जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा के लिए 50 महत्वपूर्ण प्रश्न

जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा के लिए 50 महत्वपूर्ण प्रश्न

Top 50 Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam Important Questions – Jawahar Navodaya Vidyalaya की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए आज हम Jawahar Navodaya Vidyalaya Question Quiz in Hindi में लेकर आयें है। जो कि नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगे. इसलिए Navodaya Vidyalaya की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 नवोदय विद्यालय परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

1. सुख से रहने के लिए स्वावलंबी होना जरूरी है. उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित भाग के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा?
⚪अपने पैरों पर खड़ा होना
⚪अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना
⚪अपने मुँह मियाँ मिठू बनना
⚪अपना उल्लू सीधा करना
Answer
अपने पैरों पर खड़ा होना

2. निम्नलिखित वाक्यों में से कौनसा वाक्य शुद्ध है?

⚪सीता की आँख से आँसू बहने लगा
⚪सीता की आँखों से आँसू बहने लगा
⚪सीता की आँख से आँसू बहने लगे
⚪सीता की आँखों से आँसू बहने लगे
Answer
सीता की आँखों से आँसू बहने लगे

3. कौनसा शब्द ‘सुंदर’ से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है?

⚪सौंदर्य
⚪सुंदरता
⚪सुंदरी
⚪असुंदरता
Answer
सुंदरी

4. ‘आज देशभर में ही नहीं पूरे विश्व में बापू को याद किया जाता है.’ उपर्युक्त वाक्य में ‘आज’ की व्याकरणिक कोटि (पदभेद) क्या है?

⚪संज्ञा
⚪सर्वनाम
⚪विशेषण
⚪क्रिया विशेषण
Answer
क्रिया विशेषण

5. प्रत्यक्ष में तो वह प्रशंसा करता है, परन्तु ……… में निंदा उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा?

⚪बाद
⚪पीछे
⚪अप्रत्यक्ष
⚪भविष्य
Answer
अप्रत्यक्ष

6. ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का आशय है?

⚪अक्षर और भैंस काले होना
⚪बिलकुल अनपढ़ होना
⚪कम पढ़ा-लिखा होना
⚪साक्षर होना
Answer
बिलकुल अनपढ़ होना

7. ‘अग्नि’ का पर्यायवाची नहीं है?

⚪अनिल
⚪अनल
⚪पावक
⚪आग
Answer
अनिल

8. अनुच्छेद में ‘कोरे कागज’ से तात्पर्य है?

⚪दीन-हीन
⚪दुर्बल
⚪पहलवान
⚪अनपढ़
Answer
अनपढ़

9. दिन-भर के क्रियाकलापों को कहा जाता है?

⚪दिनचर्या
⚪दिन-प्रतिदिन
⚪समय नियोजन
⚪टाइम टेबल
Answer
दिनचर्या

10. मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का सामना करो उपर्युक्त वाक्य में कठिनाइयों’ की व्याकरणिक कोटि (पद-भेद) क्या है?

⚪विशेषण
⚪क्रिया विशेषण
⚪सर्वनाम
⚪संज्ञा
Answer
संज्ञा

11. स्वास्थ्य को अनमोल सम्पत्ति क्यों कहा है?

⚪वह अमूल्य होता है
⚪वह अच्छे जीवन का आधार होता है
⚪वह ईश्वर की देन है
⚪वह हमें सुखी बनाता है
Answer
वह अच्छे जीवन का आधार होता है

12. 77175 को किस छोटी-से-छोटी संख्या से गुणा किया जाए कि परिणामी संख्या एक पूर्ण घन संख्या हो?

⚪5
⚪15
⚪9
⚪45
Answer
15

13. 3×3 + 2y2 + 4xy2 का मान जब X = – 2 तथा Y = 2 हों, है?

⚪16
⚪44
⚪52
⚪- 48
Answer
– 48

14 . 4×2 + Y2 – Z2 – 4xy का एक गुणनखण्ड है?

⚪X + Y – Z
⚪2x + Y – Z
⚪2x – Y – Z
⚪X + 2y – Z
Answer
2x – Y – Z

15. यदि (X + 1) (X + 2) (X + 3) (X + 4) = (X2 + 5x + 4) · K तब K का मान है?

⚪X2 + 5x + 6
⚪X2 + 4x + 3
⚪X2 + 3x + 2
⚪X2 + 2x + 1
Answer
x2 + 5x + 6

16. किसी समबहुभुज का एक आंतरिक कोण 140° का है. बहुभुज की भुजाओं की संख्या है?

⚪5
⚪7
⚪9
⚪11
Answer
5

17. किसी त्रिभुज की भुजाओं की लम्बाइयाँ 15 सेमी, 20 सेमी तथा 25 सेमी हैं. त्रिभुज की सबसे छोटे शीर्षलम्ब (Altitude) की लम्बाई क्या है?

