राजस्थान पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर इन हिंदी
राजस्थान डिपार्टमेंट हर साल अलग अलग विभाग में अलग अलग पदों पर नौकरियां निकाली जाती है और हर साल लाखों उम्मीदवार इसके लिए फॉर्म अप्लाई करते है और इसकी परीक्षा कि तैयारी करते है .अब हाल ही में राजस्थान डिपार्टमेंट ने कांस्टेबल के लिए भर्तियाँ निकाली है .जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा की तैयारी कर रहे उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Rajasthan Police Online Test Paper In Hindi Rajasthan Police Constable Online Test राजस्थान पुलिस ऑनलाइन टेस्ट पेपर इन हिंदी राजस्थान पुलिस मॉडल पेपर इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर मोक टेस्ट के रूप में दिया गया है .इसे आप ध्यान से करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होगा .
• बहन
• भतीजी
• माता
2. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में जजों की संख्या कितनी होती है?
• 18
• 20
• 25
3. राजस्थान में मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल है-
• 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
• 5 वर्ष (आयु की सीमा नहीं)
• 6 वर्ष (आयु की सीमा नहीं)
4. संसद की प्रत्येक बैठक के पहले घण्टे को कहा जाता है
• शून्य घण्टा
• प्रश्नोत्तर घण्टा
• विरोधी घण्टा
• रैढ़
• गणेश्वर
• कालीबंगा
6. त्रिवेणी नदियों का संगम स्थल राजस्थान के निम्न में से किस जिले में है?
• सिरोही
• उदयपुर
• डूँगरपुर
7. निकट दृष्टि दोष से ग्रसित एक व्यक्ति देखा सकता है –
• दूर की वस्तुओं को स्पष्टतः
• निकट और दूर की वस्तुओं को स्पष्टतः
• न तो निकट की वस्तुओं को और न ही दूर की वस्तु को स्पष्टतः देख सकता है।
8. ‘केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश’ उक्त पर्यटन वाक्य किस मांड गायिका द्वारा गाया गया है?
• बन्नो बेगम
• गवरी देवी
• मांगी बाई
9. अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द चौथे स्थान पर होगा?
• Encourage
• Encroach
• Encounte
10. जयपुर के शासकों का शाही श्मशान घाट है-
• चरक उपवन
• विद्याधर का बाग
• गैटोर की छतरियाँ
11. राजस्थान की सबसे पवित्र झील है-
• सिलीसेढ़
• नक्की
• पुष्कर
12. . . . . . . . ‘नेत्रहीन यात्रियों के लिए अनुकूल’, प्रथम भारतीय रेलवे स्टेशन बन गया है।
• लखनऊ रेलवे स्टेशन
• मैसूर रेलवे स्टेशन
• छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन
13. मानव शरीर के किस अंग में लिम्फोसाइट कोशिकाएँ निर्मित होती हैं?
• लम्बी अस्थि
• अग्नाशय
• प्लीहा
14. निम्न में से राज्य का वह स्थान, जिसे मारवाड़ का लघु माउंट कहा जाता है?
• सम-जैसलमेर
• पीपलूद-बाड़मेर
• नोखा-बीकानेर
15. राजस्थान में ‘राजकीय वृद्ध एवं अशक्त ग्रह’ कहाँ अवस्थित है?
• सांगानेर (जयपुर)
• ऋषभदेव (उदयपुर)
• मालपुरा (टोंक)
16. लौंग है –
• जड़ों की डंठल
• पत्तियाँ
• सुखाये हुए फूल
17. झूमिंग कृषि (वालरा कृषि) राज्य के किन क्षेत्रों में अधिक प्रचलित है?
• उदयपुर, बाँसवाड़ा, डूँगरपुर
• राजसमन्द, भीलवाड़ा, उदयपुर
• सिरोही, पाली, बाड़मेर
18. ग्राम पंचायत में सरकारी अधिकारी होता है-
• सरपंच
• प्रधान
• मुख्य कार्यकारी अधिकारी
19. 1946 के कैबिनेट-मिशन की अध्यक्षता किसने सर पैथ्रिक लॉरेंस की थी?
• लॉर्ड वेलिंग्टन
• लॉर्ड वैवेल
• सर जॉन साइमन
20. दिल्ली में बहने वाली मुख्य नदी का नाम क्या है?
• दामोदर
• यमुना
• उपरोक्त तीनों
21. ब्यालू क्या है?
• दोपहर का भोजन
• शाम का भोजन
• सुबह का नाश्ता
22. राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ कहाँ है?
• जोधपुर
• उदयपुर
• बीकानेर
23. किस पहाड़ के शीर्ष से हनुमान महासागर पार करके लंका गए थे?
• माउंट महेन्द्र
• माउंट कैलाश
• माउंट शैलेश
24. वह पड़ जिसका वाचन नहीं किया जाता केवल पूजा की जाती है –
• हड़बू जी की पड़
• गोगा जी की पड़
• भैंसासुर जी की पड़
25. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में, संघ प्रदेशों के नाम सूचीबद्ध हैं?
• तीसरी अनुसूची
• सातवीं अनुसूची
• पाँचवीं अनुसूची
26. काली लाल छपाई के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन-सा है?
• बेगू
• घोसुंडा
• मथानियाँ
27. ‘C’ पश्चिम की ओर है ‘B’ से और दक्षिण-पश्चिम की ओर है ‘A’ से। ‘D’ उत्तर-पश्चिम की ओर है ‘A’ से एवं उत्तर की ओर है ‘C’ से और AB की सीधी रेखा में है। ‘A’ से ‘B’ किस दिशा में स्थित है?
