दिल्ली सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
Delhi GK Quiz Questions and Answers – दिल्ली में हर साल अलग अलग विभाग में नौकरियां निकाली जाती है .दिल्ली में अगर किसी भी सरकारी नौकरी की भर्ती होती है तो उसमें दिल्ली से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. तो जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहें है उसे दिल्ली से संबंधित सामान्य ज्ञान की पूरी जानकारी होनी चाहिए. हमारी वेबसाइट पर आपको delhi gk question answer ,delhi gk questions in hindi ,दिल्ली सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है और आज इस पोस्ट में आपको दिल्ली के जर्नल नॉलेज की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षा में पूछे जा चुके हैं .
1. दिल्ली में दिगम्बर जैन मंदिर का निर्माण कब हुआ था
(a) 1190 ई. में
(b) 1207 ई. में
(c) 1302 ई. में
(d) 1526 ई. में
2. 1857 ई. में बहादुरशाह को अंग्रेजों ने कैद करके किस जेल में भेजा जहां उसकी मृत्यु हो गई ?
(a) रंगून
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d) लाहौर
3. निम्न में किन शासकों द्वारा दिल्ली को 736 ई. में बसाया और इसका नाम “ढिल्ली” या “ढिल्लीका” रखा था
(a) राठौड़ राजपूतों द्वारा
(b) चौहान राजपूतों द्वारा
(c) नागवंशीय राजपूतों द्वारा
(d) तोमर राजपूतों द्वारा
Answer
राठौड़ राजपूतों द्वारा
4. सम्पूर्ण नई दिल्ली का निर्माण कब पुरा हुआ था
(a) 1937 ई.
(b) 1931 ई.
(c) 1918 ई.
(d) 1911 ई.
5. खूनी दरवाजा कहा स्थित है
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) अमृतसर
(d) इलाहाबाद
6. दिल्ली का नाम राजा दिल्लू के नाम पर पड़ा है | राजा दिल्लू किस वंश का शासक था
(a) चौहान वंश
(b) तोमर वंश
(c) सूर्य वंश
(d) मयूर वंश
7. दिल्ली में रेडियोम स्टेशनों की स्थापना कब हुई थी
(a) 1933 में
(b) 1935 में
(c) 1940 में
(d) 1937 में
8. निम्न में से किस शासक द्वारा दिल्ली का दूसरा शहर “सीरी” बसाया था
(a) गयासुद्दीन तुगलक ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) जलालुद्दीन खिलजी
Answer
अलाउद्दीन खिलजी ने
9. 1857 ई. में हिन्दु-मुस्लिमों ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी आवाज उठाई उस समय दिल्ली का बादशाह कौन था
(a) मुहम्मद शाह
(b) शाहआलम
(c) अहमदशाह
(d) बहादुरशाह जफर
10. दिल्ली के किस शासक ने लालकोट और सीरी को मिलाकर जहांपनाह शहर बसाया था
(a) बाबर ने
(b) मुहम्मद तुगलक ने
(c) अलाउद्दीन खिलजी ने
(d) बहलोल लोदी ने
11. दिल्ली के पूर्व में कौन-सा राज्य है
(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
12. सन् 2011 की जनगणना अनुसार प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या (लिंगानुपात) है
(a) 872
(b) 910
(c) 866
(d) 859
13. तुगलक वंश का संस्थापक कौन था
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) सुल्तान महमूद
(d) फिरोज तुगलक
14. दिल्ली में गुलाम वंश के शासक बलबन की मृत्यु किस वर्ष हुई थी
(a) 1280 ई.
(b) 1281 ई.
(c) 1288 ई.
(d) 1286 ई.
