छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

50 Chhattisgarh Samanya Gyan Question in Hindi – छत्तीसगढ़ में हर साल अलग अलग विभाग में नौकरियां निकाली जाती है .छत्तीसगढ़ में अगर किसी भी सरकारी नौकरी की भर्ती होती है तो उसमें छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. तो जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहें है उसे छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य ज्ञान की पूरी जानकारी होनी चाहिए. हमारी वेबसाइट पर आपको cg gk questions hindi ,cg gk question answer in hindi pdf ,cg gk question answer in hindi, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है और आज इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के जर्नल नॉलेज की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षा में पूछे जा चुके हैं .

1. छत्तीसगढ़ का निरंतर प्रकाशित होने वाला सबसे पुराना दैनिक समाचार पत्र देशबन्धु का पूर्व में इस नाम से इसका प्रकाशन होता था?

(A) नई दुनिया
(B) छत्तीसगढ़
(C) संज्ञा
(D) कान्यकुब्ज
उत्तर. A

2. बस्तर की जीवन रेखा कहलाती है?

(A) इन्द्रावती
(B) शबरी
(C) कोटरी
(D) गोदावरी
उत्तर. A

3. कत्था बनाने का कारखाना इस जिले में है?

(A) बस्तर
(B) सरगुजा
(C) कोरिया
(D) दंतेवाडा
उत्तर. B

4. छत्तीसगढ़ पूरी तरह से ब्रिटिश नियंत्रण में कब आया

(A) 1741
(B) 1758
(C) 1818
(D) 1854
उत्तर. A

5. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा हैं

(A) सुधा वर्मा
(B) हेमवंत पोर्त
(C) सविता ईमानदार
(D) पूर्णिमा अडवानी
उत्तर. D

6. छत्तीसगढ़ के कृषि जलवायु प्रदेश हैं

(A) उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र
(B) छत्तीसगढ़ का मैदान
(C) बस्तर का पठार
(D) उपरोक्त तीनों
उत्तर. A

7. रामगिरी पहाड़ी में स्थित नाट्यशाला का निर्माण किस कलाकार ने किया है?

(A) मृणालदेव
(B) अकाल गुरू
(C) देवदीन
(D) सुतनका
उत्तर. C

8. छत्तीसगढ़ में कितनी एकीकृत जनजाति विकास परियोजना है?

(A) 27
(B) 29
(C) 31
(D) 32
उत्तर. B

9. छत्तीसगढ़ में एकमात्र खुली जेल

(A) नारायणपुर
(B) कोंटा
(C) कोरिया
(D) मसगांव
उत्तर. A

10. भारत के किस उपराष्ट्रपति ने रायपुर में शिक्षा पाई?

(A) शंकर दयाल शर्मा
(B) जस्टिस मुहम्मद हिदायतुल्ला
(C) ज्ञानी जैल सिंह
(D) आर.वेंकटरमण
उत्तर. B

11. छत्तीसगढ़ में प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रही थे?

(A) पंडित रविशंकर शुक्ल
(B) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(C) घनश्याम गुप्त
(D) परसराम सोनी
उत्तर. A

12. छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे किसे कहते हैं?

(A) वीर नारायण सिंह
(B) सुरेन्द्र बहादुर साय
(C) हनुमान सिंह
(D) गुन्डाधूर
उत्तर. C

13. सीतानदी अभ्यारण्य कहाँ स्थापित है?

(A) धमतरी
(B) रायगढ़
(C) जगदलपुर
(D) दुर्ग
उत्तर. A

14. बस्तर के दशहरा उत्सव की समाप्ति होती है

(A) मुड़िया दरबार से
(B) रथ यात्रा से
(C) रावण वध से
(D) रामचंद्र की पूजा से
उत्तर. A

15. वल्लभाचार्य ने कौन सा मार्ग चलाया

(A) निर्गुण
(B) सूफीमत
(C) अद्वैतवाद
(D) पुष्टिमार्ग
उत्तर. D

16. सिरपुर महोत्सव का आयोजन कब किया जाता है?

