कंप्यूटर की इनपुट और आउटपुट डिवाइस से संबधित प्रश्न उत्तर

कंप्यूटर की इनपुट और आउटपुट डिवाइस से संबधित प्रश्न उत्तर

अक्सर आपने कंप्यूटर के साथ में कई सारी डिवाइस देखी होगी जैसे कि कीबोर्ड माउस स्पीकर प्रिंटर स्कैनर इत्यादि यह सभी डिवाइस कंप्यूटर को चलाने के लिए इस्तेमाल की जाती है और इन्ही डिवाइस को इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस कहां जाता है. लेकिन इनपुट डिवाइस वह डिवाइस है जो कि कंप्यूटर में कोई ना कोई डाटा देती है .जैसे कि हमारा कीबोर्ड जब भी हम कोई कुंजी दबाते हैं तो कंप्यूटर में वह टाइप हो जाती है तो इस प्रकार कीबोर्ड से हम डाटा कंप्यूटर में डालते हैं. तो कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है इसी प्रकार स्पीकर जैसे ही हम कंप्यूटर में कोई ऑडियो वीडियो प्ले करते हैं तो हमें कंप्यूटर में आवाज सुनाई देती है .तो स्पीकर एक आउटपुट डिवाइस है तो ऐसी ही इनपुट और आउटपुट डिवाइस से संबंधित नीचे आपको महत्वपूर्ण प्रशन और उतर दिए गए हैं जो की अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.

1. की-बोर्ड में “फंक्शन-की” की संख्या कितनी होती है
उत्तर: 12
2. कंप्यूटर में कीबोर्ड का क्या काम है
उत्तर: इनपुट करना
3. डिवाइस जो कंप्यूटर को आपके साथ कम्यूनिकेट करने देते हैं उन्हें क्या कहते हैं .
उत्तर. आउटपुट डिवाइस
4. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी किया है.
उत्तर. प्रिंटेड आउटपुट
5. ग्राफिकल यूज़र एनवायरनमेंट में स्टैंडर्ड प्वाइटिंग डिवाइस के रूप में कौन सी डिवाइस प्रयोग में लाई जाती है.
उत्तर. माउस
6. L.C..D. का पूरा नाम क्या है.
उत्तर.Light Crystal Display
7. की-बोर्ड की समस्त सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है.
उत्तर: मॉनिटर
8. डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी……… की जाती है.
उत्तर. प्रिंटर पर प्रिंट
9.वह कौन सी डिवाइसे हैं जो जानकारी एंटर करती है और कंप्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती है.
उत्तर. इनपुट डिवाइसें
10. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था.
उत्तर. डगलस एंजलबर्ट

11. किस को स्क्रीन या मॉनीटर भी कह सकते हैं.
उत्तर. डिस्प्ले
12. कंप्यूटर में माउस के नीचे रखी सलेट के आकार की वस्तु को क्या कहते हैं.
उत्तर. माउस पैड
13. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस/ उपकरण है………
उत्तर. फ्लॉपी डिस्क
14. किससे गेम खेलना आसान हो जाता है.
उत्तर. जॉयस्टिक
15. प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं.
उत्तर. 3
16. अंकीय कोर्ड के माध्यम से कंप्यूटर में इनपुट करने का कौन सा साधन है.
उत्तर. स्कैनर
17. अधिकांश प्रोडक्टस पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं.
उत्तर. बारकोडस
18. नंबर पैड डिरेक्सनल एरो के रूप में कार्य करने के लिए आप…….. कि दबाते हैं.
उत्तर.नम लोक
19. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौनसी कुंजी दूसरी कुंजी के साथ कॉन्बिनेशन में प्रयुक्त की जाती है.
उत्तर. कंट्रोल
20. कौन सा प्रिंटर उच्चतम गुणवत्ता वाली आउटपुट प्रदान करता है
उत्तर:Plotters

21. आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप क्या कर सकते हैं.
उत्तर. डाटा व्यू या प्रिंट
22. डेटा किस रूप में हो सकते हैं.
उत्तर. लिखित और अलिखित
23. कंप्यूटर सिस्टम में कौन सी युक्ति कीबोर्ड के विपरीत कार्य करती है.
उत्तर.प्रिंटर
24. सबसे ज्यादा काम में आने वाले करैक्टर प्रिंटर कौनसे होते है.
उत्तर. डॉट मैट्रिक्स
25. इंफॉर्मेशन इनपुट करने के लिए आप माउस जैसे किस का यूज़ करते हैं.
उत्तर. इनपुट डिवाइस
26. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पाइटिंग इनपुट डिवाइस कौन सी है.
उत्तर. माउस
27. ऑपरेटर के द्वारा किए गए कार्य कंप्यूटर के किस भाग में दिखाई देते हैं
उत्तर: VDU
28. कंप्यूटर तथा मानव का संपर्क…….. के द्वारा होता है.
उत्तर. इनपुट एवं आउटपुट
29. कंप्यूटर के मेमोरी में डाला गया( इंटर) कोई आंकड़ा यानी देश को……. माना जाता है.
उत्तर. इनपुट
30. टैब कुंजी का प्रयोग किस लिए होता है.
उत्तर: पैराग्राफ इंडेंट करने के लिए

31. वर्तमान में चल रहे कीबोर्ड की संख्या रूपी बटनो की संख्या कितनी बार दोहराई गई है.
उत्तर. दो
32. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाला इनपुट डिवाइस कौन सा है.
उत्तर. स्कैनर
33. कर्सर की मौजूदा स्थिति के बाई ओर के एक करेक्टर को डिलीट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है.
उत्तर. बैकस्पेस
34. ………मैं प्रिंटिंग हेड और कागज का संपर्क होता है
उत्तर: इंपैक्ट प्रिंटर
35. ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज में एक्सेस करने के लिए यूज की जाने वाली माउस टेकनीक ………है.
उत्तर: राइट-क्लिकिंग

36. जब तक कंप्यूटर हस्तलेख को न पहचान ले तब तक इनपुट डिवाइस को क्या करना होगा.
उत्तर. सूचना को डिजिटाइज
37. कोई एक आउटपुट डिवाइस का नाम बताओ
उत्तर: प्रिंटर

इस पोस्ट में आपको इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अंतर आउटपुट डिवाइस के प्रकार आउटपुट डिवाइस के नाम इनपुट डिवाइस के ना इनपुट डिवाइस के उदाहरण आउटपुट डिवाइस के प्रकार आउटपुट डिवाइस परिभाषा आउटपुट डिवाइस के नाम output devices in hindi इनपुट एंड आउटपुट डिवाइस इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस के बारे में जानकारी आउटपुट डिवाइस सूची examples of output devices what is input device input and output devices pdf से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जो कि अक्षर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं अगर इनके बारे में आपको कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो .

2 thoughts on “कंप्यूटर की इनपुट और आउटपुट डिवाइस से संबधित प्रश्न उत्तर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top