आरपीएफ कांस्टेबल मॉडल प्रश्न पत्र इन हिंदी

51. उत्तरी गोलार्ध में किस तारीख को ग्रीष्म या उत्तर अयनांत होता है?

◉ 21 जून
◉ 22 जुलाई
◉ 23 मई
◉ 31 मार्च
Answer
21 जून

52. इनमे से कौन सा तत्व अधिकतर अम्लों का एक आवश्यक अवयव होता है?

◉ हाइड्रोजन
◉ ऑक्सीजन
◉ नाइट्रोजन
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
हाइड्रोजन

53. CO का पूर्ण अर्थ क्या है?

◉ कार्बन
◉ कार्बन मोनोऑक्साइड
◉ कोयला
◉ कार्बन डाइऑक्साइड
Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड

54. एक मोटरसाइकिल 3 घंटे में 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है यदि उसकी गति दोगुनी कर दी जाए तो अगले 1 घंटे में मोटरसाइकिल कितनी दूरी करेगी?

◉ 360 Km
◉ 40 Km
◉ 60 Km
◉ 120 Km
Answer
40 Km

55. इनमें से कौनसा एशियाई देश भू-आच्छादित देश नहीं है?

◉ अफगानिस्तान
◉ लाओस
◉ मंगोलिया
◉ कंबोडिया
Answer
कंबोडिया

56. कौन सी मिठाई तैयार करने हेतु शीत मेलन या सफेद कद्दू को चीनी के झाग में डुबोया जाता है?

◉ जलेबी
◉ पेड़ा
◉ मुर्बा
◉ गुलाब जामुन
Answer
पेड़ा

57. इनमे से कौन सा देश एक द्वीप समूह है?

◉ लाओस
◉ चिली
◉ फिलीपीन्स
◉ अर्जेंटीना
Answer
फिलीपीन्स

58. कृत्रिम रुप से उत्पन्न की गई पहली धातु कौन सी है?

◉ टेक्नीशियन
◉ क्रासियन
◉ आइंस्टीनियम
◉ प्रोमिथियस
Answer
टेक्नीशियन

59. सिख धर्म के संस्थापक कौन है?

◉ गुरु गोविंद सिंह
◉ गुरु नानक
◉ गुरु रामदास
◉ रणजीत सिंह
Answer
गुरु नानक

60. 20 कुत्ते 10 दिन में 20 मुर्गियां खा जाते हैं तब 40 कुत्ते 40 मुर्गियां कितने दिनों में खा जाएंगे?

◉ 1
◉ 20
◉ 30
◉ 10
Answer
10

61. सूमों किस देश की एक पारंपरिक कुश्ती है?

◉ जापान
◉ चीन
◉ वियतनाम
◉ दक्षिण कोरिया
Answer
जापान

62. अमीर खुसरो किसके दरबार के मशहूर कवि थे?

◉ शाहजहां
◉ अलाउद्दीन खिलजी
◉ अकबर
◉ शेरशाह सूरी
Answer
अलाउद्दीन खिलजी

63. 8 संख्याओं का औसत 42 है यदि प्रत्येक संख्या में से 9 को हटा दिया जाए तब नया औसत क्या होगा?

◉ 33
◉ 34
◉ 25
◉ 9
Answer
33

64. यदि किसी संख्या के 40% का मान 184 है तब इस संख्या का 85% का मान क्या होगा?

◉ 333
◉ 391
◉ 380
◉ 328
Answer
391

65. इनमें से किस राज्य की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है?

◉ नागालैंड
◉ मिजोरम
◉ अरुणाचल प्रदेश
◉ असम
Answer
अरुणाचल प्रदेश

66. वर्ष 2014 का नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया हैं?

◉ कैलाश सत्यार्थी को
◉ बराक ओबामा को
◉ कैलाश सत्यार्थी तथा तवाकुल करमान को
◉ कैलाश सत्यार्थी तथा मलाला यूसुफजई को
Answer
कैलाश सत्यार्थी तथा मलाला यूसुफजई को

67. क्रिकेट के अलावा किस अन्य खेलें में स्ट्राइकर होता है?

◉ लूडो
◉ खो खो
◉ कैरम
◉ शतरंज
Answer
कैरम

68. इस्लामिक स्टेट किस देश के विरुद्ध युद्ध नहीं कर रहा है?

◉ यूक्रेन
◉ लेबनान
◉ इराक
◉ सीरिया
Answer
यूक्रेन

69. लगातार चार धनात्मक पूर्णांकों का योग 82 है तब इनमें से सबसे छोटी संख्या क्या है?

◉ 20
◉ 19
◉ 22
◉ 21
Answer
19

70. जिराफ किस देश का मूल प्राणी है?

◉ ऑस्ट्रेलिया
◉ एशिया
◉ अमेरिका
◉ अफ्रीका
Answer
अफ्रीका

इस पोस्ट में आपको Rpf Solved Question Papers In Hindi Rpf Exam Model Question Paper Pdf Rpf Exam Paper In Hindi Rpf Previous Year Question Paper Pdf Download Rpf Exam Model Question Paper Pdf, Rpf Question Paper In Hindi Pdf से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1 thought on “आरपीएफ कांस्टेबल मॉडल प्रश्न पत्र इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top