भौतिक भूगोल महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

भौतिक भूगोल महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Physical Geography Important Objective Questions – भौतिक भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है जिससे सम्बन्धित प्रश्न अधिकतर सभी सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. भौतिक भूगोल जिस प्रकार हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है उसी प्रकार इससे सम्बन्धित प्रश्न भी सभी परीक्षाओं के लिए अत्यधिक महत्व रखते हैं.इसलिए नीचे इस पोस्ट में भारत का भौतिक भूगोल सवाल physical geography questions ,physical geography mcq pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो पहले भी परीक्षा में पूछे गए है और आगे भी पूछे जाएँगे .इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े और अपनी परीक्षा को बहेतर बनाए .

1.’वलयाकार’ रूप में नदियाँ किस दिशा में बहती हैं?
(A) पश्चिम से पूर्व की ओर
(B) उत्तर से दक्षिण की ओर
(C) वलय के समान
(D) अनुप्रस्थ दिशा में

Answer
वलय के समान
2.’योसेमाइट’ क्या है?
(A) नदी
(B) चोटी
(C) झरना
(D) बांध

Answer
झरना
3.किसी झील की तली में अवरुद्ध जल को क्या कहते हैं?
(A) अधिसर
(B) मध्यतापस्तर
(C) मध्यसर
(D) अध:सर

Answer
अध:सर
4.’एल नीनो’ प्रघटना का जो विश्व के चारों ओर जलवायु अतिरेक का कारण बनी, कहाँ से प्रारंभ हुआ था?
(A) चीन सागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) अटलांटिक महासागर

Answer
प्रशांत महासागर
5.एक जलसंयोगी (स्ट्रेट) क्या है ?
(a) दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय
(b) दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी
(c) भूमि में एक जल निकाय का गहरा प्रवेश
(d) इनमे से कोई नहीं

Answer
दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय
6.निम्न में से कौन-सी ऊष्ण महासागीय धारा है?
(A) क्यूराइल
(B) कैनरी
(C) लैब्राडोर
(D) गल्फ धारा

Answer
गल्फ धारा
7.मोरेन कहाँ बनते हैं ?
(A) नदियों के डेल्टा
(B) शुष्क क्षेत्र
(C) हिमानी क्षेत्र
(D) मानसून क्षेत्र

Answer
हिमानी क्षेत्र
8.निम्न देशों और उनकी राजधानियों में से कौन सा युग्म गलत है?
(A) स्विटजरलैंड – जेनेवा
(B) आस्ट्रिया – वियेना
(C) डेनमार्क – कोपनहेगन
(D) फिनलैंड – हेलसिंकी

Answer
स्विटजरलैंड – जेनेवा
9.पेशावर किसके निकट है?
(A) काराकोरम दर्रा
(B) जोजिला दर्रा
(C) नामिका-ला दर्रा
(D) खैबर दर्रा

Answer
खैबर दर्रा
10.गुलट्रम, किस देश की मुद्रा है?
(A) लाओस
(B) बंगलादेश
(C) नेपाल
(D) भूटान

Answer
भूटान
11.एशिया तथा उत्तरी अमेरिका किसके द्वारा पृथक् होते हैं?
(A) बास जलडमरूमध्य
(B) डोवर जलडमरूमध्य
(C) बेरिंग जलडमरूमध्य
(D) कुक जलडमरूमध्य

Answer
बेरिंग जलडमरूमध्य
12.विश्व की सबसे बड़ी कोरल रीफ ‘ग्रेट बैरीयर रीफ’ कहाँ स्थित है?
(A) कैरेबियन द्वीपसमूह
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) फिलिपीन्स
(D) इण्डोनेशिया

Answer
ऑस्ट्रेलिया
13.कौन-सा जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया को अलग करता है?
(A) बास
(B) बेबेल-मंडेब
(C) पाक
(D) बेरिंग

Answer
बास
14.निम्नलिखित में से किस सागर का खारापन सबसे अधिक है ?
(A) लाल सागर
(B) काला सागर
(C) मृत सागर
(D) अरब सागर

Answer
मृत सागर
15.नार्वे के तट एक उदाहरण है :
(A) डाल्मेशियन तट का
(B) फिओर्ड तट का
(C) रिआ तट का
(D) उन्मज्जित तट का

Answer
फिओर्ड तट का
16.विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है?
(A) न्यू गिनी
(B) मेडागास्कर
(C) ग्रीनलैंड
(D) आइसलैंड

Answer
ग्रीनलैंड
17.बाल्टिक सागर के बंदरगाह व्यापार के लिए सदियों में भी क्यों खुले रहते
(A) यह उष्णकटिबंधीय पट्टी में है
(B) उत्तरी अटलांटिक प्रवाह, गर्म सागर धारा उस क्षेत्र में बहती है
(C) स्थानीय रक्षक इसे गर्म रखते हैं
(D) पश्चिमी विक्षोभ तापमान में काफी वृद्धि कर देते है

