राजस्थान पुलिस Gk इन हिंदी
राजस्थान स्टाफ चयन आयोग ने अब हाल ही में पुलिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बता दिए जाए कि राजस्थान पुलिस की परीक्षा में राजस्थान Gk से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए हमने इस पोस्ट में राजस्थान पुलिस Gk 2017 राजस्थान पुलिस Gk 2018 राजस्थान पुलिस मॉडल पेपर इन हिंदी पीडीएफ से संबंधित प्रश्न उत्तर एक मोक टेस के रूप में दिए है .इससे आपकी तैयारी अच्छे से हो जाएगी .इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े यह आपके लिए फायदेमंद होगा .
• उदयपुर
• अजमेर
• जयपुर
2. राजस्थान के किस जिले में गुड़गाँव नहर से सिंचाई होती है ?
• झुंझुनू
• सीकर
• धौलपुर
3. राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?
• जमना लाल बजाज
• हरविलास शारदा
• सी. के. एफ. वाल्टेयर
4. राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में कौन सर्वाधिक उपजाऊ है ?
• लाल व पीली मृदा
• जलोढ़ मृदा
• इनमें से कोई नहीं
5. राजस्थान की वह झील जो मीठे पानी की नहीं है, वह है ?
• सिलीसेढ़
• फाईसागर
• पंचपद्रा
6. राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?
• अजातशत्रु
• विराट
• इनमें से कोई नहीं
7. निम्न खनिजों में किसके लिए राजस्थान को देश में एकाधिकार प्राप्त है ?
• तांबा
• अभ्रक
• सीसा-जस्ता
8. राजस्थान के पूर्वी द्वार भरतपुर की स्थापना रूपतम जाट ने कब की थी ?
• 17 वी शताब्दी
• 19 वी शताब्दी
• 18 वी शताब्दी
9. राजस्थान में बेरिलियम उत्पादक दो प्रमुख जिले हैं ?
• नगौर और पाली
• सिरोह और डूंगरपुर
• अलवर और झुंझुनू
10. राजस्थान में सर्वाधिक पशु है ?
• गायें
• भेड़ें
• बकरियाँ
11. राजस्थान में किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार है ?
• पूर्वी मैदान
• घग्घर मैदान
• पश्चिमी मरुस्थल
12. श्री परशुराम पुरिया आयुर्वेद महाविद्यालय कहाँ है ?
• नाथद्वार
• सीकर
• जयपुर
13. राजस्थान में अभ्रक की खाने किस जिले में अधिक हैं ?
• भीलवाड़ा
• अजमेर
• डूंगरपुर
14. राजस्थान का सर्वाधिक भाग है ?
• पठारी प्रदेश
• पहाड़ी प्रदेश
• मैदानी प्रदेश
15. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कहाँ स्थित है ?
• जोघपुर
• जयपुर
• बीकानेर
16. . राजस्थान स्टेट साल्ट वर्क्स उपक्रम कहाँ है ?
• लूनकरनसर में
• जयसमंद में
• सांभर में
17. कांच बालुक के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है ?
• दूसरा
• तीसरा
• चौथा
18. उदयपुर स्थित कुंभलगढ़ का किला किसने बनवाया ?
• राणा प्रताप
• राणा सांग
• राणा कुम्भा
19. महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे ?
• मत्स्य
• A और B दोनों
• मगध
20. राजस्थान में सती प्रथा सर्वप्रथम कन्या वघ रोकने का प्रयास किया ?
• उदयपुर में
• जयपुर में
• जोघपुर में
21. राजस्थान का अन्न भण्डार कहलाता है ?
• सवाई माघोपुर
• हनुमानगढ़
• भरतपुर
22. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
• राजपूताना
• बंग प्रदेश
• संयुक्त प्रान्त
23. पूर्व का वेनिस कहलाता है ?
• उदयपुर
• जयपुर
• जोधपुर
24. राजस्थान में केंद्रीय भेड़ प्रजनन केंद्र कहाँ स्थित है ?
• बांकलिया
• अम्बिकानगर
• जोड़बीड़
25. राजस्थान सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की ?
• 1992 ई
• 1994 ई.