⚪6 सेमी
⚪12 सेमी
⚪12.5 सेमी
⚪13 सेमी
Answer
12 सेमी

18. एक समलम्ब का परिमाप 104 मीटर है तथा इसकी असमान्तर भुजाएँ क्रमशः 18 मी तथा 22 मी हैं. यदि इसके शीर्षलम्ब की ऊँचाई 16 मी है, तो समलम्ब का क्षेत्रफल है?

⚪320 मी2
⚪400 मी2
⚪512 मी2
⚪1664 मी2
Answer
512 मी2

19. पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन अपने किस रूप में होती है?

⚪अपररूपों
⚪केवल ऑक्साइडों
⚪ऑक्साइडों और कार्बोनेटों
⚪ऑक्साइडों और हाइड्रोजन कार्बोनेटों
Answer
अपररूपों

20. निम्नलिखित में से कौनसी धातु भूपर्पटी में सबसे अधिक प्रचुर मात्रा में पाई जाती है?

⚪आयरन (लोहा)
⚪जिंक
⚪सोडियम
⚪ऐलुमिनियम
Answer
ऐलुमिनियम

21. नीचे दिया गया वह अयस्कों का कौनसा समूह है, जिससे आयरन (लोहे) का निष्कर्षण सरलता से और लाभप्रद रूप में किया जा सकता है?

⚪गैलेना और मैग्नेटाइट
⚪सिनबार और हेमाटाइट
⚪बॉक्साइट और गैलेना
⚪मैग्नेटाइट और हेमाटाइट
Answer
मैग्नेटाइट और हेमाटाइट

22. तेल -दीप में उपयोग के लिए केरोसीन, गैसोलीन (पेट्रोल) की तुलना में अधिक अच्छा है क्योंकि यह

⚪सस्ता है
⚪भारी है
⚪अधिक वाष्पशील है
⚪कम वाष्पशील है
Answer
कम वाष्पशील है

23. निम्नलिखित में से कौन तत्व है?

⚪पीतल
⚪ब्रांज (कांसा)
⚪स्टील (इस्पात)
⚪टंग्स्टन
Answer
टंग्स्टन

24. यदि हम स्टील के प्रबल छड़-चुम्बक को सहजता से तीन बराबर भागों में काटें, तो हमें प्राप्त होंगे?

⚪एक उत्तर ध्रुव, एक दक्षिण ध्रुव तथा एक छड़ चुम्बक
⚪एक उत्तर ध्रुव, एक दक्षिण ध्रुव तथा एक लौह
⚪तीन सर्वसम छोटे छड़ चुम्बक
⚪दो सर्वसम छड़ चुम्बक तथा एक लौह छड़
Answer
तीन सर्वसम छोटे छड़ चुम्बक

25. वायु की अनुपस्थिति में हीरे को निरन्तर गर्म करने पर वह बदल जाता है?

⚪कार्बन डाइऑक्साइड में
⚪कार्बन मोनोक्साइड में
⚪काजल में
⚪ग्रेफाइट में
Answer
ग्रेफाइट में

26. जब जिंक धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है, तो निकलने वाली गैस होती है?

⚪ऑक्सीजन
⚪क्लोरीन
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪हाइड्रोजन
Answer
हाइड्रोजन

27. एक दर्पण सदा सीधा प्रतिबिम्ब बनाता है. वह दर्पण हो सकता है?

⚪समतल दर्पण
⚪अवतल दर्पण
⚪उत्तल दर्पण
⚪समतल या उत्तल दर्पण
Answer
समतल या उत्तल दर्पण

28. हेमेटाइट से लोहा किस विधि द्वारा प्राप्त किया जाता है?

⚪कार्बन-अपचयन
⚪एल्युमिनियम-अपचयन
⚪वैद्युत-अपचयन
⚪स्वतः अपचयन
Answer
कार्बन-अपचयन

29. निम्नलिखित में से किसका उपयोग स्थायी चुम्बक बनाने में नहीं किया जा सकता?