(A) बुद्ध पूर्णिमा
(B) माघ पूर्णिमा
(C) कार्तिक पूर्णिमा
(D) वैशाख पूर्णिमा
उत्तर. A

17. गुरू घासीदास की माता थीं ?

(A) देवदीन
(B) सुफरा माता
(C) ज्ञानी बाई
(D) अमरौतिन बाई
उत्तर. D

18. निम्न में से किसका स्याही बनाने में काम आता है?

(A) खैर
(B) लाख
(C) हर्रा
(D) चिरौंजी
उत्तर. B

19. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक दलहन फसल कौन सी है?

(A) उडद
(B) चना
(C) तिवरा
(D) राहर
उत्तर. B

20. छत्तीसगढ़ में सबसे गर्म महीना है?

(A) मार्च
(B) अप्रेल
(C) मई
(D) जून
उत्तर. C

21. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय उद्यान संजय का नवीन नाम क्या है

(A) गुरू घासीदास
(B) इंदिरा
(C) गेंदसिंह
(D) कबीर
उत्तर. A

22. निम्नलिखित में से किस राजवंश ने इस राज्य में सबसे लम्बे समय तक शासन किया?

(A) शरभपुरीय
(B) कलचुरि
(C) भोंसला
(D) सोम

उत्तर. B

चांवल अनुसंधान केन्द्र स्थापित हैं?

(A) कोनी, बिलासपुर
(B) बोरई, दुर्ग
(C) लाभांडी, रायपुर
(D) राजनांदगांव
उत्तर. C

23. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महाराज अग्रसेन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है?

(A) व्यापार
(B) सामाजिक सेवा
(C) वीरता
(D) शांति
उत्तर. B

24. एशिया का एकमात्र संगीत विश्वविद्यालय है?

(A) पं. रविशंकर विश्वविद्यालय
(B) गुरू घासीदास विश्वविद्यालय
(C) इंदिरा संगीत एवं कला वि.वि.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

25. दंडकारण्य किस नदी बेसिन का भाग है?

(A) महानदीबे.

(B) गोदावरी नदी
(C) इन्द्रावती नदी
(D) मस्केल नदी
उत्तर. B

26. निम्न में से कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है

(A) नर्मदा
(B) महानदी
(C) हसदेव
(D) इंद्रावती
(C) पहाड़ी मैना का
उत्तर. A

27. कांगेर नदी, मुनगा नदी व बहार नदी मिलकर इस कौनसा प्रसिद्ध जल प्रपात बनाती है जिसे प्राचीन में मूंगा प्रपात के नाम से जाना जाता था?

(A) रक्सगंडा जलप्रपात
(B) चित्रकूट जलप्रपात
(C) चर्चे–मरें जलप्रपात
(D) तीरथगढ़ जलप्रपात
उत्तर. D

28. किस स्थान का मड़ई विख्यात है?

(A) रायगढ़
(B) नारायणपुर
(C) जगदलपुर
(D) कोण्डागांव
उत्तर. B

29. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या बाहुल्य जिला है

(A) जांजगीर-चांपा
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) दुर्ग
उत्तर. A

30. विश्व के प्रथम रोमेल्टा तकनीक उद्योग की स्थापना कहाँ की गई है ?

(A) बस्तर
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) दन्तेवाड़ा
उत्तर. D

31. 44. छत्तीसगढ़ में 6 जुलाई 1998 को सिंहदेव समिति के आधार पर अस्तित्व में आए जिले में कौन शामिल नहीं है?

(A) कवर्धा
(B) धमतरी
(C) महासमुन्द
(D) पेण्ड्रा
उत्तर. A

32. 52 छत्तीसगढ़ में आदिवासी विकासखण्डों की संख्या है?

(A) 47
(B) 38
(C) 48
(D) 85
उत्तर. C

33. उरांव जनजाति का युवागृह कहलाता है?

(A) धुमकुरिया
(B) करमा
(C) कुरूख
(D) धरमा
उत्तर. A

34. ‘एबालतोर’ किस क्षेत्र की जनजातियों का लोकप्रिय नृत्य है?