15. देश में दिल्ली हरियाली में कौन-से स्थान पर है
(a) दूसरा
(b) प्रथम
(c) चौथा
(d) तीसरा
16. अहमदशाह किसने कैद कर लिया था
(a) बहादुरशाह जफर ने
(b) शाहआलम ने
(c) उसके वजीर ईमाद ने
(d) इनमें से कोई नहीं
17. दिल्ली में पूर्ण राज्य विधायिका मंत्रिमंडल की निरंतर मांग होने से “सरकारिता आयोग” का गठन कब किया गया था
(a) 20 अप्रैल, 1986 में
(b) 12 मई, 1988 में
(c) 3 जुलाई, 1985 में
(d) 24 दिसम्बर, 1987 में
Answer
24 दिसम्बर, 1987 में
18. दिल्ली में गांवों की संख्या कितनी है
(a) 187
(b) 113
(c) 110
(d) 112
19. 1857 ई. में सैय्यद अहमद खान ने कौन-सा अखबार निकाला था
(a) मजहर-ए-हक
(b) सैयद-उल-अखबार
(c) द स्टेट्समैन
(d) द तेज
20. ई. ने दिल्ली के किस शासक ने मदरसा हौजखास की मदद करवायी थी
(a) अकबर ने
(b) शेरशाह सूरी ने
(c) फिरोजशाह तुगलक ने
(d) हुमायू ने
21. दिल्ली का जनसंख्या घनत्व कितना है
(a) 11297
(b) 10560
(c) 12670
(d) 8990
22. दिल्ली में अतगा खां का मकबरा निजामुद्दीन इलाके में स्थित है, इस मकबरे का निर्माण किसके शासन काल में हुआ था
(a) जहांगीर
(b) शाहजहां
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
23. गयासुद्दीन का मकबरा कहॉं स्थित है
(a) आगरा
(b) इलाहाबाद
(c) दिल्ली
(d) मथुरा
24. दिल्ली में शिक्षा के लिए “मदरसा-ई-मुज्जी” किस शासक के द्वारा स्थापित किया गया था
(a) रजिया सुल्तान
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) अल्तमश
(d) बलबन
25. किस मुगल शासक की मृत्यु के बाद मुगल साम्राज्य का पतन शुरु हो गया था
(a) जहांगीर
(b) बहादुरशाह जफर
(c) मुहम्मदशाह
(d) औरंगजेब
26. कुतुब साहिब की दरगाह का निर्माण किसने करवाया था
(a) बलबन ने
(b) रजिया सुल्तान ने
(c) अलाउद्दीन खिलजी ने
(d) अल्तमश ने
27. दिल्ली को कब केन्द्र प्रशासित क्षेत्र बनाया गया था
(a) नवम्बर, 1966 में
(b) नवम्बर, 1956 में
(c) मई, 1967 में
(d) दिसम्बर, 1961 में
28. औरंगजेब दिल्ली की राजगद्दी पर कब बैठा था
(a) 1665 ई में
(b) 1652 ई में
(c) 1655 ई में
(d) 1658 ई में
29. ई. में इंगलैंड के शासक जेम्स प्रथम का राजदूत “सर टामस रो” किसके के शासन काल में भारत यात्रा पर आया था
(a) सिकंदर लोदी
(b) जहांगीर
(c) फिरोज तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
30. दिल्ली में गुलाम वंश का पहला शासक कौन था
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन मसूद
(c) मुहम्मद गोरी
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
31. दिल्ली के शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के बाद गद्दी पर कौन बैठा
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) आरामशाह
(d) रजिया सुल्तान
32. दिल्ली में विधानसभा सदस्यों की संख्या कितनी है
(a) 10
(b) 30
(c) 70
(d) 50
33. भारत के किस शहर में राष्ट्रीय समाधि स्थल स्थित है
(a) अहमदाबाद
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d) आगरा
34. निम्न में से लोदी वंश का संस्थापक कौन था
(a) इब्राहीम लोदी
(b) बहलोल लोदी