• दक्षिण-पूरब
• उत्तर-पश्चिम
• दक्षिण-पश्चिम
28. डूँगरपुर एवं बाँसवाड़ा जिलों के जनजाति क्षेत्रों के लिए लाभदायक सिंचाई परियोजना है-
• माही बजाज सागर
• सूकड़ी-सेलवाड़ा
• बान्दी-सेंदड़ा
29. तरुण की आयु एक पूर्णांक संख्या का घन है। दो वर्ष पूर्व यह एक अन्य पूर्णांक का वर्ग था। तरुण को कितने वर्ष प्रतीक्षा करनी होगी जब उसकी आयु फिर किसी पूर्णांक का घन हो जाए?
• 10 वर्ष
• 37 वर्ष
• 39 वर्ष
30. देशी राज्यों को आत्म निर्णय का अधिकार कब प्राप्त हुआ था?
• ब्रिटिश सरकार द्वारा
• स्वतन्त्र भारत के संविधान द्वारा
• राजाओं ने स्वतः अधिकार प्राप्त कर लिया था
31. राजस्थान में सर्वप्रथम आपात्काल (राष्ट्रपति शासन) कब लगा?
• 1967
• 1968
• 1969
32. निम्नलिखित में से कौन-सा ध्वनिक लक्षण वायु के तापमान में परिवर्तन के द्वारा प्रभावित होता है?
• आयाम
• तीव्रता
• आवृत्ति
33. तापक्रम, वर्षा एवं आर्द्रता के आधार पर राजस्थान को कितने जलवायु प्रदेशों में बाँटा जा सकता है?
• 4
• 3
• 5
34. देहर एवं पोंग विद्युत् गृह स्थापित किए गए हैं-
• व्यास परियोजना में
• टनकपुर परियोजना में
• सलाल परियोजना में
35. माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाती शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
• बाँसवाड़ा
• उदयपुर
• डूँगरपुर
36. ‘कलमकारी’ चित्रकारी सम्बंधित है –
• पूर्वोत्तर भारत में बाँस पर हस्तनिर्मित चित्रकारी।
• भारत के पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में ऊनी कपड़ों पर हाथ से बनायी जाने वाली चित्रकारी।
• उत्तर पश्चिमी भारत में रेशमी कपड़ों पर हाथ से बनायी गयी सजावटी चित्रकारी।
37. राजस्थान में ताँबा मुख्यतः किन जिलों में पाया जाता है?
• झुंझुनूँ-सिरोही-बाँसवाड़ा
• झुंझुनूँ-अलवर-उदयपुर
• जयपुर-झुंझुनूँ-दौसा
• एस.डी.ओ.
• तहसीलदार
• नायब तहसीलदार
39. रेड डाटा बुक रिपोर्ट तैयार किया जाता है-
• सिर्फ लुप्तप्राय पौधों और जीवों पर
• सिर्फ लुप्तप्राय पौधों पर
• पौधों के जीवाश्म पर
40. बूढ़े जगन्नाथ जी का मंदिर है –
• अलवर
• बीकानेर
• बाँसवाड़ा
41. उपखण्ड अधिकारी का कार्य नहीं है-
• भू-राजस्व वसूली
• उपखण्ड की कानून एवं व्यवस्था की देखरेख
• न्यायिक प्रशासन
42. राजस्थान में जिला स्तर पर फौजदारी मामलों के लिए स्थापित न्यायिक संस्था है-
• मुन्सिफ कोर्ट
• सेसन कोर्ट
• फौज़दारी कोर्ट
43. राजस्थान में सर्वाधिक ऊन उत्पादक जिला कौन-सा है?
• बीकानेर
• नागौर
• झालावाड़
44. ऊषा मन्दिर स्थित है-
• तिमनगढ़ दुर्ग
• बयाना दुर्ग
• बाला किला
45. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं?
• 21
• 20
• 18
46. “थावरी तारा पाग में रमजणियों ने पेजणिया वागे, मिट्ठू तारा पाग में रमजणियों ने पेजणियो वागे।।” शीर्षक वाला ‘पेजण नृत्य’ राज्य के किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
• मेवाड़
• हाड़ौती
• बांगड़
47. राजकीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा-
• भीलवाड़ा
• जयपुर
• उदयपुर
48. गुप्त वंश (320-540) के शासन के दौरान क़ुतुब मीनार के नजदीक लौह स्तम्भ पर किस का साधिकार है?
• चन्द्र गुप्त
• कुमार गुप्त
• उपरोक्त सभी
49. यदि एक कूट भाषा में GERMANY को 7, 5, 18, 13, 1, 14, 25 लिखा जाता है, तो FRANCE को कैसे लिखा जाएगा?
• 8, 2, 14, 5, 13, 6
• 8, 16, 14, 3, 1, 5
• 6, 3, 18, 14, 1, 5
50. सूचना का अधिकार अधिनियम पूर्णतः कब लागू हुआ?
• 1 नवम्बर, 2005
• 2 अक्टूबर, 2005
• 26 जनवरी, 2006
51. ब्रिटिश संसद के सदस्य बनने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
• डॉ. दादाभाई नौरोजी
• सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
• डी. एन. वाचा
52. ‘सर्वोदय’ परिकल्पना के प्रवर्तक कौन थे?
• के. जी. मशरुवाला
• विनोवा भावे
• जयप्रकाश नारायण
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Rajasthan Gk Questions In Hindi Pdf Rajasthan Police Online Test Rajasthan Police Mock Test Raj Gk History राजस्थान पुलिस ऑनलाइन टेस्ट पेपर इन हिंदी Rajasthan Gk Online Test Rajasthan Police Online Test Paper In Hindi राजस्थान Gk 2017 Free Online Gk Test In Hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.