बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले साल प्रश्न पत्र पीडीएफ

प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है?
(A) 5.5 मिनट
(b) 6.8 मिनट
(c) 8.3 मिनट
(d) 9.5 मिनट

Answer
8.3 मिनट
प्रकाश विद्युत् प्रभाव के कारण उत्सर्जित कण है
(A) फोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन

Answer
इलेक्ट्रॉन
प्रथम रेडियो सक्रिय तत्व, जिसकी खोज की गयी
(A) 88Ra226
(b) 92U235
(c) 84Po204
(d) 82Pb208

Answer
92U235
एक कृत्रिम तत्व जिसका उपयोग नाभिकीय ईंधन के रूप में होता है
(A) U235
(b) U238
(c) Pu239
(d) Pu238

Answer
Pu239
ट्राइटियम और ड्यूटीरियम के सम्मिश्रण से उत्पन्न एक अक्रिय गैसीय तत्व है
(A) नियॉन
(b) हीलियम
(c) क्रिप्टॉन
(d) न्यूट्रॉन

Answer
हीलियम
नए परमाणु संयंत्र का निर्माण सलाह योग्य नहीं है, क्योंकि
(A) इससे ऊर्जा संकट कम होता है
(b) इसमें अधिक धन व्यय होता है
(c) परमाणु संयंत्र से निकलने वाले परमाणु कचरे का सुरक्षित निष्पादन लगभग असंभव है
(d) नाभिकीय ईंधन को प्राप्त करना बहुत मुश्किल है

Answer
परमाणु संयंत्र से निकलने वाले परमाणु कचरे का सुरक्षित निष्पादन लगभग असंभव है
मूत्र का असामान्य घटक है
(A) यूरिया
(b) क्रिएटिनिन
(c) ऐल्ब्युमिन
(d) सोडियम

Answer
ऐल्ब्युमिन
एलोसोम होते हैं
(A) कोशिकांग
(b) पादप हॉर्मोन
(c) ऐलील
(d) लिंग गुणसूत्र

Answer
लिंग गुणसूत्र
निम्नलिखित में से वह अंग कौन-सा है, जिससे पानी, वसा तथा विभिन्न अपचय (कैटाबोलिक) अपशिष्ट उत्सर्जित होते रहते हैं?
(A) वृक्क
(b) त्वचा
(c) प्लीहा
(d) लाल ग्रंथि

Answer
वृक्क
हेमीकॉर्डेटा में उत्सर्जन किसके द्वारा होता है?
(A) कोशिका गुच्छ
(b) प्राक वृक्क
(c) मध्य वृक्क
(d) पश्च वृक्क

Answer
कोशिका गुच्छ
मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती हैं?
(A) 212
(b) 206
(c) 202
(d) 200

Answer
206
हमारे शरीर में कुल कितनी मांसपेशियां होती हैं?
(A) 565
(b) 656
(c) 665
(d) 556

Answer
656
अकल दाढ़
(A) पहली दाढ़ होती है
(b) दूसरी दाढ़ होती है
(c) तीसरी दाढ़ होती है
(d) चौथी दाढ़ होती है

Answer
तीसरी दाढ़ होती है
जानुफलक का दूसरा नाम है
(A) जत्रुक (क्लेविकल)
(b) जान्विक (पटेल्ला)
(c) बहि:प्रकाष्ठिका (रेडियस)
(d) जोड़

Answer
जान्विक (पटेल्ला)
जब किसी गतिमान पिंड की गति दोगुनी हो, तब लगने वाला समय होगा, यदि दूरी अपरिवर्तित रहे
(A) दोगुना
(b) आधा
(c) तीन गुना
(d) एक-चौथाई

Answer
आधा
विद्युतदर्शी (Electroscope) का कार्य है
(A) विद्युत आवेश की उपस्थिति की पहचान करना
(b) स्फुलिंग उत्पन्न करना
(c) आवेश के परिणाम को निश्चित करना
(d) इलेक्ट्रॉन का आवर्धन करती है ताकि वे दृश्य हों।

Answer
विद्युत आवेश की उपस्थिति की पहचान करना
काँसा मिश्रधातु है ताँबे और
(A) टिन की
(b) एल्यूमीनियम की
(c) चाँदी की
(d) निकेल की

Answer
टिन की
श्वसन में ऊर्जा उत्पादित होती है
(A) ए.डी.पी. के रूप में
(b) ए.टी.पी. के रूप में
(c) एन.ए.डी.पी. के रूप में
(d) CO2 के रूप में

Answer
ए.टी.पी. के रूप में
सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्व है क्योंकि ये बड़े स्त्रोत हैं
(A) सोडियम व पोटैशियम के
(b) फास्फोरस व मैग्नीशियम के
(c) पोटैशियम व फास्फोरस के
(d) केवल पोटैशियम के

Answer
सोडियम व पोटैशियम के
₹ 1,600 का साधारण ब्याज 2 वर्ष 4 महीने में ₹ 252 होता है, तो ब्याज की दर प्रतिवर्ष कितनी है?
(A) 6%
(b) 6 ¼%
(c) 6 ½%
(d) 6 ¾%

Answer
6 ¾%
यदि 39, 48, 51, 63, 75, 83,x तथा 69 का औसत 60 हो, तो x का मान कितना होगा?
(A) 50
(b) 51
(c) 52
(d) 53

Answer
52
एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 60 वर्ग मीटर है। इसके विकर्णों तथा लम्बाई का योगफल, इसकी चौड़ाई का पाँच गुना है, तो आयताकार मैदान की चौड़ाई है
(A) 12 सेमी.
(b) 5 सेमी.
(c) 13 सेमी.
(d) 16 सेमी.

Answer
5 सेमी.
93. 5.8 x 2.5 + 0.6 x 6.75 + 139.25 = ?
(A) 157.30
(b) 157.80
(c) 158.40
(d) 160.30

Answer
157.80
दो संख्याओं का अनुपात 2 : 3 है एवं उनका ल.स. 72 है, तो संख्याओं का म.स. है
(A) 24
(b) 3
(c) 6
(d) 12
Answer
12

इस पोस्ट में आपको Bihar Police constable Old Paper Bihar Police Question Papers with solution,बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न 2020 बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी Bihar Police Question Paper With Answer bihar police question answer 2021 बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2020 PDF बिहार पुलिस मॉडल पेपर 2021 बिहार पुलिस टेस्ट पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top