अंतिम दौर एक पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

अंतिम दौर एक पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Antim Daur Ek MCQ Question And Answers Bharat Ki Khoj Class 8 – कक्षा 8 परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Class 8 के हिंदी विषय से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है तो आज की इस पोस्ट में Bharat Ki Khoj Class 8 Chapter 6 Question And Answer कक्षा 8 अंतिम दौर एक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी कक्षा 8 की परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े

NCERT Solutions For Class 8 Hindi Bharat Ki Khoj Chapter 6 – अंतिम दौर – एक

Class 8 Hindi Bharat ki Khoj Antim Daur Ek MCQ

1. ‘भारत की खोज’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) महात्मा गांधी
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाष चंद्र बोस
उत्तर. पंडित जवाहरलाल नेहरू

2. लगान का रुपया इकट्ठा करने के लिए अंग्रेजों ने किस वर्ग को पैदा किया था?

(A) ज़मींदारों का वर्ग
(B) मध्य वर्ग
(C) सैनिक वर्ग
(D) निम्न वर्ग
उत्तर. ज़मींदारों का वर्ग

3. सरकार को आर्थिक लाभ पहुंचाने वाला कौन-सा प्रमुख महकमा था?

(A) शिक्षा
(B) मालगुज़ारी
(C) पुलिस
(D) तार-विभाग
उत्तर. मालगुज़ारी

4. भारतीय जनता द्वारा जो धन ब्रिटिश सेना के प्रशिक्षण के खर्च के लिए दिया जाता था, उसे क्या कहते थे?

(A) प्रशिक्षण खर्च
(B) सेना व्यय
(C) रक्षा व्यय
(D) कैपिटेशन चार्ज
उत्तर. कैपिटेशन चार्ज

5. अंग्रेजों की श्रेष्ठता का पता किस बात से चलता है?

(A) शिक्षित होने से
(B) अमीर होने से
(C) भारतीयों की आपसी फूट का लाभ उठाने से
(D) गरीबों की सहायता से
उत्तर. भारतीयों की आपसी फूट का लाभ उठाने से

6. राजा राममोहन राय किस प्रदेश के रहने वाले थे?

(A) उत्तर प्रदेश के
(B) बंगाल के
(C) महाराष्ट्र के
(D) गुजरात के
उत्तर. बंगाल के

7. अंग्रेजों ने शिक्षा के द्वारा किस जमात को तैयार किया था?

(A) क्लर्कों की जमात को
(B) अध्यापकों की जमात को
(C) पत्रकारों की जमात को
(D) धर्म प्रचारकों की जमात को
उत्तर. क्लर्कों की जमात को

8. अंग्रेज़ी शासन की स्थापना के पश्चात् भारत में प्रचलित कौन-सी व्यवस्था टूट गई थी?

(A) ज़मींदारी व्यवस्था
(B) खेतिहर व्यवस्था
(C) बैंकिंग व्यवस्था
(D) सामाजिक व्यवस्था
उत्तर. खेतिहर व्यवस्था

9. राजा राममोहन राय के व्यक्तित्व में किसका मेल था?

(A) पाश्चात्य विचारों का
(B) पाश्चात्य एवं पूर्वी विचारों का
(C) प्राचीन एवं नवीन ज्ञान का
(D) अंग्रेज़ी संस्कृति का
उत्तर. प्राचीन एवं नवीन ज्ञान का

10. राजा राममोहन राय ने धर्म के अध्ययन की किस पद्धति को अपनाया था?

(A) तुलनात्मक पद्धति को
(B) प्रशंसात्मक पद्धति को
(C) विरोधात्मक पद्धति को
(D) आलोचनात्मक पद्धति को
उत्तर. तुलनात्मक पद्धति को

11. राजा राममोहन राय ने शिक्षा को किस पद्धति के चंगुल से बाहर निकाला था?

(A) पंडिताऊ पद्धति से
(B) रूढ़िवादी पद्धति से
(C) वैज्ञानिक पद्धति से
(D) रटने वाली पद्धति से
उत्तर. पंडिताऊ पद्धति से

12. राजा राममोहन राय के प्रयास से किस प्रथा पर रोक लगी थी?

(A) विवाह प्रथा पर ,
(B) नामकरण प्रथा पर
(C) पुनर्विवाह प्रथा पर
(D) सती प्रथा पर
उत्तर. सती प्रथा पर

13. राजा राममोहन राय की मृत्यु किस देश में हुई थी?

(A) भारत में
(B) अमेरिका में
(C) इंग्लैंड में
(D) रूस में
उत्तर. इंग्लैंड में

14. भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ था?

(A) सन् 1825 में .
(B) सन् 1837 में
(C) सन् 1847 में
(D) सन् 1857 में
उत्तर. सन् 1857 में

15. बहादुरशाह जफर कहाँ का राजा था? .

(A) कलकत्ता का
(B) दिल्ली का
(C) लाहौर का
(D) अफगानिस्तान का
उत्तर. दिल्ली का

16. सबसे पहले सैनिक क्रांति कहाँ आरंभ हुई थी?

