A) घुटना
, (B) कोहनी
(C) कंकाल
(D) सभी विकल्प।
उत्तर- (C) कंकाल

18. अस्थि की गति के लिए हमेशा ……. पेशियां संयुक्त रूप से काम करती हैं।

(A) चार
(B) तीन
(C) कई
(D) दो।
उत्तर- (D) दो

19. उपास्थि से बने अंग का नाम है

(A) आँख
(B) कान
(C) नाक
(D) होंठ
उत्तर- (B) कान

20. संकुचन की अवस्था में पेशी छोटी एवं मोटी होती हो जाती है

(A) नर्म
(B) कठोर
(C) हल्की
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (B) कठोर

21. अंगुलियों की अस्थियों में …… संधि होती है।

(A) अचल
(B) धुराग्र
(C) हिंज
(D) कंदुक खल्लिका
उत्तर- (C) हिंज

22. उस जंतु का नाम बताओ जो दीवारों पर रेंगता दिखाई देता है।

(A) जूं
(B) घेघा
(C) साँप
(D) छिपकली
उत्तर- (D) छिपकली

23. कान का निचला भाग अर्थात् कर्णपालि …… के कारण नर्म होता है।

(A) अस्थियों
(B) पेशियों

(C) उपास्थियों
(D) सभी
उत्तर- (B) पेशियों

24. आमाशय के निचले भागों की सुरक्षा …… करती है।

(A) पसलियाँ
(B) श्रोणि अस्थियाँ
(C) मेरुदंड की अस्थियाँ
(D) सभी विकल्प।
उत्तर- (B) श्रोणि अस्थियाँ

25. मेंढक की जल में गति ……. द्वारा होती है। ..

(A) जाल युक्त पैरों
(B) त्वचा
(C) पिछली टाँगों
(D) सभी विकल्प।
उत्तर- (A) जाल युक्त पैरों

26. छलाँग मारकर गति करने वाला जंतु …….. है।

(A) साँप
(B) छिपकली
(C) तिलचट्टा
(D) मेंढक
उत्तर- (D) मेंढक

27. अस्थियों की गति का कारण है

(A) पेशियों का संकुचन
(B) पेशियों का फैलना
(C) पेशियों का क्रमवार संकुचन और फैलना
(D) इनमें से किसी तरह नहीं।।
उत्तर- (C) पेशियों का क्रमवार संकुचन और फैलना

28. वलयाकार गति करने वाला जंतु …… है।

(A) छिपकली
(B) साँप . .
(C) तिलचिट्टा
– (D) मेंढ़क। .. . ..”
उत्तर- (B) साँप।

29. ऐक्सरे मशीन द्वारा …….. की क्षति का पता लगाया जा सकता है।

(A) पेशियों
(B) अस्थियों
(C) उपास्थियों |
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (B) अस्थियों।

30. सर्प की गति ….. होती है।

(A) सीधी और सरल
(B) वृतीय : …. ,
(C) वलयाकार :
(D) सभी तरह की।
उत्तर- (C) वलयाकार।

31. फेफड़े शरीर में …… में सुरक्षित रहते हैं ।

(A) मेरुदंड ।
(B) पसली पिंड –
(C) श्रोणि अस्थियों. …
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) पसली पिंजर

इस पोस्ट में आपको NCERT Solutions फॉर साइंस क्लास 6th चैप्टर 8. शरीर में गति body movements class 6 notes body movements class 6 question with answers शरीर में गति question answer कक्षा 6 विज्ञान solution class 6 science chapter 8 in hindi शरीर के अंगों की गति में सहायक है Class 6 Science chapter 8. शरीर में गति in hindi Medium NCERT Solutions for Class 6th Science chapter- 8. शरीर में गति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी है .इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top