⚪ऐल्निको, (एल्युमिनियम, निकिल तथा कोबाल्ट का मिश्रधातु)
⚪कार्बन स्टील
⚪कोबाल्ट स्टील
⚪नर्म लोहा
Answer
नर्म लोहा

30. किसी छात्र के पास एक 15 सेमी लम्बी चुम्बकित लोहे की पट्टी है. वह इसे तीन भागों, जिनकी लम्बाई 4 सेमी, 5 सेमी व 6 सेमी में काटता है और फिर प्रत्येक भाग का परीक्षण करता है. वह यह प्रेक्षण करता है कि –

⚪प्रत्येक भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
⚪4 सेमी लम्बे भाग ने अपना चुम्बकत्व खो दिया है और 6 सेमी भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
⚪केवल 5 सेमी लम्बा भाग चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
⚪4 सेमी लम्बा भाग दक्षिण-ध्रुव की भाँति व्यवहार करता है, जबकि 6 सेमी लम्बा भाग उत्तर-ध्रुव की भाँति व्यवहार करता है
Answer
प्रत्येक भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है

31. किसी बच्चे के पास 6 सेमी लम्बा कोई छड़ चुम्बक AB है. यह इसे रेत (बालू) और कॉपर (ताँबे) की रेतन के मिश्रण में फेरता है. वह यह प्रेक्षण करता है कि कॉपर की रेतन

⚪चुम्बक के दोनों सिरों पर समान रूप से आकर्षित होती हैं
⚪चुम्बक की ओर बिलकुल भी आकर्षित नहीं होती
⚪केवल सिरे ‘A’ की ओर आकर्षित होती हैं
⚪केवल सिरे ‘B’ की ओर आकर्षित होती हैं
Answer
चुम्बक की ओर बिलकुल भी आकर्षित नहीं होती

32. प्लास्टिक मानव निर्मित पदार्थ है. प्लास्टिकों द्वारा दर्शाए जाने वाले अति सामान्य गुणधर्म हैं?

⚪अक्रियाशीलता, टिकाऊपन, कम भारी
⚪ऊष्मा के अच्छे चालक, टिकाऊपन, तन्यता
⚪भंगुरता, वैद्युत चालकता, कम भारी
⚪अक्रियाशीलता, चमकदार, ऊष्मा और विद्युत् के अच्छे चालक
Answer
अक्रियाशीलता, टिकाऊपन, कम भारी

33. सामान्यतः धातुएँ तनु अम्लों से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करती हैं. नीचे दी गई कौनसी धातु तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया नहीं करती?

⚪ऐलुमिनियम
⚪कॉपर (ताँबा)
⚪आयरन (लोहा)
⚪मैग्नीशियम
Answer
कॉपर (ताँबा)

34. निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए?

⚪नाभिकीय शक्ति संयन्त्रों के अवशिष्टों का आसानी से निपटारा किया जा सकता है
⚪पृथ्वी के भीतर जीवाश्मी ईंधनों का असीमित भण्डार है
⚪जल ऊर्जा और पवन ऊर्जा शक्ति संयन्त्र प्रदूषण न फैलाने वाले ऊर्जा स्रोत हैं
⚪सूर्य को कभी समाप्त न होने वाला ऊर्जा स्रोत माना जा सकता है
Answer
जल ऊर्जा और पवन ऊर्जा शक्ति संयन्त्र प्रदूषण न फैलाने वाले ऊर्जा स्रोत हैं

34. नीचे दी गयी अभिक्रिया के अनुसार, दो पदार्थ P और Qकी अभिक्रिया द्वारा तीसरा पदार्थ PQ बना – 2P + Q → P2Q उत्पाद P2Q के विषय में सही कथन चुनिए-

⚪इस प्रकार बना पदार्थ कोई तत्व है
⚪उत्पाद P2Q को यौगिकों में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता
⚪उत्पाद P2Q दोनों P तथा Q के गुणधर्मों को दर्शाएगा
⚪इस प्रकार बने उत्पाद का संघटन सदैव निश्चित होगा
Answer
इस प्रकार बने उत्पाद का संघटन सदैव निश्चित होगा

35. निम्नलिखित में से जैव-निम्नीकरणीय पदार्थों का समूह छाँटिए?

⚪कपास, रेशम (सिल्क), नायलॉन
⚪कपास, रेयॉन, साबून
⚪रेशम (सिल्क), कपास, अपमार्जक (डिटरजेन्ट)
⚪पॉलिएस्टर, रेयॉन, साबुन
Answer
रेशम (सिल्क), कपास, अपमार्जक (डिटरजेन्ट)

36. किसी कक्षा के कमरे की विमाएँ 7.5 मी X 6 मी X 4 मी हैं. यदि सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर वायु का घनत्व 1.293 किमी/मी3 है, तो इस कमरे में भरी वायु का द्रव्यमान होगा –

⚪65 किग्रा
⚪135 किग्रा
⚪180 किग्रा
⚪230 किग्रा
Answer
230 किग्रा

37. धात्विक ऑक्साइड क्षारीय और अधात्विक ऑक्साइड अम्लीय होते हैं. नीचे दिए गए किस ऑक्साइड का जलीय विलयन नीले लिटमस को लाल कर देगा?

