महाभारत से संबंधित 50 बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न

महाभारत से संबंधित 50 बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न

50+ Mahabharat se Sambandhit Prashn Uttar – आज इस पोस्ट में हम महाभारत के बारे में जानकारी प्रश्न उत्तरों में देगें। जो प्रतियोगी एक्जाम में पूछे जाते है अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको महाभारत सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए नीचे आपको महाभारत के प्रश्न ,महाभारत से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है ,यह प्रश्न पहले भी उत्तर प्रदेश की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे।

कर्ण की दिग्विजय के पश्चात् दुर्योधन ने जो यज्ञ किया था उसका क्या नाम था?
(A) राजसूय
(B) विश्वजित्
(C) वैष्णव
(D) अश्वमेध
Answer
वैष्णव
बलराम की माता का क्या नाम था?
(A) उलूपी
(B) रोहिणी
(C) देवकी
(D) रेवती
Answer
रोहिणी
श्वेतवाहन, जिष्णु, ऐंद्रि, फाल्गुन, वीभत्सु–ये किसके नाम हैं?
(A) श्रीकृष्ण
(B) बलराम
(C) भीम
(D) अर्जुन
Answer
अर्जुन
आचार्य परशुराम का नाम ‘परशुराम’ कैसे पड़ा?
(A) क्षत्रिय वंशों का संहार करने के कारण
(B) ब्राह्मण पिता और क्षत्रिय माता से उत्पन्न होने के कारण
(C) परशु (फरसा) धारण करने के कारण
(D) अपनी माता का सिर काट लेने के कारण
Answer
परशु (फरसा) धारण करने के कारण
विचित्रवीर्य के पिता का क्या नाम था?
(A) शांतनु
(B) भरत
(C) वेदव्यास
(D) प्रतीप
Answer
शांतनु
सत्यवती के कुल कितने पुत्र थे?
(A)2
(B) 5
(C) 1
(D) 3
Answer
3
‘गुरुजी, मुझे तो केवल चिडिया की आँख दिखाई दे रही है।’ यह किसने किससे कहा था?
(A) कर्ण ने आचार्य परशुराम से
(B) एकलव्य ने द्रोणाचार्य से
(C) अर्जुन ने द्रोणाचार्य से
(D) भीमसेन ने कृपाचार्य से
Answer
अर्जुन ने द्रोणाचार्य से
महर्षि परशुराम की माता का क्या नाम था?
(A) रेणुका
(B) रेवती
(C) गार्गी
(D) विद्योत्तमा
Answer
रेणुका
अर्जुन का एक नाम ‘गुडाकेश’ कैसे पड़ा?
(A) निद्रा को जीत लेने के कारण
(B) गांडीव धनुष चलाने के कारण
(C) स्वर्ग की यात्रा करने के कारण
(D) एक वर्ष तक नपुंसक रहने के कारण
Answer
निद्रा को जीत लेने के कारण
राजा शाल्व के सुप्रसिद्ध विमान का क्या नाम था?
(A) पुष्पक
(B) सौभ
(C) हंस
(D) गरुड
Answer
सौभ
वह कौन था, जो एक बार शैशवावस्था में एक चट्टान पर गिर पड़ा तो चट्टान टुकड़े-टुकड़े हो गई थी?
(A) जरासंध
(B) भीमसेन
(C) श्रीकृष्ण
(D) बलराम
Answer
भीमसेन
कुबेर ने अर्जुन को जो अनुपम अस्त्र दिया था उसका क्या नाम था?
(A) पर्जन्य
(B) सम्मोहन
(C) अंतर्धान
(D) प्रलयंकर
Answer
अंतर्धान
जरासंध और भीमसेन का युद्ध कितने दिन तक चलता रहा था?
(A)7
(B) 14
(C) 21
(D) 11
Answer
14
‘यदि युद्ध में अर्जुन मारा गया तो मैं युधिष्ठिर के साथ हो जाऊँगा, तब पांडव पाँच हो जाएँगे और यदि मैं मारा गया तो अर्जुन सहित पांडव पाँच ही रहेंगे।’ कर्ण ने यह किससे कहा था?
(A) कुंती
(B) श्रीकृष्ण
(C) महर्षि व्यास
(D) इंद्र
Answer
कुंती
उर्वशी अप्सरा ने किस पांडव को नपुंसक हो जाने का शाप दिया था?
(A) युधिष्ठिर
(B) अर्जुन
(C) नकुल
(D) सहदेव
Answer
अर्जुन
जिस बाण का अग्र भाग फरसे के समान हो उसे क्या कहते हैं?
