पीजीटी हिस्ट्री क्वेश्चन पेपर इन हिंदी
PGT History Question Paper pdf in hindi -जो भी उम्मीदवार PGT History विषय का अध्यापक बनने की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें इतिहास से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए आज इस पोस्ट में PGT History Question Paper दिया गया है .इस पेपर में जो प्रश्न वह पहले भी PGT History परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आएँगे .इसलिए आप इस पेपर को अच्छे से याद करे ,यह आपकी PGT History परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे और हमारी वेबसाइट पर PGT के सभी विषय के पेपर दिए गए है .इसलिए जो उम्मीदवार जिस विषय की परीक्षा की तैयारी कर रहे ,वह यहाँ से तैयारी कर सकते है
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) राजशेखर – विद्धशालभजिका
(B) श्री हर्ष – नैषधीय चरित
(C) महेन्द्रवर्मन – कविराजमार्ग
(D) शूद्रक – मृच्छकटिकम्
Answer
महेन्द्रवर्मन – कविराजमार्ग
अरब लेखकों ने दक्षिण के किस राजवंश की गणनासंसार के चार सार्वभौम शासकों में की है?
(A) वातापी के चालुक्य
(B) कल्याणी के चालुक्य
(C) कोणकण के मौर्य
(D) मान्यखेट के राष्ट्रकूट
Answer
मान्यखेट के राष्ट्रकूट
तमिल कवियों के तीसरे संगम की पीठ कहां थी?
(A) उरैयुर
(B) मदुरा
(C) तन्जौर
(D) कञ्ची
सल्तनत चित्रकला की किस शैली ने मुगल शैली कीचित्रकला की स्थापना के लिए मार्ग प्रशस्त किया है?
(A) चौरपंचाशिक, लौर चंदा और इण्डो-पर्शियन
(B) पाल, कश्मीरी और लौर चंदा
(C) चौरेपंचाशिक, कश्मीरी और इण्डो-पर्शियन
(D) इण्डो-पर्शियन, पाल और कश्मीरी
Answer
चौरपंचाशिक, लौर चंदा और इण्डो-पर्शियन
दिल्ली के सुल्तानों के शासनकाल में दिल्ली में बताएगए खान-ए-जहां-तेलंगानी के मकबरे में क्या नईशैलीगत विशेषताएं पाई जाती हैं?
(A) लाल बालू पत्थर पर सफेद संगमरमर का प्रयोग
(B) सच्ची मेहराब
(C) दोहरे गुम्बद
(D) योजना में अष्टभुजीय
Answer
योजना में अष्टभुजीय
किस मंगोल सेनापति ने अलाउद्दीन खिलजी कोहराया था?
(A) कदर
(B) कुतलग ख्वाजा
(C) तरगी
(D) इकबालमंद
‘तुर्कान-ए-चिहलगानी’ का उल्लेख किसने सबसेपहले किया?
(A) तबकात-ए-नासिरी में
(B) फुतुह-अस-सलातिन में
(C) किताबुर रेहला में
(D) खजाइन-उल-फुतुह में
Answer
फुतुह-अस-सलातिन में
समकालीन इतिहासकारों के द्वारा किस मुगल सम्राटको ‘मुजद्दिद’ की उपाधि दी गई थी?
(A) हुमायूं
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
भारत के मुस्लिम वास्तुकला में नौ नोकदार मेहराबोंका प्रयोग पहली बार कब किया गया था?
(A) सिकन्दर लोदी के भवनों में
(B) शेरशाह के भवनों में
(C) नूरजहां के भवनों में
(D) शाहजहां के भवनों में
Answer
शाहजहां के भवनों में
दीवान-ए-खालसा निम्नलिखित में से किस कार्य को देखने के लिए जिम्मेदार था?
(A) सतत कृषि भूमि
(B) पुरस्कार के रूप में दी गई राजस्व मुक्त भूमि
(C) राज्य के सीधे नियंत्रण में आने वाली भूमि
(D) ऊसर भूमि
Answer
राज्य के सीधे नियंत्रण में आने वाली भूमि
शाहजहां ने करतारपुर का युद्ध लड़ा था
(A) गुरु हरगोविन्द सिंह के विरुद्ध
(B) गुरु हरकिशन के विरुद्ध
C) गुरु हरराय के विरुद्ध
(D) गुरु तेग बहादुर के विरुद्ध
Answer
गुरु हरगोविन्द सिंह के विरुद्ध
निम्नलिखित में से किसे ‘वरकारी’ सम्प्रदाय का संस्थापक माना जाता है?
