कक्षा 6 गाँव का प्रशासन के प्रश्न उत्तर

कक्षा 6 गाँव का प्रशासन के प्रश्न उत्तर

कक्षा 6 राजनीतिक विज्ञान पाठ 6 गाँव का प्रशासन के प्रश्न उत्तर | Class 6 Civics Chapter 6 Questions Answers– कक्षा 6 में पढा़ई करने वाले छात्रों को बता दें कि आप हमारी वेबसाइट से कक्षा 6वीं के सभी विषयों चेप्टरो के प्रश्न उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। इन प्रश्न उत्तरों का प्रयोग करके आप सभी विषयों की तैयारी आसानी से कर सकते हैं. इसलिए आज इस पोस्ट मेंकक्षा 6 सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र पाठ 6 गाँव का प्रशासन के क्वेश्चन आंसरदिए गए है .इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न कक्षा 6 नागरिक शास्त्र की परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े

Class 6th Social Science Civics Chapter 6 – गाँव का प्रशासन

कक्षा 6 गाँव का प्रशासन के लघूत्तरात्मक प्रश्न

प्रश्न 1. मोहन और रघु के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था ?

उत्तर- मोहन एक छोटा किसान था। उसके खेत के पास में बड़े किसान रघु का खेत था। एक दिन मोहन ने देखा कि रघु ने दोनों खेतों के बीच स्थित मेड़ को सरका कर उसके खेत की ओर कर दी थी और उसके खेत के कुछ हिस्से को अपने खेत में मिला लिया था। जब मोहन इस बात की शिकायत लेकर रघु के घर गया तो दोनों के बीच विवाद (झगड़ा) हो गया।

प्रश्न 2. मोहन को रघु से झगड़ा करने में डर क्यों लग रहा था ?

उत्तर- एक तो रघु मोहन से बड़ा किसान था। दूसरे रघु के ताऊ गाँव के सरपंच थे। मोहन सोच रहा था कि झगड़ा होने पर सभी या तो रघु का साथ देंगे या कुछ नहीं कहेंगे, परन्तु उसका साथ कोई नहीं देगा। इसलिए वह रघु से झगड़ा करने में डर रहा था।

प्रश्न 3. कुछ लोगों ने कहा कि मोहन को पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाना चाहिए जबकि कुछ ने ऐसा करने से मना किया। लोगों ने अपनी राय के लिए क्या तर्क दिए ?

उत्तर- (क) मोहन को थाने में मामला दर्ज करवाना चाहिए
(1) पुलिस मोहन की मदद करेगी और रघु को मेड़ पीछे हटानी पड़ेगी।
(2) मोहन की पिटाई करने के कारण पुलिस रघु के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करके उसे गिरफ़्तार करेगी।

(ख) मोहन को थाने में नहीं जाना चाहिए
(1) इसमें केवल धन की बर्बादी होगी और हासिल कुछ भी नहीं होगा।
(2) रघु के परिवार वालों ने पहले ही थाने में पहुँचकर पुलिस से बात कर ली होगी। इसलिए अब उनकी कोई नहीं सुनेगा।

प्रश्न 4. जब मोहन शिकायत लेकर थाने पहुँचा तो थानेदार की क्या प्रतिक्रिया थी ? अन्ततः थानेदार को शिकायत क्यों दर्ज करनी पड़ी ?

उत्तर- जब मोहन ने थाने पहुँचकर अपने साथ घटी सारी बातें थानेदार को बताई तो थानेदार ने बड़ी बेरुखी से कहा कि उसके पास उन छोटी-छोटी शिकायतों के लिए समय नहीं है। मोहन ने यही बात बाहर आकर अपने पड़ोसियों को बताई। पड़ोसियों ने थानेदार को बताया कि मोहन को उनकी आँखों के सामने बुरी तरह से पीटा गया है तो थानेदार ने मोहन से कहा कि वह अपनी शिकायत लिखकर दे।

प्रश्न 5. गाँवों के प्रशासनिक ढाँचे का क्या महत्त्व है ?

