अक्षरों का महत्व पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

अक्षरों का महत्व पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

Akhsharon Ka Mahatv Multiple Choice Questions – जो विद्यार्थियों कक्षा 6 की परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.उन सभी विद्यार्थियों को यहाँ कक्षा 6 वीं के अक्षरों का महत्व से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .ये प्रश्न कक्षा 6वीं परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है ,अगर आप परीक्षा में पूछे जानें वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं , तो नीचे आपको इस पोस्ट में aksharo ka mahatva class 6 question answer, Akhsharon Ka Mahatv Objective Question दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे.छात्र दिए गए प्रश्नों की सहायता से अपनी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते हैं.

NCERT Solutions For Class 6 Hindi Chapter 5 – अक्षरों का महत्त्व

अक्षरों का महत्व पाठ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न 1. ‘अक्षरों का महत्त्व’ निबंध के लेखक कौन हैं?

(A) गुणाकर मुले
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) विष्णु प्रभाकर
(D) कृष्णा सोबती
उत्तर. – गुणाकर मुले

प्रश्न 2. पुस्तक किनसे बनती है?

(A) शब्दों से
(B) प्रेस से
(C) अक्षरों से
(D) पत्रों से
उत्तर. – अक्षरों से

प्रश्न 3. पुस्तक तथा समाचार-पत्र के मूल में क्या है?

(A) अक्षर
(B) अखबार
(C) कहानी
(D) घटना
उत्तर. – अक्षर

प्रश्न 4. कुछ लोगों के अनुसार अक्षरों का ज्ञान हमें किससे मिला है?

(A) अध्यापकों से
(B) पुस्तकों से
(C) ईश्वर से
(D) गुरु से
उत्तर. – ईश्वर से

प्रश्न 5. अक्षरों की खोज वास्तव में किसने की है?

(A) ईश्वर ने
(B) मनुष्य ने
(C) अध्यापक ने
(D) इनमें से किसी ने नहीं
उत्तर. – मनुष्य ने

प्रश्न 6. हमारी धरती लगभग कितने साल पुरानी है?

(A) दो अरब साल
(B) दो सौ अरब साल
(C) पाँच सौ अरब साल
(D) पाँच अरब साल
उत्तर. – पाँच अरब साल

प्रश्न 7. जानवरों और वनस्पतियों का राज्य धरती पर कितने साल तक रहा?

(A) अरबों साल
(B) करोड़ों साल
(C) हजारों साल
(D) सैकड़ों साल
उत्तर. – करोड़ों साल

प्रश्न 8. मनुष्य ने इस धरती पर कितने साल पहले जन्म लिया?

(A) कोई पाँच लाख साल
(B) कोई एक लाख साल
(C) कोई दो लाख साल
(D) कोई दस लाख साल
उत्तर. – कोई पाँच लाख साल

प्रश्न 9. पहले मनुष्य किसके औजारों का इस्तेमाल करता था?

(A) लोहे के
(B) लकड़ियों के
(C) पत्थरों के
(D) धातुओं के
उत्तर. – पत्थरों के

प्रश्न 10. कौन-से मानव ने चित्रों के जरिए अपने भाव व्यक्त किए? –

(A) आदिमानव
(B) ऐतिहासिक मानव .
(C) प्रागैतिहासिक मानव .. ..
(D) प्राचीन मानव
उत्तर. – प्रागैतिहासिक मानव .. ..

प्रश्न 11. अक्षरों की खोज के सिलसिले को शुरू हुए लगभग कितने साल हुए हैं?

(A) चार हजार
(B) छह हज़ार
(C) सोलह हज़ार
(D) आठ हज़ार
उत्तर. – छह हज़ार

प्रश्न 12. अक्षरों की खोज के साथ किसकी शुरुआत हुई?

(A) आदि युग की
(B) प्राचीन युग की
(C) शुरु के युग की.
(D) नए युग की
उत्तर. – नए युग की

प्रश्न 13. अक्षरों की खोज के बाद मानव को क्या कहा जाने लगा?

(A) ज्ञानी
(B) मूर्ख
(C) सभ्य
(D) पढ़ा-लिखा
उत्तर. – सभ्य

प्रश्न 14. जब से आदमी के लिखे हुए लेख मिलने लग जाते हैं तब से क्या शुरू होता है? –

(A) रचना
(B) पुस्तक
(C) कविता
(D) इतिहास
उत्तर. – इतिहास

प्रश्न 15. ‘प्रागैतिहासिक’ शब्द का सही अर्थ क्या है?

(A) इतिहास के पल का काल
(B) इतिहास के पहले का काल
(C) इतिहास के बाद का काल
(D) इतिहास से अगला काल
उत्तर. – इतिहास के पहले का काल

प्रश्न 16. अक्षरों की खोज के न होने पर हम क्या नहीं जान पाते?

(A) सभ्यता
(B) पढ़ना-लिखना
(C) इतिहास
(D) संस्कृति
उत्तर. – इतिहास

प्रश्न 17. ‘अक्षरों का महत्त्व’ पाठ के आधार पर मनुष्य की सबसे बड़ी खोज क्या है?

(A) अक्षरों की
(B) ध्वनियों की
(C) धातुओं की
(D) हथियारों की
उत्तर. – अक्षरों की

प्रश्न 18. अक्षरों की खोज के बाद तेजी से किसका विकास हुआ?

(A) देश का
(B) कौम का
(C) धर्म का
(D) मानव का
उत्तर. – मानव का

प्रश्न 19. अक्षरों से क्या बनी हैं?

(A) कौमें
(B) इतिहास
(C) लिपियाँ
(D) देशों के समूह
उत्तर. – लिपियाँ

प्रश्न 20. ‘लिपियाँ’ शब्द का क्या अर्थ है?

(A) वर्णों
(B) अक्षरों
(C) भाषाओं
(D) ध्वनियाँ
उत्तर. – ध्वनियाँ

इस पोस्ट में आपको NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 5 अक्षरों का महत्व with Answers अक्षरों का महत्व पाठ के प्रश्न उत्तर अक्षरों का महत्व पाठ mcq PDF Aksharo Ka Mahatv Practice Questions अक्षरों का महत्व प्रश्न उत्तर अक्षरों का महत्व Chapter 5 Solution with MCQ Question Class 6 Hindi Chapter 5 Aksharo Ka Mahatva से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top