(A) दिल्ली में
(B) कलकत्ता में
(C) मेरठ में .
(D) लाहौर में
उत्तर. मेरठ में

17. सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले किस स्वतंत्रता सेनानी को अंग्रेज़ जनरल ने ‘सर्वोत्तम और सबसे बहादुर’ कहा था?

(A) तात्या टोपे को
(B) रानी लक्ष्मीबाई को
(C) मंगल पांडे को
(D) नाना साहब को
उत्तर रानी लक्ष्मीबाई को

18. ‘ब्रह्म-समाज’ की स्थापना किसने की थी?

(A) दयानंद सरस्वती ने
(B) विवेकानंद ने
(C) राजा राममोहन राय ने
(D) केशवचंद्र ने
उत्तर. राजा राममोहन राय ने

19. केशवचंद्र किसके शिष्य थे?

(A) रामकृष्ण परमहंस के
(B) विवेकानंद के .
(C) राजा राममोहन राय के
(D) स्वामी दयानंद के
उत्तर. राजा राममोहन राय के

20. ‘आर्य समाज’ के संस्थापक का क्या नाम है?

(A) दयानंद सरस्वती
(B) गरीबदास
(C) राजा राममोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस
उत्तर. दयानंद सरस्वती

21. स्वामी दयानंद ने वेदों के विषय में क्या नारा दिया था?

(A) वेदों की ओर लौटो
(B) वेदों को सँभालो
(C) वेदों को याद रखो
(D) वेदों की रक्षा करो
उत्तर वेदों की ओर लौटो

22. स्वामी विवेकानंद के गुरु का क्या नाम था?

(A) स्वामी दयानंद
(B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(C) केशवचंद्र
(D) राजा राममोहन राय
उत्तर. स्वामी रामकृष्ण परमहंस

23. विवेकानंद ने किस मिशन की स्थापना की थी?

(A) राधेश्याम मिशन की
(B) राम नाम मिशन की
(C) रामकृष्ण मिशन की
(D) धार्मिक मिशन की
उत्तर. रामकृष्ण मिशन की

24. विवेकानंद ने किसे पाप कहा था?

(A) रिश्वत को
(B) लोभ को
(C) आलस्य को
(D) दुर्बलता को
उत्तर. दुर्बलता को

25. विवेकानंद की मृत्यु कब हुई?

(A) सन् 1892 में
(B) सन् 1902 में
(C) सन् 1904 में
(D) सन् 1908 में
उत्तर. सन् 1902 में

26. रवींद्रनाथ टैगोर ने किस घटना के बाद ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी?

(A) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
(B) चौरा-चौरी कांड
(C) 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन
उत्तर. जलियाँवाला बाग हत्याकांड

27. टैगोर ने किस शिक्षा संस्था की स्थापना की थी?

(A) गुरुकुल . .
(B) शांति निकेतन
(C) दयानंद विश्वविद्यालय
(D) हिंदू शिक्षा समिति
उत्तर. शांति निकेतन

28. सर सैयद अहमद खाँ कौन था?

(A) वैज्ञानिक
(B) शिक्षाविद्
(C) मुस्लिम नेता
(D) सेनानायक
उत्तर. मुस्लिम नेता

29. ‘अल-हिलाल’ पत्र का आरंभ किसने किया था?

(A) गांधी जी ने
(B) सर सैयद अहमद खाँ ने
(C) अबुल कलाम आज़ाद ने
(D) जवाहरलाल नेहरू ने
उत्तर. अबुल कलाम आज़ाद ने

30. कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

(A) सन् 1880 में
(B)सन् 1881 में
(C) सन् 1882 में
(D) सन् 1885 में
उत्तर. सन् 1885 में

31. तिलक का पूरा नाम क्या था?

(A) रामधर तिलक
(B) बाबाराम तिलक
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) गंगाराम तिलक
उत्तर. बाल गंगाधर तिलक

32. बाल गंगाधर तिलक किस राज्य के निवासी थे?

(A) पंजाब के
(B) महाराष्ट्र के
(C) बंगाल के
(D) उड़ीसा के
उत्तर. महाराष्ट्र के

33. गोपाल कृष्ण गोखले किस प्रदेश के रहने वाले थे?

(A) हरियाणा के
(B) पंजाब के
(C) हिमाचल के
(D) महाराष्ट्र के
उत्तर. महाराष्ट्र के

इस पोस्ट में आपको class -8 Hindi chapter-6 antim Daur ek MCQ अंतिम दौर एक प्रश्न उत्तर MCQ क्लास 8th भारत की खोज चैप्टर 6. अंतिम दौर-एक नोट्स पीडीएफ Bharat Ki Khoj Class 8 Chapter 6 Questions Antim Daur – Ek MCQ Antim Daur Ek MCQ Questions with Answers bharat ki khoj chapter 6 mcq Bharat ki Khoj mcq Antim Daur Ek Bharat Ki Khoj Class 8 Chapter 6 mcq से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top