मेरे संग की औरतें के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

मेरे संग की औरतें के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Mere Sang Ki Auraten MCQ Question Answer – कक्षा 9 में पढा़ई करने वाले छात्रों को बता दें कि आप हमारी वेबसाइट से कक्षा 9वीं हिंदी के सभी विषयों चेप्टरो के प्रश्न उत्तर प्राप्त कर सकते हैं इन प्रश्न उत्तरों का प्रयोग करके आप सभी विषयों की तैयारी आसानी से कर सकते हैं. इसलिए आज इस पोस्ट में Mere Sang Ki Auraten Class 9 Hindi Chapter 2 MCQ Question Answer मेरे संग की औरतें के क्वेश्चन आंसर दिए गए है .इन क्वेश्चन आंसर को आप खुद भी सोल्व करके देख सकते है .अगर आपको इन प्रश्नों में दी गई जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे .

NCERT Solutions Class 9 Hindi (Kritika) Chapter 2 मेरे संग की औरतें

‘मेरे संग की औरतें’ पाठ की लेखिका है
(A) मृदुला गर्ग
(B) मालती जोशी
(C) महादेवी वर्मा
(D) आशापूर्णा देवी
Answer
मृदुला गर्ग
लेखिका की नानी की मृत्यु कब हो गई थी ?
(A) लेखिका की शादी से पहले
(B) लेखिका की माँ की शादी से पहले
(C) लेखिका की बहन की शादी से पहले
(D) लेखिका के जन्म के बाद
Answer
लेखिका की माँ की शादी से पहले
लेखिका की नानी कैसी महिला थी ?
(A) परदानशीं
(B) आधुनिका
(C) पढ़ी-लिखी
(D) अपारंपरिक
Answer
परदानशीं
लेखिका के नाना किस विश्वविद्यालय से डिग्री लेकर लौटे ?
(A) लंदन
(B) ऑक्सफोर्ड
(C) कैंब्रिज
(D) बर्कले
Answer
कैंब्रिज
लेखिका की नानी अपनी बेटी के लिए कैसा वर चाहती थी ?
(A) सरकारी नौकर
(B) आज़ादी का सिपाही
(C) डॉक्टर
(D) बैरिस्टर
Answer
आज़ादी का सिपाही
लेखिका के पिता को किस परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया था ?
(A) आई० सी० एस०
(B) आई० आई० टी०
(C) आई० पी० एस०
(D) आई० एम० एस०
Answer
आई० सी० एस०
“हमारी बहू तो ऐसी है कि धोई, पोंछी और छींके पर टाँग दी” यह शब्द किसके लिए कहे गए हैं ?
(A) लेखिका के लिए
(B) लेखिका की माँ के लिए |
(C) लेखिका की नानी के लिए
(D) लेखिका की दादी के लिए
Answer
लेखिका की माँ के लिए
लेखिका के नाना पक्के क्या माने जाते थे ?
(A) समाजवादी
(B) साम्यवादी
(C) ग्रामीण
(D) साहब
Answer
साहब
लेखिका की माँ का अधिकांश समय किस कार्य में बीतता था ?
(A) खाना बनाने में
(B) किताबें पढ़ने में
(C) घूमने-फिरने में
(D) सजने-सँवरने में
Answer
किताबें पढ़ने में
लेखिका की माँ के प्रति सब की श्रद्धा का मुख्य कारण क्या था ?
(A) वे बहुत काम करती थीं
(B) वे कभी झूठ नहीं बोलती थीं
(C) वे बैरिस्टर की बेटी थीं
(D) वे बहुत अधिक सुंदर थीं
Answer
वे कभी झूठ नहीं बोलती थीं
लेखिका के परिवार में सबको अपना क्या बनाए रखने की छूट थी ?
(A) अहंकार
(B) अलग कमरा
(C) निजत्व
(D) अभिव्यक्ति
Answer
निजत्व
जैन समाज में संग्रह न करना किसी से कुछ ग्रहण न करना क्या कहलाता है ?
(A) अपरिग्रह
(B) अग्रहण
(C) असंग्रहण
(D) अपरिहार्य
Answer
अपरिग्रह