(A) एकनाथ
(B) तुकाराम
(C) नामदेव
(D) ज्ञानेश्वर
निम्नलिखित में से कौन-सा मुगल चित्रकार व्यंग्यचित्रकार था?
(A) बसावन
(B) मनोहर
(C) मिस्किन
(D) अबुल हसन
तुलसीदास कौन-सी पुस्तक के रचयिता थे?
(A) कवितावली के
(B) रामचरितमानस के
(C) गीतावली के
(D) इन सब के
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और गलतकथन को चिह्नित कीजिए
(A) बाबर के जीवनवृत्त में समकालीन कार्यों पर प्रकाशडाला गया
(B) इसमें प्रकृति के प्रति बाबर की रुचि को प्रदर्शित कियागया है।
(C) इसमें फार्गना समरकंद और काबुल के बारे में कोईजानकारी नहीं दी गई है जहां उसने अपना समयबिताया था।
(D) उसने अपने एवं समकालीन लोगों, उनकी अच्छी औरबुरी बातों पर प्रकाश डाला है।
Answer
इसमें फार्गना समरकंद और काबुल के बारे में कोईजानकारी नहीं दी गई है जहां उसने अपना समयबिताया था।
अलाउद्दीन खिलजी के संबंध में निम्नलिखित में सेकौनसा कथन सही नहीं है?
(A) उसने “दीवान-ए-कोही” नामक विभाग की स्थापना की थी।
(B) जियाउद्दीन बर्नी ने अलाउद्दीन की कराधान नीति कीआलोचना की थी।
(C) कोतवाल मलिक फखुरुद्दीन उसका वफादार था।
(D) उसके पुत्र कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी ने अपने आप को”खलीफा’ घोषित कर दिया था।
Answer
उसने “दीवान-ए-कोही” नामक विभाग की स्थापना की थी।
निम्नलिखित में से किसने भारत के प्रथम अफगानसाम्राज्य के संबंध में यह टिप्पणी की थी कि “भारतमें सांविधिक राजतंत्र स्थापित करने का संयोग था,लेकिन अफगान अभिजात्य वर्ग में व्याप्त असंतोष केकारण यह संयोग टल गया।”
(A) के.ए. निजामी
(B) पीटर जैकसन
(C) आर.पी. त्रिपाठी
(D) जॉन एफ. रिचर्ड्स
उस गवर्नर जनरल का नाम बताइए, जिसने नौकरशाहीका यूरोपीयकरण और ऊंचे पदों पर भारतीयों कोशामिल न करने की नीति अपनाई थी
(A) वारेन हेस्टिंग
(B) कॉर्नवालिस
(C) वेल्सली
(D) डलहौजी
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान सहायक संधिका भाग नहीं है?
(A) राज्यों को अंग्रेज जनरल के कमान में अंग्रेज बल रखना होता था
(B) राज्य को अन्य राज्य के साथ युद्ध करने या शांति करनेके लिए कंपनी की पूर्व अनुमति लेनी होगी।
(C) राज्य अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी के सिवाय । किसीयूरोपियन शक्ति के साथ संबंध नहीं रखने होंगे।
(D) यदि किसी राज्य का स्वाभाविक उत्तराधिकारी नहीं हो,वह दत्तक-ग्रहण कर सकता है।
Answer
यदि किसी राज्य का स्वाभाविक उत्तराधिकारी नहीं हो,वह दत्तक-ग्रहण कर सकता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा केंद्र भारत में डच वाणिज्यिक केंद्र नहीं था?
(A) मसुलिपटम
(B) करीकल
(C) हुगली
(D) बालासोर
17 वीं शताब्दी में मुगल शासक वर्ग के संगठन के प्रसंगमें निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिएगए विकल्पों से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) सामासिक शाही वर्ग का एक पहलू प्रशासनिक सेवाओं केसदस्यों की छोटी सी संख्या का धीरे-धीरे प्रोन्नयन था। (B) ये सदस्य सामान्यत: खत्री और कायस्थ जातियों सेलिए गए
(C) कुछ ब्राह्मण भी इस शासक वर्ग में शामिल थे।
(D) उपर्युक्त सभी।
निम्नलिखित स्थानों में से वर्ष 1906 में किस स्थान परप्रथम स्वदेशी डकैती या लूट हुई थी?