(A) शूल
(B) क्षुर
(C) भल्ल
(D) सिंहदंष्ट्र
Answer
भल्ल
महाभारत युद्ध के अंत में अश्वत्थामा द्वारा ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करने पर अर्जुन ने जिस अस्त्र को छोड़कर उसका प्रतिकार किया था उसका नाम बताइए।
(A) ब्रह्मास्त्र
(B) वारुणास्त्र
(C) जुंभकास्त्र
(D) पाशुपतास्त्र
Answer
ब्रह्मास्त्र
‘अर्जुन, तुम थोड़े ही दिनों में अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर लोगे। तुम साक्षात् नर हो और नारायण तुम्हारे सहायक हैं; तुम्हें कोई पराजित नहीं कर सकता। शत्रुओं की तो बात ही क्या है, स्वयं वज्रधारी इंद्र के लिए भी तुम युद्ध में अजेय हो।’ उपर्युक्त वक्तव्य किसका था?
(A) दुर्गा देवी
(B) भीष्म पितामह
(C) महर्षि धौम्य
(D) विदुर
Answer
दुर्गा देवी
पांडवों की ओर से लड़ने के लिए मगध से कितनी सेना आई थी?
(A) 4 अक्षौहिणी
(B) 1 अक्षौहिणी
(C) 2 अक्षौहिणी
(D) 3 अक्षौहिणी
Answer
1 अक्षौहिणी
जयद्रथ ने जब द्रौपदी का अपहरण किया था, उस समय पांडव किस वन में रह रहे थे?
(A) काम्यक
(B) द्वैत
(C) नंदन
(D) सौगंधिक
Answer
काम्यक
महाभारत युद्ध के अंतिम दिन पराजित हो जाने के पश्चात् दुर्योधन जिस सरोवर में जा छिपा था उसका क्या नाम था?
(A) मानसरोवर
(B) ब्रह्म सरोवर
(C) पुष्पक सरोवर
(D) द्वैपायन सरोवर
Answer
द्वैपायन सरोवर
जिस बाण का अग्र भाग क्षुरे की धार के समान हो उसे क्या कहते हैं?
(A) अंजलिक
(B) नाराच
(C) क्षुर
(D) भल्ल
Answer
क्षुर
वह कौन पांडव वीर था, जो शिवजी से भी एक बार लड़ा था?
(A) युधिष्ठिर
(B) नकुल
(C) भीम
(D) अर्जुन
Answer
अर्जुन
अर्जुन के कुल कितने नाम थे?
(A) 10
(B)7
(C) 13
(D) १
Answer
10
भीमसेन के शंख का क्या नाम था?
(A) देवदत्त
(B) पाञ्चजन्य
(C) पौंड्र
(D) अनंतविजय
Answer
पौंड्र
श्रीकृष्ण को ‘वासुदेव’ क्यों कहा जाता था?
(A) वह द्वारका के राजा थे, इस कारण
(B) अर्जुन को ‘गीता’ का उपदेश दिया था, इस कारण
(C) वसुदेव के पुत्र होने के कारण
(D) गोवर्धन पर्वत उठा लिया था, इस कारण
Answer
वसुदेव के पुत्र होने के कारण
द्रोणाचार्य का नाम ‘द्रोण’ कैसे पड़ा?
(A) द्रोण नामक यज्ञपात्र में जन्म लेने के कारण
(B) धनुर्वेद के ज्ञाता होने के कारण
(C) हस्तिनापुर के राजकुमारों को शिक्षा देने के कारण
(D) दुरपद को पराजित करने के कारण
Answer
द्रोण नामक यज्ञपात्र में जन्म लेने के कारण
महाभारत युद्ध में कुल कितने योद्धा मारे गए थे?
(A) 1,80,00,00,000
(B) 1,66,00,20,000
(C) 1,13,64,72,000
(D) 72,00,00,000
Answer
1,66,00,20,000
बर्बरीक की माता का क्या नाम था?
(A) हिडिंबा
(B) कामकंटकटा (मौर्वी)
(C) जरा
(D) पूतना
Answer
कामकंटकटा (मौर्वी)
वह कौन पांडव वंशज था, जिसने एक बार अनजाने में ही भीमसेन को मल्ल युद्ध में पराजित कर दिया था?
(A) घटोत्कच
(B) बभुरवाहन
(C) सर्वग
(D) बर्बरीक
Answer
बर्बरीक
‘पुत्र अर्जुन! तुम्हारे बाणों से मेरा शरीर जल रहा है। मर्म स्थानों में बहुत पीड़ा हो रही है। मेरा मुँह सूखता चला जा रहा है। मुझे पानी पिलाओ। तुममें यह सामर्थ्य है।’ अर्जुन से इस प्रकार किसने कहा था?
(A) पितामह भीष्म
(B) द्रोणाचार्य
(C) सुबल
(D) बालीक
Answer
पितामह भीष्म
‘चक्रपाणि’ किसका नाम था?