Answer
उत्तरी अटलांटिक प्रवाह, गर्म सागर धारा उस क्षेत्र में बहती है
18.सरगासो समुद्र किस महासागर में स्थित है?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

Answer
अटलांटिक महासागर
19.यूरोप की सबसे लंबी नदी है
(A) राईन
(B) रोन
(C) डानुबे
(D) वोल्गा

Answer
वोल्गा
20.“अल नीनो” जो हमारे मॉनसून को प्रभावित करता है, उसका मूल क्या है?
(A) हिंद महासागर
(B) हिमालय के पठार
(C) प्रशांत महासागर
(D) अरब प्रायद्वीप

Answer
प्रशांत महासागर
21.विश्व में सबसे बड़ी मूंगा चट्टान किस तट के निकट पाई जाती है?
(A) ब्राजील
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) श्रीलंका
(D) क्यूबा

Answer
ऑस्ट्रेलिया
22.लघु ज्वार-भाटा होते हैं
(A) प्रबल
(B) दुर्बल
(C) मध्यम
(D) अत्यन्त प्रबल

Answer
दुर्बल
23.ब्राजील धारा के पूर्व की ओर चलते रहने को कहते हैं :
(A) दक्षिण अटलांटिक अपवाह
(B) प्रति-विषुवतीय अपवाह
(C) पश्चिम अटलांटिक अपवाह
(D) उत्तर अटलांटिक अपवाह

Answer
दक्षिण अटलांटिक अपवाह
24.”ग्रैंड कैनियन” किस नदी में हैं?
(A) कोलोरेडो
(B) कोलंबिया
(C) ओहाओ
(D) मिसिसिप्पी

Answer
कोलोरेडो
25.मुख्य समुद्र से संकीर्ण पट्टी द्वारा आंशिक रूप से या पूरी तरह अलग किए गए समुद्री जल के विस्तार को क्या कहते हैं?
(A) खाड़ी
(B) जल संयोजक
(C) लैगून
(D) जलडमरुमध्य

Answer
लैगून
26.ज्वालामुखीय रिंग ऑफ फायर या घेरा किस महासागर से संबंधित है ?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक घेरा

Answer
प्रशान्त महासागर
27.समुद्र के जल के दिन में दो बार तालबद्ध उतार-चढ़ाव को क्या कहते हैं?
(A) ज्वार-भाटा
(B) समुद्री प्रवाह (धारा)
(C) तरंग
(D) जल-चक्र (वाटर साइकिल)

Answer
ज्वार-भाटा
28.निम्नलिखित में विषम इकाई को पहचानिए :
(A) लाल सागर
(B) काला सागर
(C) कैस्पियन सागर
(D) मृत सागर

Answer
लाल सागर
29.स्वेज नहर निम्नलिखित में से किन जल निकायों को जोड़ती है?
(A) भूमध्य सागर तथा काला सागर
(B) भूमध्य सागर तथा लाल सागर
(C) प्रशांत महासागर तथा अन्ध महासागर
(D) भूमध्य सागर तथा उत्तर धुरवीय महासागर

Answer
भूमध्य सागर तथा लाल सागर
30.पाक जलडमरुमध्य किसके बीच स्थित है?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) भारत और श्रीलंका
(D) भारत और म्यांमार

Answer
भारत और श्रीलंका
31.वह कौन-सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण ‘काली धारा’ भी कहा जाता है?
(A) गल्फ स्ट्रीम
(B) कुरोशियो धारा
(C) कैलिफोर्निया धारा
(D) अंटार्कटिका धारा

Answer
कुरोशियो धारा
32.मेरियाना (Mariana) गर्त पृथ्वी के पानी में सर्वाधिक गहरा गर्त है। यह निम्नलिखित में से किस महासागर में स्थित है?
(A) अन्ध महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) प्रशान्त महासागर

Answer
प्रशान्त महासागर
33.ऐसे आधे घिरे हुए तटीय जल समूह का जिसका खुले समुद्र से निर्बाध जल प्रवाह हो, क्या कहते हैं?
(A) नदीमुख
(B) खाड़ी (फियॉर्ड)
(C) छोटी खाड़ी
(D) रिया तट

Answer
नदीमुख
34.समुद्र में वृहत ज्वार कब उठता है ?
(A) केवल अमावस्या के दिन
(B) पूर्णा तथा अमावस्या के दिन
(C) पूर्ण चन्द्रमा दिवस पर
(D) उस दिन जब चन्द्रमा की स्थिति प्रथम चतुर्थांश पर हो