(c) सिंकदर लोदी
(d) इनमें से कोई भी नहीं
35. दिल्ली में कुल कितनी तहसीले है
(a) 34
(b) 76
(c) 33
(d) 87
36. तैमूर लंग ने दिल्ली पर आक्रमण कब किया था
(a) 1388 ई. में
(b) 1393 ई. में
(c) 1398 ई. में
(d) 1386 ई. में
37. ई. में शाहजहां को जेल में किसने डाला था | और स्वयं राजगद्दी पर बैठ गया
(a) नादिरशाह
(b) औरंगजेब
(c) मुहम्मदशाह
(d) शाहआलम
38. किस मुगल शासक ने दिल्ली में लाल किला बनवाया था
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहां
(c) अकबर
(d) जहांगीर
39. निम्न में से किस दिल्ली के बादशाह की पत्नी का नाम “जीनत महल” था
(a) अहमदशाह
(b) शाहआलम
(c) बहादुरशाह जफर
(d) इनमें से कोई नहीं
40. दिल्ली राज्य को कब राज्यों के कानून (पार्ट-सी) के अधीन मुख्य आयुक्त की सहायता और सलाह के लिए विधान सभा व मंत्रीपरिषद् प्रदान की गई
(a) सन् 1958 में
(b) सन् 1955 में
(c) सन् 1952 में
(d) सन् 1960 में
41. 1539 ई. में चौसा की लड़ाई में शेरशाह सूरी ने किसको हराया था
(a) हेमू
(b) हुमायूं
(c) जहांगीर
(d) आदिलशाह
42. 1192 ई. में तराइन का युद्ध मोहम्मद गोरी और किसके बीच हुआ था
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) विग्रहराज
(c) जयचन्द
(d) जयपाल
43. 1206 ई. में मुहम्मद गोरी की मृत्यु के पश्चात किस शासक ने अपने को दिल्ली का पहला सुल्तान घोषित किया
(a) अल्तमश ने
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(c) आरामशाह ने
(d) रुकनुद्दीन ने
Answer
कुतुबुद्दीन ऐबक ने
44. दिल्ली में “सेंट स्टीफेंस चर्च” कहा स्थित है
(a) रकाबगंज में
(b) कनॉट प्लेस के पास
(c) फतेहपुरी चांदनी चौक
(d) पुरानी दिल्ली में
Answer
फतेहपुरी चांदनी चौक
45. दिल्ली की जामा मस्जिद के पास एक शाही कॉलेज की स्थापना किसने करवायी थी, जो 1857 में नष्ट हो गया
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) औरंगजेब
(d) जांजगीर
46. दिल्ली में पुराना किला कहॉं स्थित है
(a) मथुरा रोड़
(b) आगरा रोड़
(c) दक्षिण दिल्ली
(d) चांदनी चौक
47. किस व्यक्ति की समाधि स्थल को किसान घाट कहा जाता है
(a) ज्ञानी जैल सिंह
(b) बाबू जगजीवनराम
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) लालबहादुर शास्त्री
48. तुजुक-ए-जहांगीरी किसने लिखी है
(a) शाहजहां
(b) नूरजहां
(c) अबकर
(d) जहांगीर
49. उत्तर-पश्चिम दिल्ली से 2014 के लोकसभा चुवाव में सदस्य है
(a) महेश गिरि
(b) मीनाक्षी लेखी
(c) प्रवेश वर्मा
(d) उदित राज
50. किस मुगल शासक ने जजिया-कर को समाप्त किया
(a) जहांगीर
(b) नादिरशाह
(c) अकबर
(d) शाहजहां
इस पोस्ट में आपको Delhi GK 2020 Notes in PDF ,Delhi Gk Online Mock Test in Hindi ,Delhi Gk Questions delhi metro gk questions in hindi दिल्ली सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर Delhi General Knowledge Quiz in Hindi delhi police gk question in hindi gk for dsssb exam in hindi pdf Delhi GK General Knowledge MCQ Questions Answers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.