(A) जरासंध
(B) अर्जुन
(C) श्रीकृष्ण
(D) शिशुपाल
Answer
श्रीकृष्ण
आर्यावर्त का वह कौन राजा था, महाभारत युद्ध में जिसकी सहायता लेने से पांडवों व कौरवों ने स्पष्ट इनकार कर दिया था?
(A) विदर्भराज रुक्मि
(B) मगधराज मेघसंधि
(C) चेदिराज धृष्टकेतु
(D) मद्रराज शल्य
Answer
विदर्भराज रुक्मि
मल्ल-युद्ध में कुल कितने प्रकार के मंडल बताए जाते हैं?
(A)3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Answer
4
अर्जुन को गांडीव (धनुष) किसने दिया था?
(A) इंद्र
(B) वरुण
(C) शिव
(D) श्रीकृष्ण
Answer
वरुण
आचार्य परशुराम का वह कौन शिष्य था, जिसने भीषण युद्ध कर उन्हें पराजित कर दिया था?
(A) कर्ण
(B) भीष्म
(C) द्रोण
(D) दुरपद
Answer
भीष्म
विदुर के पिता कौन थे?
(A) शांतनु
(B) वेदव्यास
(C) भीष्म
(D) भुमन्यु
Answer
वेदव्यास
घटोत्कच के पिता कौन थे?
(A) बालीक
(B) अर्जुन
(C) धृतराष्ट्र
(D) भीमसेन
Answer
भीमसेन
कुंती के पिता का क्या नाम था?
(A) शूरसेन
(B) उग्रसेन
(C) जयत्सेन
(D) भीष्मक
Answer
शूरसेन
महाभारत ग्रंथ में कुल कितने प्रमुख पर्व हैं?
(A) 18
(B) 10
(C) 12
(D) 24
Answer
18
कर्ण का वध युद्ध के किस दिन हुआ था?
(A) 17वें
(B) 16वें
(C) 18वें
(D) 15वें
Answer
17वें
कर्ण को ‘राधेय’ क्यों कहा जाता था?
(A) जनमते ही नदी में प्रवाहित कर दिए जाने के कारण
(B) राधा का (पालित) पुत्र होने के कारण
(C) कुंती से उत्पन्न होने के कारण
(D) राधना (पूजा) अधिक करने के कारण
Answer
राधा का (पालित) पुत्र होने के कारण
‘जाओ, मैं वचन देता हूँ कि मैं युद्ध में अर्जुन के अतिरिक्त अन्य किसी पांडव को नहीं मारूँगा।’ यह वचन किसने किसको दिया था?
(A) दुर्योधन ने गांधारी को
(B) द्रोणाचार्य ने कुंती को
(C) भीष्म ने श्रीकृष्ण को
(D) कर्ण ने कुंती को
Answer
कर्ण ने कुंती को
आर्यावर्त का वह कौन योद्धा था, जिसने महाभारत के इतने विशाल युद्ध में भाग लेने से मना कर दिया था?
(A) रुक्मि
(B) बलराम
(C) शिशुपाल
(D) कृतवर्मा
Answer
बलराम
इंद्र के हाथी का क्या नाम था?
(A) अश्वत्थामा
(B) कुवलयापीड
(C) ऐरावत
(D) अभ्रमु
Answer
ऐरावत
श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध कहाँ जाकर किया था?
(A) प्राग्ज्योतिषपुर
(B) मगध
(C) मथुरा
(D) हस्तिनापुर
Answer
प्राग्ज्योतिषपुर
अश्विनीकुमार कुल कितने हैं?
(A)2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer
2
विराट पर कौरवों के आक्रमण में अर्जुन ने जिस अस्त्र को चलाकर कौरव महारथियों को सम्मोहित और अचेत कर दिया था उसे क्या कहते थे?
(A) ज़ुभकास्त्र
(B) पर्जन्यास्त्र
(C) वारुणास्त्र
(D) सम्मोहनास्त्र
Answer
सम्मोहनास्त्र
भीष्म पितामह महाभारत युद्ध के किस दिन शर-शय्या पर जा पड़े थे?
(A) 8वें
(B) 10वें
(C) 13वें
(D) 18वें
Answer
10वें
बलंधरा कहाँ की राजकुमारी थी?
(A) चेदि
(B) मगध
(C) काशी
(D) द्वारका
Answer
काशी

इस पोस्ट में आपको Mahabharat se sambandhit 50 prashn Uttar महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न महाभारत से संबंधित प्रश्नोत्तरी बाल महाभारत प्रश्न उत्तर Mahabharat Question Answer in Hindi 50+ TOP Mahabharat Quiz Questions mahabharat quiz in hindi Mahabharat gk in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top