76. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
⚪ लाल प्रकाश
⚪पीला प्रकाश
⚪हरा प्रकाश
77. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?
⚪2 मार्च
⚪18 मार्च
⚪21 जून
78. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?
⚪परावर्तन
⚪विवर्तन
⚪इनमें से कोई नहीं
79. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है ?
⚪अप्रगामी
⚪अनुप्रस्थ
⚪विद्युत् चुम्बकीय
80. निम्नलिखित में से कौन एक अचुम्बकीय पदार्थ है ?
⚪निकिल
⚪पीतल
⚪ इनमें से कोई नहीं
81. साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है
⚪आयन
⚪प्रोटॉन
⚪ये सभी
82. अतिचालक का लक्षण है ?
⚪अनन्त पारगम्यता
⚪शून्य पारगम्यता
⚪निम्न पारगम्यता
83. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?
⚪बेंजीन
⚪पारा
⚪पानी
84. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?
⚪यूरेनियम
⚪ताँबा
⚪ये सभी
85. माइक्रोफोन का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
⚪गैलीलियो
⚪ग्राहम बेल
⚪इनमें से कोई नहीं
86. X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती ?
⚪अस्थि
⚪मांस
⚪लकड़ी
87. शुष्क सेल है ?
⚪द्वितीयक सेल
⚪तृतीयक सेल
⚪ इनमें से कोई नहीं
88. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?
⚪विकिरण
⚪चालन
⚪प्रकीर्णन
89. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?
⚪मनोविज्ञान
⚪ध्वनि
⚪जनसंख्या
90. निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट उष्मा का मान होता है ?
⚪सीसा
⚪जल
⚪कांच
91. स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?
⚪इस्पात के
⚪नर्म लोहे के
⚪ये सभी
92. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?
⚪ग्रेफाइट
⚪जर्मेनियम
⚪ ये सभी
93. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तित करता है
⚪कन्डेन्सर
⚪ट्रान्सफ़ॉर्मर
⚪इनमें से कोई नहीं
94. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है ?
⚪जल
⚪स्वर्ण का टुकड़ा
⚪लोहे का टुकड़ा
95. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर ?
⚪थोड़ा नीचे आएगा
⚪थोड़ा ऊपर आएगा
⚪ इनमें से कोई नहीं
96. पोजिट्रॉन की खोज किसने की थी ?
⚪एण्डरसन
⚪न्यूटन
⚪गैलीलियो
97. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ?
⚪ऊर्जा
⚪ ऊर्जा और संवेग दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
98. सिलिकॉन क्या है ?
⚪कंडक्टर
⚪सेमीकंडक्टर
⚪ इनमें से कोई नहीं
99. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
⚪संघनन
⚪हिमीकरण
⚪इनमें से कोई नहीं
100. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ?
⚪वायु में
⚪निर्वात में
⚪इस्पात में
आज हमने आपको इस पोस्ट में Asa Classification 2017 General Anesthesia Anesthesia Pre Op Questions Asa Score Calculator Asa Classification 2017 Pdf Anesthesia Preoperative Evaluation Form भौतिक विज्ञान के सवाल भौतिक विज्ञान नोट्स भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर इस पोस्ट में दिए गए हैं यह प्रश्न पत्र आपके लिए बहुत ही फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं इसलिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट करके हमे जरूर बताएं