(A) मणिकतला
(B) रंगापुर
(C) मुजफ्फरपुर
(D) मिदनापुर
उस शासक का नाम बताइए, जिसे वर्ष 1875 में ‘भारीकुशासन’ के आरोप के कारण हटाया गया था
(A) गंगासिंह, बीकानेर
(B) भूपेंद्रनाथ सिंह, पटियाला
(C) कृष्णा राजा वाडियार, मैसूर
(D) मल्हार राव गायकवाड़ बड़ौदा
Answer
मल्हार राव गायकवाड़ बड़ौदा
कर्जन-किचनर का वर्ष 1904-05 का विवादनिम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) बंगाल का विभाजन
(B) वायसराय की परिषद् में सैनिक सदस्य का पद समाप्त करना
(C) पुलिस बल की सीधी भर्ती
(D) कलकत्ता विश्वविद्यालय की स्वायत्तता
Answer
वायसराय की परिषद् में सैनिक सदस्य का पद समाप्त करना
“1857 का विद्रोह एक आंदोलन नहीं था……..ये कईआंदोलन थे।” उपर्युक्त कथन निम्नलिखित में सेकिसका था?
(A) एस.एन. सेन
(B) आर.सी. मजुमदार
(C) सी.ए. बेली
(D) इरिक स्टोक्स
“यह न भूलें कि निम्न वर्गों, उपेक्षितों, गरीबों,अशिक्षितों, मोची, सफाईकर्मी में भी आपकी भांतिरक्त और मांस है, वे आपके भाई हैं।” ये शब्द किसनेकहे थे?
(A) ज्योतिबा फूले
(B) महात्मा गांधी
(C) बी.आर. अंबेडकर
(D) स्वामी विवेकानन्द
मद्रास से प्रकाशित किए गए प्रथम अंग्रेजी सांध्यदैनिक समाचार-पत्र का नाम था
(A) द मद्रास मेल
(B) द मद्रास क्रॉनिकल
(C) द मद्रास हेराल्ड
(D) द मद्रास स्टेंडर्ड
वेवल योजना का ठोस परिणाम था
(A) संविधान सभा का गठन
(B) धीरे-धीरे भारत को पूर्ण स्वतंत्रता
(C) उत्तर-पश्चिम प्रांत में जनमत-संग्रह
(D) शिमला सम्मेलन बुलाया जाना
Answer
शिमला सम्मेलन बुलाया जाना
निम्नलिखित में से कौन-सा कांग्रेसी नेता भारतीय राष्ट्रीयकांग्रेस के किसी अधिवेशन का सभापति नहीं था?
(A) सुरेंद्र नाथ बैनर्जी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गांधी
‘कोल्ड वार’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसनेकिया था?
(A) विन्सटन चर्चिल
(B) बर्नार्ड बारुच
(C) मार्शल
(D) स्ट्रेशमैन
धर्म सुधार आंदोलन का ‘मॉर्निंग स्टार’ किसे कहाजाता
(A) मार्टिन लूथर
(B) जॉन कैल्विन
(C) जिंग्ली
(D) जॉन विक्लिफ
उस अंग्रेज अधिकारी का नाम बताएं, जिसने चन्द्रागिरिके शासक से वर्ष 1639 में मद्रास को पट्टे पर लिया था
(A) सर टॉमस रो
(B) फ्रांसिस डे
(C) सर जॉर्ज ऑक्सिडन
(D) सर जॉन चाइल्ड
भर्ती और चयन की विधि के मुद्दे पर विचार करने केलिए वर्ष 1974 में संघ लोक सेवा योगद्वारानिम्नलिखित में से कौन-सी समिति नियुक्त की गई थी?
(A) भगवती समिति
(B) डी.एस. कोठारी समिति
(C) ए.डी. गोरवाला समिति
(D) संथानम समिति
Answer
डी.एस. कोठारी समिति
उत्तर आधुनिकतावादियों में समय की विचारधारा कौनसी नहीं है?
(A) इतिहास की व्याख्या में इसका अध्ययन नहीं किया जाना चाहिए।
(B) यह इस सिद्धांत पर बल देता है कि घटनाओं कीव्याख्याओं का महत्त्व दिया जाना चाहिए।
(C) समय का संबंध अतीत से है।
(D) समय के तथ्य पर विद्वानों ने विचार नहीं किया है।
Answer
समय के तथ्य पर विद्वानों ने विचार नहीं किया है।
उत्तर आधुनिकतावादी ऐतिहासिक कारणता के संबंधों क्या विचार रखते हैं?
(A) इसकी खोज करना व्यर्थ है।
(B) यह इतिहासकार को सीमा में बांधता है।
(C) कार्यकारण संबंधों से अधिक आवश्यक व्याख्या है।
(D) इस संबंध में अनेक विचारधाराएं हैं।
Answer
इस संबंध में अनेक विचारधाराएं हैं।
ई.एच.कार का कार्यकारण संबंध के विषय में क्याविचार है?
