बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले साल प्रश्न पत्र पीडीएफ

ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था
(A) बर्मा से
(b) थाईलैंड से
(c) कम्बोडिया से
(d) जावा-सुमात्रा से

Answer
जावा-सुमात्रा से
हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है
(A) ट्रांस हिमालय
(b) शिवालिक
(c) वृहत हिमालय
(d) अरावली

Answer
शिवालिक
माउन्ट एटना है
(A) एक पर्वत
(b) एक पर्वत शिखर
(c) एक ज्वालामुखी
(d) एक पठार

Answer
एक ज्वालामुखी
पनामा नहर (Panama Canal) जोड़ता
(A) उत्तरी अमेरिका एंव दक्षिणी अमेरिका
(b) प्रशान्त महासागर एवं अंध महासागर
(c) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(d) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को

Answer
प्रशान्त महासागर एवं अंध महासागर
भारत में संघीय वित्त आयोग सम्बन्ध रखता है
(A) राज्यों के बीच वित्त से
(b) राज्यों एवं केन्द्र के बीच वित्त से
(c) केंद्र एवं स्वशासित सरकारों के बीच वित्त से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
राज्यों एवं केन्द्र के बीच वित्त से
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिसे ग्रामीण बैंको के रूप में पुकारा जाता है, वर्गीकृत है
(A) भूमि विकास बैंकों के रूप में
(b) वाणिज्यिक बैंकों के शाखाओं के रूप
(c) अनिर्धारित बैंकों से
(d) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से

Answer
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से
दुर्लभ मुद्रा (Hard Currency) का आशय उस मुद्रा से है जो
(A) वहन करने में बहुत कठिन है
(b) कमाने में बहुत कठिन है
(c) विकसित देशों का है
(d) विकासशील देशों का है

Answer
विकसित देशों का है
नाबार्ड उधार देता है
(A) कृषि के व्यष्टिक को
(b) ग्रामीण विकास के संस्थाओं को
(c) कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंको को
(d) कृषि के लिए राज्य सरकारों को

Answer
कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंको को
प्रथम एशियाई खेल हुए थे
(A) पेकिंग में
(b) टोक्यों में
(c) नई दिल्ली में
(d) कोलम्बों में

Answer
नई दिल्ली में
पद्मश्री से सम्मानित किस भोजपुरी लोक गायक का हाल ही में निधन हो गया?
(A) पवन सिंह
(b) हीरालाल यादव
(c) बिन्ध्यवासिनी देवी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
हीरालाल यादव
श्वेत प्रकाश कितने रंगों का मिश्रण होता है?
(A) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

Answer
7
‘मरीचिका’ एक उदाहरण है?
(A) केवल प्रकाश के अपवर्तन का
(b) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(c) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(d) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का

Answer
प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
उस ग्रह का नाम बताइए जिसकी खोज यूरेनस के कक्ष में होने वाले विचलन के निरीक्षण द्वारा की गयी है
(A) वरुण
(b) प्लूटो
(c) शनि
(d) बृहस्पति

Answer
वरुण
उस प्रथम भारतीय कृत्रिम उपग्रह का नाम बताएँ, जिसे 1975 में प्रक्षेपित किया गया था
(A) भास्कर
(b) आर्यभट्ट
(c) आई आर एस. 1 ए
(d) इन्सैट

Answer
आर्यभट्ट
कांच होता है
(A) अतितप्त ठोस
(b) अतिशीतित द्रव
(c) अतिशीतित गैस
(d) अतितप्त द्रव

Answer
अतिशीतित द्रव
निम्न में से किसमें सीसे की मात्रा अधिक पाई जाती है?
(A) कोयला
(b) खाना पकाने की गैस
(c) उच्च ऑक्टेन वाला ईंधन
(d) निम्न ऑक्टेन वाला ईंधन

Answer
उच्च ऑक्टेन वाला ईंधन
निम्नलिखित में कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन पैदा नहीं करती?
(A) पोटैशियम
(b) कैडमियम
(c) सोडियम
(d) लीथियम

Answer
कैडमियम
वह तत्त्व जो प्रकृति में नहीं होता, लेकिन कृत्रिम रूप से उत्पन्न किया जा सकता है, क्या है?
(A) थोरियम
(b) रेडियम
(c) प्लूटोनियम
(d) यूरेनियम

Answer
रेडियम
कौन-सा एलिमेंट धात्विक और अधात्विक दोनों रूप में रासायनिक व्यवहार करता
(A) जीनॉन
(b) बोरॉन
(c) ऑर्गन
(d) कार्बन

Answer
बोरॉन
सर सी.वी. रमन को उनके किस प्रयोग के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(A) प्रकाश परावर्तन
(b) प्रकाश विक्षेपण
(c) प्रकाश प्रकीर्णन
(d) प्रकाश परिक्षेपण
Answer
प्रकाश प्रकीर्णन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top