विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
विज्ञान के बारे में हमे स्कूल से ही पढ़ाया जाता है .आज बहुत सी ऐसी परीक्षा है जिसमे केवल विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है .अगर आप एक विद्यार्थी और किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको विज्ञान से संबंधित जानकारी होनी चाहिए .क्योंकि आज सभी परीक्षाओं विज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए अगर कोई उम्मीदवार विज्ञान से संबंधित प्रश्न ढूढ़ रहे ,उन्हें इस पोस्ट में विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर Pdf विज्ञान के प्रश्न जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए है .यह प्रश्न हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है तो इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .अगर यह प्रश्न आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे .
⚪उनका परिणाम शून्य होगा
⚪ उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता
⚪इनमें से कोई नहीं
2. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है ?
⚪वायु में
⚪जल में
⚪पारा में
3. भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया
⚪नील्स बोर
⚪आइन्स्टीन
⚪इनमें से कोई नहीं
4. ध्वनि नहीं गुजर सकती है ?
⚪ निर्वात से
⚪स्टील से
⚪जल से
5. किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है
⚪ तारे का ताप
⚪तारे का भार
⚪तारे का आकर
6. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को क्या कहते हैं ?
⚪ट्रान्सफार्मर
⚪ट्रान्समीटर
⚪इनमें से कोई नहीं
7. बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?
⚪बढ़ जाता है
⚪अपरिवर्तित रहता है
⚪ पहले घटता है फिर बढ़ता है
8. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग होगा ?
⚪श्याम
⚪सफेद
⚪मैजेन्टा
9. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?
⚪प्रकीर्णन का
⚪अपवर्तन का
⚪इनमें से कोई नहीं
10. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं
⚪गलन
⚪क्वथन
⚪इनमें से कोई नहीं
11. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
⚪तांबा
⚪सोना
⚪इनमें से कोई नहीं
12. विद्युत् मोटर किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है
⚪लेन्ज का नियम
⚪फैराडे के नियम
⚪इनमें से कोई नहीं
13. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है ?
⚪गोरिल्ला
⚪बन्दर
⚪चिम्पान्जी
14. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?
⚪मनोविज्ञान
⚪ध्वनि
⚪जनसंख्या
15. कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है
⚪रेडियो तरंगे
⚪एक्स किरणें
⚪ इनमें से कोई नहीं
16. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा ?
⚪उत्तल दर्पण
⚪अवतल लेंस
⚪अवतल दर्पण
17. रडार का आविष्कारक कौन था ?
⚪फ्लेमिंग
⚪ऑस्टिन
⚪न्यूटन
18. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तित करता है
⚪कन्डेन्सर
⚪ट्रान्सफ़ॉर्मर
⚪इनमें से कोई नहीं
19. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है ?
⚪95 डिग्री
⚪ 98 डिग्री
⚪99 डिग्री
20. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है ?
⚪नील्स बोर
⚪रदरफोर्ड
⚪जे एल वेयर्ड
21. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?
⚪यूरेनियम
⚪ताँबा
⚪ये सभी
22. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ?
⚪ऊर्जा
⚪ ऊर्जा और संवेग दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
23. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?
⚪विक्षेपण
⚪विवर्तन
⚪ इनमें से कोई नहीं
24. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है
⚪गर्म हवा
⚪सूर्य की किरणें
⚪ ये सभी
25. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है
⚪बैंगनी
⚪लाल
⚪नारंगी
Your Comment answer bhi ho to aur achchha hota