• 1995 ई.
26. . ”हाड़ौती बोली” राजस्थान के किस जिले में नहीं बोली जाती ?
• बारां
• कोटा
• झालावाड़
27. जैसलमेर नगर के संस्थापक हैं ?
• अजय पाल
• राव जैसल
• राव बीकाजी
28. राजस्थान के किस क्षेत्र में सागवान के वन पाये जाते है ?
• उत्तर-दक्षिण
• उत्तर-पूर्व
• दक्षिण
29. सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?
• डूगरपुर
• उदयपुर
• बांसवाड़ा
30. राजस्थान में तांबे का विशाल भण्डार स्थिर है ?
• खेतड़ी क्षेत्र में
• डीडवाना क्षेत्र में
• बीकानेर क्षेत्र में
31. किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया ?
• शक
• हुण
• कुषाण
32. राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला कौन-सा है ?
• चूरू
• कोटा
• जयपुर
33. राजस्थान में लकड़ी के खिलौने बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?
• उदयपुर
• जयपुर
• ब्यावर
34. ईसाई समाज के लोग ईसा मसीह का जन्म किस अवसर पर मनाते हैं ?
• क्रिसमिस
• ईस्टर
• उपरोक्त सभी
35. राजस्थान के किस शहर को किलो का शहर कहा जाता है ?
• जोधपुर
• डीग
• उदयपुर
36. तारागढ़ का निर्माण किसने कराया था ?
• रावदेव हाड़ा
• राणा कुम्भा
• पृथ्वी राज
37. जैविक खेती की नीति को लागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य है ?
• राजस्थान
• उत्तराखण्ड
• पंजाब
38. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है ?
• उत्तर प्रदेश
• पंजाब
• हरियाणा
39. राजस्थान को किस जलविद्युत परियोजना से सर्वाधिक विद्युत प्राप्त होती है ?
• भाखड़ा
• सतपुड़ा
• चंबल
40. राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएँ पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती हैं ?
• 3
• 5
• 9
41. राजस्थान के किस क्षेत्र में कछारी मृदा का बाहुल्य पाया जाता है ?
• दक्षिणी क्षेत्र
• पश्चिमी क्षेत्र
• पूर्वी क्षेत्र
42. राजस्थान में किस जिले में सिल्वीकल्चर की जाती है ?
• कोटा
• बूंदी
• बांसवाड़ा
43. कौन-सा स्थान राजस्थान के तीर्थराज के नाम से विख्यात है ?
• पुष्कर जी
• गलत जी
• महावीर जी
44. निम्नलिखित में से किसका निर्यात राजस्थान में नहीं किया जाता है ?
• सीमेंट
• मबिल
• खद्यान्न
45. राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला है ?
• जैसलमेर
• चुरू
• बाड़मेर
46. सूकड़ी नदी के बहाव वाला जिला नहीं है ?
• बाड़मेर
• सिरोही
• जालौर
47. कौनसा उत्सव चांद दिखाई देने पर मनाया जाता हैं ?
• मोहर्रम
• ईदुलजुहा
• उपरोक्त सभी
48. माओटा नामक झील कहाँ स्थित है ?
• उदयपुर
• बन्दबारेठ
• आमेर
49. नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है ?
• दक्षिणी
• पश्चिमी
• उत्तरी
50. राजस्थान की सबसे अधिक सीमा किस पड़ोसी राज्य से लगती है ?
• उत्तर प्रदेश
• गुजरात
• मध्य प्रदेश
हमने इस पोस्ट में राजस्थान गक नोट्स इन हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड राजस्थान पुलिस गक राजस्थान पुलिस पेपर 2018 राजस्थान पुलिस मॉडल पेपर 2017 Rajasthan Police Gk In Hindi Pdf Rajasthan Police Gk Download Rajasthan Police Gk Notes In Hindi Pdf Rajasthan Police G.K 2017 Rajasthan Police Notes In Hindi Pdf Rajasthan Police Notes Pdf Download Rajasthan Police Book Pdf In Hindi Rajasthan Police Gk Tricks से सबंधित प्रश्न दिए है गया है. य तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.