(A) सरगुजा
(B) जशपुर
(C) कोरिया
(D) बस्तर
उत्तर. A

35. यति यतनलाल महासमुंद के किस आश्रम से संबंधित थे

(A) विवेकानंद आश्रम
(B) विवेक वर्धन आश्रम
(C) रामकृष्ण सेवा समिति
(D) गहिरा गुरू आश्रम
उत्तर. B

36. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी है

(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) जगदलपुर
(D) दुर्ग
उत्तर. B

37. नये परिसीमन के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जनजाति हेतु लोकसभा में आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं

(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3
उत्तर. C

38. छत्तीसगढ़ में स्थित एशिया का सबसे ऊंचा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है?

(A) गौरेला
(B) मैनपाट
(C) तरलीमाता
(D) सिमलीगुडा
उत्तर. A

39. सामाजिक सद्भाव के क्षेत्र में 2007 में पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान किसे दिया गया?

(A) हसन खान
(B) डॉ. दिनेश मिश्र
(C) विश्वास संस्था को
(D) चौलेश्वर चंद्राकर
उत्तर. A

40. एस्कार्ट्स ग्रुप का हार्ट कमाण्ड सेंटर कहाँ बनाया गया है

(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) भिलाई
(D) बिलासपुर
उत्तर. D

41. छंदशास्त्र के मर्मज्ञ के रूप में जाने जाते है?

(A) पंडित जगन्नाथ
(B) पंडित भूषण प्रसाद तिवारी
(C) पंडित बलदेव प्रसाद मिश्र
(D) पंडित कामता प्रसाद
उत्तर. A

42. राज्य में काजू अनुसंधान केन्द्र कहाँ है?

(A) बस्तर में
(B) देवास में
(C) शिवपुरी में
(D) शाजापुर में
उत्तर. A

43. 53 प्रदेश में कितने ग्राम पंचायत हैं

(A) 9147
(B) 9810
(C) 9420
(D) 9116
उत्तर. B

44. महानदी की प्रमुख सहायक नदी है?

(A) शिवनाथव हसदो
(B) पैरी व सोन्हूर
(C) मांड व मनियारी
(D) शंखिनी व डंकिनी
उत्तर. A

45. छत्तीसगढ़ में अभ्यारण्यों की संख्या है?

(A) 8
(B) 11
(C) 10
(D) 12
उत्तर. B

46. छत्तीसगढ़ में भरथरी की प्रसिद्ध गायिका निम्नलिखित में कौन है?

(A) बासंती देवार
(B) सुरूजबाई खाण्डे
(C) रजनी रजक
(D) प्रभा यादव
उत्तर. B

47. छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक सम्पदा हेतु सम्पन्न माना जाता है, वह सम्पदा है

(A) जल सम्पदा
(B) वन सम्पदा
(C) गैस सम्पदा
(D) खनिज सम्पदा
उत्तर. A

48. रायपुर नगर की स्थापना किसने की

(A) ब्रम्हदेव
(B) रामचन्द्र
(C) कलिंग
(D) रत्नदेव
उत्तर. B

49. 2001 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में प्रति हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या है

(A) 980
(B) 982
(C) 989
(D) 995
उत्तर. C

50. महानदी के किनारे निम्नलिखित में कौन सा नगर बसा है

(A) कवर्धा
(B) दुर्ग
(C) शिवरीनारायण
(D) रायपुर
उत्तर. C

इस पोस्ट में Chhattisgarh GK in Hindi PDF Download in 2020 ,Chhattisgarh General Knowledge Question and Answer ,chhattisgarh samanya gyan in hindi pdf, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2020, cg gk questions hindi ,cg gk question paper ,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf ,Chhattisgarh Gk Quiz in Hindi ,CG Gk Objective Questions with Answers in Hindi ,छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2021 छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के 10 प्रश्न उत्तर  Chhattisgarh Gk Online Mock Test in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top