दो बैलों की कथा बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

दो बैलों की कथा बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Do bailon ki katha MCQ Question Answer – जो छात्र कक्षा 9 हिंदी विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां दो बैलों की कथा के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरदिए है. इन महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों की जानकारी से आप कक्षा 9 की परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है. दो बैलों की कथा से संबंधित हमें Class 9 Hindi के अंतर्गत पढ़ाया जाता है. जो विद्यार्थी दो बैलों की कथा से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूंढ रहें है उसके लिए इस पोस्ट में दो बैलों की कथा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नऔर उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं .

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Chapter 1 – दो बैलों की कथा

1. ‘दो बैलों की कथा’ किस के द्वारा लिखी हुई है ?

(A) जाबिर हुसैन ।
(B) प्रेमचंद
(C) राहुल सांकृत्यायन
(D) श्यामाचरण दुबे।
उत्तर. प्रेमचंद।

2. जानवरों में किसे सबसे ज्यादा बुधिहीन समझा जाता है ?

(A) गधा
(B) बैल
(C) सियार
(D) भालू।
उत्तर. गधा।

3. ब्यायी हुई गाय किसका रूप धारण कर लेती है ?

(A) हिरणी
(B) सियारनी
(C) सिंहनी
(D) नागिन।
उत्तर. सिंहनी।

4. गधा किस महीने में एकाध बार कुलेल कर लेता है ?

(A) चैत्र
(B) वैशाख
(C) सावन
(D) भादो।
उत्तर. वैशाख।

5. लेखक के अनुसार गधे में किनके गुण पराकाष्ठा को पहुँच गए हैं ?

(A) नेताओं के
(B) अभिनेताओं के
(C) व्यापारियों के
(D) ऋषि-मुनियों के।
उत्तर. ऋषि-मुनियों के।

6. ‘बछिया का ताऊ’ किसे कहते हैं ?

(A) बैल
(B) गधा
(C) भैंसा
(D) घोड़ा।
उत्तर. बैल।

7. झूरी के बैलों का क्या नाम था ?

(A) हीरा-पन्ना
(B) हीरा-मोती
(C) हीरा-जवाहर
(D) हीरा-लाल।
उत्तर. हीरा-मोती।

8. झूरी के साले का नाम क्या था ?

(A) गोविंद
(B) गोपाल
(C) गंगा
(D) गया।
उत्तर. गया।

9. गाँव के इतिहास में कौन-सी घटना अभूतपूर्व थी ?

(A) बैलों का नाचना
(B) बैलों का भागना
(C) बैलों का अपने-आप घर आ जाना
(D) बैलों का खेत जोतना।।
उत्तर. बैलों का अपने-आप घर आ जाना।

10. बैलों के घर लौटने पर उनका अभिनंदन करने का निश्चय किसने किया ?

(A) झूरी ने
(B) गया ने
(C) दढ़ियल ने
(D) बाल सभा ने।
उत्तर. बाल सभा ने।

11. गया के घर से भाग कर आए हुए बैलों को देखकर झूरी की पत्नी पर क्या प्रभाव पड़ा ?

(A) खुश हुई।
(B) रोने लगी
(C) जल उठी
(D) पानी-चारा लाई।
उत्तर. जल उठी।

12.दूसरे दिन गया बैलों को कैसे ले गया ?

(A) खींचता हुआ
(B) मारता हुआ
(C) ट्रक पर
(D) गाड़ी में जोत कर।
उत्तर. गाड़ी में जोत कर।

13. गया ने बैलों को किससे बाँधा ?

(A) जंजीरों से
(B) मोटी रस्सियों से
(C) निवार से
(D) सुतली से।
उत्तर. मोटी रस्सियों से।

14. झूरी के बैलों ने नाँद की तरफ आँखें तक क्यों न उठाईं ?

(A) डर से
(B) भूख नहीं थी।
(C) अपमान के कारण
(D) बीमारी के कारण।
उत्तर. अपमान के कारण।

15. ‘मुझे मारेगा, तो मैं भी एक-दो को गिरा दूंगा।’ यह कथन किसका है ?

(A) हीरा
(B) मोती
(C) गया
(D) झूरी।
उत्तर. मोती।

16. ‘हमारी जाति का यह धर्म नहीं है। इस कथन में किसकी जाति की ओर लेखक ने संकेत किया है ?

(A) बैल ।
(B) गधा
(C) ऊँट
(D) बकरी।
उत्तर. बैल।।

17. गया के घर में झूरी के बैलों को रोटियाँ किसने दी थीं ?

(A) गया ने ।
(B) सहायकों ने
(C) गया की पत्नी ने ।
(D) छोटी लड़की ने।
उत्तर. छोटी लड़की ने।

18. गया के घर में झूरी के बैलों की रस्सी किसने खोली थी ?