Answer
पूर्णा तथा अमावस्या के दिन
35.समुद्र की एक चौड़ी उपखाड़ी (प्रवेश मार्ग) जो आकार में अवतल हो, क्या संबंधिकहलाती है?
(A) जलसंयोजी
(B) जलडमरुमध्य
(C) खाड़ी
(D) पहाड़ों के बीच में समुद्री रास्ता

Answer
खाड़ी
36.तटों से, हल्की “समुद्र अभिमुखी ढलान” को क्या कहते हैं?
(A) महाद्विपीय कगार
(B) महाद्विपीय पहाड़ी
(C) पितलीय मैदान
(D) अंत: समुद्री पर्वत श्रेणी

Answer
महाद्विपीय कगार
37.ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है ?
(A) प्रशांत महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

Answer
प्रशांत महासागर
38.दो बड़े भू-समूहों को जोड़ने वाली संकीर्ण भू-पट्टी को क्या कहते हैं?
(A) जलडमरूमध्य
(B) प्रायद्वीप
(C) अंतरीप (केप)
(D) भू-संधि (स्थलडमरूमध्य)

Answer
भू-संधि (स्थलडमरूमध्य)
39.“सुनामी” नाम किसे दिया गया है?
(A) भूकम्प
(B) चक्रवात
(C) ज्वारीय तरंग
(D) समुद्र के नीचे की तरंगें

Answer
समुद्र के नीचे की तरंगें
40.उच्च ज्वार के समय किस देश का 40% क्षेत्र तल से नीचे होता है?
(A) डेनमार्क
(B) नॉर्वे
(C) फिनलैंड
(D) नीदरलैंड्स

Answer
नीदरलैंड्स
41.हिंद महासागर की सबसे गहरी खाई कौन-सी है?
(A) जावा खाई
(B) एलेन्टियन खाई
(C) आटाकामा खाई
(D) तिजाई खाई

Answer
जावा खाई
42.पूर्व एशियाई वह देश जहाँ वर्ष 1981से जनसंख्या में कमी दर्ज की जा रही है।
(A) दक्षिण कोरिया
(B) थाईलैंड
(C) चीन
(D) जापान

Answer
जापान
43.हिमनद का पिघलना सागर का जल स्तर बढ़ने से जुड़ी हुई एक सामान्य घटना है। हिमनद अधिकतर पाए जाते हैं
(A) ग्रीनलैंड में
(B) दक्षिणी ध्रुव में
(C) हिमालय में
(D) उत्तरी धुरव में

Answer
दक्षिणी ध्रुव में
44.लाल सागर और भूमध्य सागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है
(A) पनामा जलडमरूमध्य
(B) स्वेजजलडमरूमध्य
(C) पाकजलडमरूमध्य
(D) बेरिंगजलडमरूमध्य

Answer
स्वेजजलडमरूमध्य
45.विच्छेदक नदी के घुमाव में बनी झील को क्या कहते हैं?
(A) प्लेया झील
(B) उल्कामय झील
(C) ऑक्स-बो झील
(D) कटोराकार झील

Answer
ऑक्स-बो झील
46.महाद्वीपीय बहाव सिद्धांत की प्रस्तावना किसने दी थी?
(A) अल्फ्रेड वेगेनर
(B) अल्फ्रेड वोर्विक
(C) अल्प्रेड हैंक्स
(D) अल्फ्रेड मेन

Answer
अल्फ्रेड वेगेनर
47.समुद्र में अधिकांशत: ज्वार-भाटा किस कारण आता है?
(A) पृथ्वी का वायुमंडलीय प्रभाव
(B) पृथ्वी पर शुक्र का गुरुत्वाकर्षण प्रभाव
(C) पृथ्वी पर सूर्य का गुरुत्वाकर्षण प्रभाव
(D) पृथ्वी पर चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण प्रभाव

Answer
पृथ्वी पर चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण प्रभाव
48.सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
(A) अटलांटिक
(B) प्रशांत
(C) हिंद
(D) आर्कटिक

Answer
आर्कटिक
49.प्रशांत महासागर में अंध महासागर को जोड़ने वाली नहर कौन-सी है?
(A) स्वेज
(B) मलक्का
(C) पनामा
(D) जिब्राल्टर

Answer
पनामा
50.प्राकृतिक आपदा जिसमें गहरी झील के जल से कार्बन-डाई ऑक्साइड सहसा फूटती है, कहलाती है:
(A) लैकॉस्ट्रीन
(B) नदीय
(C) हिमनदीय
(D) लिमिनिक
Answer
लिमिनिक

इस पोस्ट में आपको physical geography questions in hindi भौतिक भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न,भौतिक भूगोल क्विज , भौतिक भूगोल के आसान सवाल ,physical geography questions and answers pdf Physical Geography Quiz Physical Geography multiple choice questions ,physical geography questions upsc से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top