(A) कार्यकारण संबंध के बिना इतिहास को नहीं समझा जासकता
(B) इतिहास देश और काल पर निर्भर करता है।
(C) यह प्रतिदिन व्यक्तिगत अनुभव का विषय है कि हमकिसी घटना के आधार के संबंध में पूछताछ करते हैं।
(D) कारणता को संपूर्णता में लेना चाहिए।
Answer
कार्यकारण संबंध के बिना इतिहास को नहीं समझा जासकता
मार्शल योजना क्या थी?
(A) सैनिक शक्ति द्वारा यूरोपीय शक्ति पर नियंत्रण
(B) यूरोप पर अमरीकी तानाशाही का प्रभाव
(C) साम्यवाद को नियंत्रित करने के लिए अमरीका काआर्थिक पैकेज
(D) अमरीका महाद्वीप केवल अमरीकियों के लिए है
Answer
साम्यवाद को नियंत्रित करने के लिए अमरीका काआर्थिक पैकेज
1990 में 26 वर्ष बाद जेल से रिहा होने के समयअफ्रीकन नेशनल कांग्रेस में नेल्सन मंडेला किस पद पर थे?
(A) प्रेसीडेंट
(B) वाइस-प्रेसीडेंट
(C) सेक्रेटरी
(D) एडवाइजर
‘शुद्ध रक्त आर्य सिद्धांत’ निम्नलिखित में से किससेसंबंधित है?
(A) फांसीवाद
(B) शून्यवाद
(C) सिंडिकेलिज्म
(D) नाजीवाद
किसी आद्य-ऐतिहासिक स्थल से मोटे रेशम के धागेका प्रमाण मिला है?
(A) आहाड़
(B) इनामगांव
(C) नवदाटोली
(D) नेवासा
निम्नलिखित में से किसने कहा है कि समय के संबंधों वर्णनात्मक इतिहास-लेखन एक कमजोर नींव परभवन निर्माण करने के समान है।
(A) ऐंकरस्मिट
(B) थियोडोर जेल्डिन
(C) रिचर्ड इवान्स
(D) ई.एच.कार
निम्नलिखित में से किसने यह लिखा है कि कार्यकारणसंबंध इतिहास के लिए बाधक है?
(A) रिचर्ड इवान्स
(B) ऐंकरस्मिट
(C) ई.एच. कार
(D) थियोडोर जेल्डिन
नेहरू-महालानोबिस युक्ति कौशल किससे संबंधित है?
(A) राष्ट्रीय योजना समिति
(B) बंबई योजना
(C) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(D) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
Answer
द्वितीय पंचवर्षीय योजना
चचनामा सिंध का इतिहास है और मूल रूप में किसभाषा में लिखा गया है?
(A) फारसी भाषा
(B) हेबू भाषा
(C) अरबी भाषा
(D) संस्कृत भाषा
सिंधु घाटी के लोगों को किस खेल की जानकारी थी?
(A) रथ-दौड़
(B) पांसे का खेल
(C) पोलो
(D) घुड़सवारी
निम्नलिखित कृतियों में से कौन-सी कृति के लेखकलियोपॉल वोन राके नहीं थे?
(A) हिस्ट्री ऑफ रोम
(B) हिस्ट्री ऑफ फ्रांस
(C) हिस्ट्री ऑफ पोप्स
(D) जर्मन हिस्ट्री एट द टाइम ऑफ रिफारमेशन
निम्नलिखित में से किसने स्पष्टतया कहा है कि “इतिहास के समस्त निष्कर्ष युक्तिसंगत साक्ष्यों परआधारित होते हैं?”
(A) हेरोडोटस
(B) थ्यूसिडाइडीज
(C) पॉलिबियस
(D) टैसिटस
. निम्नलिखित अशोककालीन शिलालेखों में बाही लिपिका प्रयोग नहीं किया गया था?
(A) सारनाथ
(B) शहबाजगढ़ी
(C) धौली
(D) इनमें से कोई नहीं
जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक किस जनजाति से थे?
(A) ज्ञात्रिक जनजाति
(B) मल्ल जनजाति
(C) लिच्छवी जनजाति
(D) शाक्य जनजाति
ताजमहल के निर्माण में प्रयुक्त संगमरमर पत्थर कहां सेलाये गये थे?
(A) आम्बेर
(B) औरंगाबाद
(C) किशनगढ़
(D) मकराना
PGT परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में PGT History Sample Paper pgt history question paper pdf in hindi up pgt history question paper up pgt history question paper pdf download UP PGT History Previous Year Question Paper PGT History Exam Paper PGT History Solved Question Paper pgt history model paper पीजीटी इतिहास प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.