उत्तर- भारत में छः लाख से भी अधिक गाँव हैं। उनकी पानी, बिजली, सड़क आदि की जरूरतों को पूरा करना कोई आसान काम नहीं है। इसके अतिरिक्त, जमीन के दस्तावेज़ों का रख-रखाव करना पड़ता है और आपसी झगड़ों को भी निपटाने की जरूरत पड़ती है। इन सबकी व्यवस्था के लिए गाँव का प्रशासनिक ढाँचा आवश्यक होता है।

प्रश्न 6. अपने गाँव या क्षेत्र में दी जा रही सार्वजनिक सेवाओं की सूची बनाइए।

उत्तर- हमारे गाँव या क्षेत्र में दी जा रही सार्वजनिक सेवाओं की सूची निम्नलिखित है

(1) दुग्ध उत्पादक समिति,
(2) राशन की दुकान,
(3) बैंक,
(4) पुलिस थाना,
(5) बीज और खाद के लिए कृषक समिति,
(6) डाक बंगला,
(7) आंगनवाड़ी,
(8) बालवाड़ी,
(9) सरकारी स्कूल,
(10) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल इत्यादि।

प्रश्न 7. किसानों को अक्सर अपने खेत के नक्शे और रिकॉर्ड की ज़रूरत पड़ती है। इसके लिए उनको कुछ शुल्क देना पड़ता है। किसानों को इसकी नकल पाने का अधिकार है। हालाँकि कई बार उनको ये रिकॉर्ड आसानी से नहीं मिलते। लोगों को इसको हासिल करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई राज्यों में ये सारे रिकॉर्ड कम्प्यूटर में डालकर पंचायत के दफ्तर में रख दिए गए हैं ताकि वे आसानी से लोगों को उपलब्ध हो सकें और नई सूचनाओं के अनुसार नियमित रूप से दुरुस्त होते रहें।

आपको क्या लगता है कि किसानों को इस रिकॉर्ड की ज़रूरत कब पड़ती होगी ? नीचे दी गई स्थितियों को पढ़िए और उन मामलों को पहचानिए जिनमें ज़मीन के रिकॉर्ड अनिवार्य होते हैं। यह भी बताइए कि वे किसलिए ज़रूरी हैं?

* एक किसान दूसरे किसान से जमीन खरीदना चाहता है।
* एक किसान अपनी फसल दूसरे को बेचना चाहता है।
* एक किसान को अपनी ज़मीन में कुआँ खोदने के लिए बैंक से कर्ज़ चाहिए।
* एक किसान अपने खेतों के लिए खाद खरीदना चाहता है।
* एक किसान अपनी ज़मीन अपने बेटे एवं बेटियों में बाँटना चाहता है।

उत्तर- (1) किसान को जमीन के रिकॉर्ड की जरूरत होगी ताकि उसे दूसरे किसान के नाम स्थानान्तरित किया जा सके।
(2) इसके लिए किसान को जमीन के रिकॉर्ड की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

(3) बैंक से कर्ज लेने के लिए किसान को अपनी भूमि बैंक के पास गिरवी रखनी पड़ती है। ऐसी अवस्था में उसे भूमि रिकॉर्ड की आवश्यकता होगी।

(4) खेतों के लिए खाद खरीदते समय किसान को भूमि रिकॉर्ड की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

(5) इसके लिए भूमि रिकॉर्ड की जरूरत होगी क्योंकि भूमि का समान बँटवारा करके उनके नाम स्थानान्तरण किया जा सकता है।

प्रश्न 8. पुलिस और पटवारी के कार्यों का वर्णन करो।

उत्तर- पुलिस के कार्यपुलिस के कार्य निम्नलिखित हैं

(1) पुलिस अपने क्षेत्र में शान्ति और व्यवस्था बनाए रखती है।
(2) पुलिस लोगों की जान और उनके माल की रक्षा करती है।
(3) पुलिस अपराधियों के खिलाफ मामले दर्ज करती है।
(4) पुलिस अपने पास आने वाली शिकायतों की छानबीन करती है और अपराधियों को पकड़ती है।

पटवारी के कार्य

पटवारी के कार्य निम्नलिखित हैं

(1) पटवारी जमीन को नापता है और उसका रिकॉर्ड रखता है।

(2) पटवारी किसानों से भूमि कर इकट्ठा करता है।

इसके अतिरिक्त पटवारी ज़मीन से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करता है जैसे कि यदि किसी प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसल नष्ट हो जाती है तो पटवारी विशेष गिरदावरी करके सरकार को रिपोर्ट भेजता है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर सरकार किसानों को मुआवजा प्रदान करती है। विभिन्न विकास योजनाओं में पटवारी गाँव की पंचायत के साथ तालमेल बनाकर चलता है। यदि पंचायत को किसी जमीन के रिकॉर्ड की आवश्यकता होती है तो पटवारी उसे उपलब्ध कराता है।

इस पोस्ट में आपको class 6 civics chapter 6 extra questions and answers rural administration class 6 question answer class 6 civics chapter 6 notes class 6 social science chapter 6 question answer कक्षा 6 नागरिक शास्त्र पाठ 6 गाँव का प्रशासन के प्रश्न उत्तर कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान पाठ 6 के प्रश्न उत्तर गाँव का प्रशासन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top