(A) छोटी लड़की ने ।
(B) सहायकों ने
(C) गया की पत्नी ने
(D) गया ने।
उत्तर. छोटी लड़की ने।

19. हीरा-मोती भूख से व्याकुल होकर खेत में क्या चरने लगे ?

(A) चना ।
(B) मटर
(C) सरसों
(D) मुंग।
उत्तर. मटर।

20. साँड क्या करता चला आ रहा था ?

(A) डकारता
(B) सूंघता
(C) डौंकता
(D) उछलता।
उत्तर. डौंकता।

21. हीरा-मोती को कहाँ बंद कर दिया गया ?

(A) अहाते में
(B) पशुशाला में
(C) पिंजरे में ।
(D) कॉजी हौस में।
उत्तर. काँजी हौस में।

22. काँजी हौस की दीवार के गिरते ही कितनी घोड़ियाँ सरपट भाग निकलीं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार।
उत्तर. तीन।

23. काँजी हौस से कौन नहीं भागा था ?

(A) बकरियाँ
(B) गधे
(C) भैंसें।
(D) भेड़ें।
उत्तर. गधे।

24. हीरा-मोती कितने दिनों तक काँजी हौस में बंधे पड़े रहे ?

(A) एक सप्ताह
(B) पंद्रह दिन
(C) दस दिन
(D) बीस दिन।
उत्तर. एक सप्ताह।

25. काँजी हौस से हीरा-मोती को किसने खरीदा ?

(A) सड़ियल ने
(B) दढ़ियल ने
(C) मुछड़ ने
(D) अड़ियल ने।
उत्तर. दढ़ियल ने।

26. हीरा-मोती उन्मत्त होकर किस की तरह कुलेलें करते हुए घर की ओर दौड़े ?

(A) हिरण
(B) खरगोश
(C) बछड़े
(D) बच्चे।
उत्तर. बछड़े।

27. झूरी ने अपने बैलों को देखते ही क्या किया ?

(A) रस्सी से बाँधा
(B) गया को बुलाया
(C) दढ़ियल को बुलाया
(D) गले से लगाया।
उत्तर. गले से लगाया।

28. ‘जाकर थाने में रपट कर दूंगा।’ यह कथन किस का है ?

(A) झूरी
(B) गया
(C) दढ़ियल
(D) चौकीदार।
उत्तर. दढ़ियल।

29. ‘हमारी जान को कोई जान ही नहीं समझता।’ यह कथन किसका है ?

(A) हीरा ।
(B) मोती
(C) चौकीदार
(D) दढ़ियल।
उत्तर. हीरा

30. उसी समय मालकिन ने आकर हीरा-मोती को क्या किया ?

(A) आरती उतारी।
(B) चारा डाला
(C) पानी दिया।
(D) माथे चूमे। उ
त्तर-माथे चूमे।

31. हार कर कौन चला गया था ?

(A) झूरी
(B) दढ़ियल
(C) हीरा
(D) मोती।
उत्तर. दढ़ियल।

32. पशु बाँधने की रस्सी को कहते हैं

(A) पगहिया
(B) पगयहा
(C) पगयिहा
(D) पगहायि।
उत्तर. पगहिया।

33. लावारिस पशुओं को बंद करने का स्थान कहलाता है

(A) हौज काजी
(B) काँजी हौस
(C) हौस कांजी
(D) काँसी हौज ।
उत्तर. काँजी हौस।

34. “यह आदमी छुरी चलाएगा’-यह कथन किसका है ?

(A) मोती
(B) हीरा
(C) झूरी
(D) चौकीदार।
उत्तर. मोती।

35. जो कहीं फिर पकड़ लिए जाएँ’-यह कथन किस का है ?

(A) मोती का
(B) हीरा का
(C) गधे का
(D) भैंसे का।
उत्तर. गधे का।

इस पोस्ट में आपको दो बैलों की कथा वस्तुनिष्ठ प्रश्न Class 9 Do Bailon Ki Katha Question and Answers पाठ – 1 दो बैलों की कथा MCQ Test दो बैलों की कथा गद्यांश पर आधारित प्रश्न दो बैलों की कथा पाठ के प्रश्न उत्तर pdf do bailon ki katha question answer दो बैलों की कथा MCQ with Answer दो बैलों की कथा का प्रश्न उत्तर दो बैलों की कथा extra question answer दो बैलों की कथा गद्यांश पर आधारित प्रश्न दो बैलों की कथा PDF Question Answer दो बैलों की कथा MCQ Question Answer से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

1 thought on “दो बैलों की कथा बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top