लेखिका की परदादी के गाँव का क्या नाम था ?
(A) हपुड़
(B) नकुड़
(C) अकुड़
(D) कपुड़
Answer
नकुड़
‘अकबकाया’ का अर्थ क्या है ?
(A) घबराया
(B) शर्माया
(C) बहलाया
(D) फुसलाया
Answer
घबराया
पहरेदार ने चोर को कहाँ देख लिया था ?
(A) छत पर
(B) कमरे में
(C) कुएँ पर
(D) बरामदे में
Answer
कुएँ पर
15 अगस्त, सन् 1947 के दिन आज़ादी का जश्न देखने के लिए लेखिका किस बीमारी के कारण नहीं जा सकी ?
(A) टाइफाइड
(B) निमोनिया
(C) तपेदिक
(D) डायरिया
Answer
टाइफाइड
15 अगस्त, 1947 के दिन लेखिका की उम्र कितने वर्ष थी ?
(A) बारह
(B) ग्यारह
(C) दस
(D) नौ
Answer
नौ
लेखिका के पिता ने उसे कौन-सा उपन्यास पढ़ने के लिए दिया ?
(A) ब्रदर्स कासमोव
(B) ब्रदर्स कारामोव
(C) ब्रदर्स कारामजोव
(D) ब्रदर्स कासामजोव
Answer
ब्रदर्स कारामजोव
लेखिका की बड़ी बहन का क्या नाम था ?
(A) मंजुल
(B) उमा
(C) गौरी
(D) चित्रा
Answer
मंजुल
लेखिका की पाँचवीं बहन का नाम था ?
(A) अचला
(B) उमा
(C) रेणु
(D) रानी
Answer
अचला
अचला लेखिका से कितने वर्ष छोटी है ?
(A) आठ
(B) नौ
(C) दस
(D) ग्यारह
Answer
आठ
रेणु को गाड़ी पर घर बैठ कर आना क्यों अच्छा नहीं लगता था ?
(A) सामंतशाही थी
(B) पैदल चलना अच्छा लगता था
(C) गाड़ी पुरानी थी
(D) उसमें अचला भी बैठती थी
Answer
सामंतशाही थी
रेणु ने किस जनरल को पत्र लिखकर उनका चित्र मँगवाया था ?
(A) मानेकशाह
(B) थिमैया
(C) शमशेर सिंह
(D) मुथैया
Answer
थिमैया
इत्र भेंट करने पर यह कथन किसका है-‘नहीं चाहिए मैं तो रोज़ नहाती हूँ’
(A) मंजुल
(B) चित्रा
(C) अचला
(D) रेणु
Answer
रेणु
लेखिका की किस बहन ने पत्रकारिता की परीक्षा उत्तीर्ण की थी ?
(A) मंजुल
(B) अचला
(C) चित्रा
(D) रेणु
Answer
अचला
दिल्ली में किस वर्ष एक ही रात में एक साथ नौ इंच वर्षा हो गई थी ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953.
Answer
1950.
अचला ने किस उम्र के बाद लिखना शुरू किया था ?
(A) बीस
(B) पच्चीस
(D) पैंतीस
Answer
तीस
लेखिका की माँ किन के आदर्शों का पालन करती थी ?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) महात्मा गाँधी
(C) स्वामी दयानंद
(D) विनोबा भावे
Answer
महात्मा गाँधी
लेखिका के पिता क्या थे ?
(A) फौजी
(B) व्यापारी
(C) अध्यापक
(D) स्वतंत्रता सेनानी
Answer
स्वतंत्रता सेनानी
लेखिका ने कर्नाटक में बच्चों के लिए स्कूल कहाँ चलाया था ?
(A) धूलकोट में
(B) बागलकोट में
(C) सियालकोट में
(D) राजकोट में
Answer
बाग़लकोट में

इस पोस्ट में आपको मेरे संग की औरतें Class 9 Hindi MCQ प्रश्न उत्तर Mere Sang Ki Auraten Class 9 MCQs मेरे संग की औरतें पाठ का प्रश्न उत्तर मेरे संग की औरतें extra questions Mere Sang Ki Auraten MCQ Class 9 Hindi Kritika Chapter 2 NCERT Solutions for Class 9th: पाठ 2 मेरे संग की औरतें प्रश्न उत्तर Class 9 Hindi Kritika Chapter 2 Question answer mere sang ki aurte mcq question answer mere sang ki aurten mcq online test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top