⚪कॉपर ऑक्साइड
⚪आयरन ऑक्साइड
⚪मैग्नीशियम ऑक्साइड
⚪सल्फर डाइऑक्साइड
Answer
सल्फर डाइऑक्साइड

38. नीचे दिए गए समुच्चयों में से वह समुच्चय चुनिए, जिसमें एक तत्व, एक यौगिक और एक मिश्रण उपस्थित हो –

⚪हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जल
⚪मृदा, जल, ऑक्सीजन
⚪सिल्वर (चाँदी), गोल्ड (सोना), मेथेन
⚪वायु, जल, सल्फ्यूरिक अम्ल
Answer
हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जल

39. बल, दाब और क्षेत्रफल के बीच इनमें से कौनसा सम्बन्ध सही निरूपण करता है?

⚪दाब = बल · क्षेत्रफल
⚪दाब = क्षेत्रफल/बल
⚪बल = क्षेत्रफल दाब
⚪बल = दाब/क्षेत्रफल
Answer
बल = क्षेत्रफल दाब

40. एक व्यक्ति लेन्स को सरल सूक्ष्मदर्शी के रूप में उपयोग करके देख पाता है?

⚪एक उल्टा काल्पनिक प्रतिबिम्ब
⚪एक उल्टा वास्तविक प्रतिबिम्ब
⚪सीधा वास्तविक आवर्धित प्रतिबिम्ब
⚪सीधा काल्पनिक आवर्धित प्रतिबिम्ब
Answer
सीधा वास्तविक आवर्धित प्रतिबिम्ब

41. निम्नलिखित में से कौनसा ग्रेफाइट का गुण नहीं है?

⚪गहरा धूसर ठोस
⚪धात्विक चमक
⚪विद्युत का कुचालक
⚪सभी विलायकों में अविलेय
Answer
विद्युत का कुचालक

42. मानव तथा चमगादड़ के अग्रपाद हैं?

⚪अनुरूप अंग
⚪समजात अंग
⚪अवशेषी अंग
⚪जीवाश्म
Answer
समजात अंग

43. पानी का क्वथनांक उस पर

⚪दाब कम होने पर कम होता है
⚪दाब बढ़ने पर कम होता है
⚪दाब कम होने पर बढ़ता है
⚪दाब के परिवर्तन से नहीं बदलता
Answer
दाब कम होने पर बढ़ता है

44. कमरे के ताप पर द्रव रूप में उपस्थित होने वाली धातु

⚪सोडियम
⚪पारा
⚪चाँदी
⚪सोना
Answer
पारा

45. गेल्वेनाइजेशन में परत चढ़ाई जाती है?

⚪चाँदी की
⚪एल्युमिनियम की
⚪जिंक (जस्ते) की
⚪लेड (सीसा) की
Answer
जिंक (जस्ते) की

46. त्वचा कैंसर की घटनाओं में वृद्धि का कारण है –

⚪ओजोन क्षय
⚪अम्लीय वर्षा
⚪प्रसाधनों का अधिक प्रयोग
⚪वायुमण्डल में सीसे के कण
Answer
ओजोन क्षय

47. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत नहीं है?

⚪सौर ऊर्जा
⚪जीवाश्मी ईंधन से ऊर्जा
⚪पवन ऊर्जा
⚪बायोमास (जैव मात्रा) से ऊर्जा
Answer
जीवाश्मी ईंधन से ऊर्जा

48. एक आयताकार गुटका विभिन्न सतहों को छूते हुए मेज पर रखा गया है. विभिन्न अवस्थाओं में गुटका मेज पर लगाता है?

⚪समान प्रणोद व असमान दाब
⚪समान प्रणोद व समान दाब
⚪असमान प्रणोद व समान दाब
⚪असमान प्रणोद व असमान दाब
Answer
असमान प्रणोद व असमान दाब

49. विद्युत् बल्बों के तन्तु बनाने में उपयोग होने वाली धातु है –

⚪टंगस्टन
⚪एल्युमिनियम
⚪कॉपर
⚪आयरन
Answer
टंगस्टन

50. स्थायी चुम्बक बनाने में कौनसा पदार्थ प्रयोग में लाया जाता है?

⚪स्टेनलेस स्टील
⚪टंगस्टन के साथ स्टील
⚪कोबाल्ट के साथ स्टील
⚪मैंगनीज के साथ स्टील
Answer
स्टेनलेस स्टील

इस पोस्ट में class 6th navodaya vidyalaya 50 important Questions Navodaya Vidyalaya Important Questions JNVST most important questions Navodaya Vidyalaya Previous Question Papers Class 6 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर JNVST 6th Question Paper नवोदय परीक्षा के लिए 50 परीक्षा मेरे आने वाले Imp प्रश्न नवोदय विद्यालय का पेपर कक्षा 6 नवोदय का पेपर से संबंधित प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन टेस्ट में दिए गए है . तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top